informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम ACCA Course Details In Hindi को विस्तार से जानेंगे।
- ये भी जानें:
ACCA Course Details In Hindi:
ACCA Course Details In Hindi: एसीसीए कोर्स की जानकारी हिंदी में
एसीसीए यानी एसोसिएशन ऑफ चार्टेड सर्टिफाइड अकाउंटेंट होता है जो एक ग्लोबल रिकॉग्नाइज्ड कोर्स है, इसका एक्जाम साल में दो बार होता है।
Level Of ACCA: एसीसीए के लेवल
-
एसीसीए को तीन लेवल में बांटा गया है:
-
नॉलेज लेवल
-
स्किल लेवल
-
प्रोफेशनल लेवल
ACCA Course Duration: एसीसीए कोर्स की अवधि
आपको एसीसीए के तीनों लेवल को पास करने में लगभग 2 साल का समय लग जाता है क्योंकि इसका इसका एक्जाम साल में दो एक्जामिनेशन साइकल में होता है और एक साइकल में आप अधिकतम चार पेपर (13 में से) ही दे सकते हो।
ACCA Course Age Limit: एसीसीए कोर्स के लिए आयु सीमा
एसीसीए कोर्स के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं की है, आप किसी भी उम्र में आप इसका कोर्स कर सकते हो।
ACCA Course Qualification: एसीसीए कोर्स के लिए योग्यता
-
जिन कैंडीडेट्स ने 10वीं कक्षा पूरी कर ली है वे कैंडीडेट्स एसीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण छात्र सीधे फाउंडेशन रूट में एसीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है और कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग से उत्तीर्ण छात्र अगर अकाउंट्स, अंग्रेजी और गणित विषयों में 65% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे एसीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही साथ जिन छात्रों के पास कुल 60% अंक हैं, वे नॉलेज लेवल में एसीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CFA Registration Fees In India: भारत में एसीसीए की फीस
-
एसीसीए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस £30 (तीस पाउंड) है।
-
उसके बाद हर लेवल के लिए अलग अलग रजिस्ट्रेशन फीस रहती है आप इस कोर्स की फीस कंट्री सलेक्ट करके देख सकते हो, क्लिक करें।
ACCA Application Form: एसीसीए कोर्स एप्लिकेशन फॉर्म
-
सबसे पहले आपको एसीसीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
-
उसके बाद आपको एसीसीए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना है और बाद में नॉलेज लेवल के लिए अप्लाई करना है, आप यहां से भी उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हो, अप्लाई करें।
ACCA Course Exam Pattern: एसीसीए कोर्स परीक्षा पैटर्न
-
नॉलेज लेवल:
-
यह एक कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा है।
-
इस लेवल में तीन पेपर होते है।
-
इस एक्जाम में प्रत्येक पेपर से 100 क्वेश्चन पूछे जाते है और सारे क्वेश्चन मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) होते है।
-
इस एक्जाम में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
-
स्किल लेवल:
-
यह भी एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है
-
इस लेवल में छ: पेपर होते हैं।
-
इस परीक्षा में भी अभियर्थी से प्रत्येक पेपर से 100 क्वेश्चन पूछे जाते है और 60% क्वेश्चन एमसीक्यू और 40% क्वेश्चन सब्जेक्टिव बेस्ड होते है।
-
प्रोफेशनल लेवल:
-
यह भी एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है।
-
इस लेवल में कुल चार पेपर होते है।
-
इस परीक्षा में अभियर्थी से प्रत्येक पेपर से 4 क्वेश्चन पूछे जाते है चारों क्वेश्चन सबेक्टिव होते है और एक क्वेश्चन 25 मार्क्स का होता है, इस तरह यह पेपर भी 100 नंबर का होता है।
Exemption In ACCA: एसीसीए में छूट
-
एसीसीए कोर्स के लिए, अलग अलग कोर्स किए हुए अभ्यर्थी के लिए छूट नीचे दी हुई है:
-
जिन छात्रों ने कॉमर्स में स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है उन्हें 5 पेपरों की छूट के लिए पात्र है।
-
जिन छात्रों ने 5 वर्ष से कम प्रासंगिक कार्य अनुभव के साथ अपना सीएमए इंडिया या सीए पूरा कर लिया है, वे 7 पेपर की छूट के लिए पात्र है।
-
जिन छात्रों ने 5 साल के प्रासंगिक कार्य अनुभव के साथ अपना सीएमए इंडिया या सीए पूरा कर लिया है, वे 9 पेपर की छूट के लिए पात्र है।
-
जिन छात्रों ने यूएसए से अपना सीएमए पूरा किया है वे 3 पेपर की छूट के लिए पात्र हैं।
-
जिन छात्रों ने अपना यूएस सीपीए पूरा कर लिया है वे एसीसीए में 8 पेपर की छूट पाने के पात्र हैं।
ACCA Course Syllabus In India: भारत में एसीसीए कोर्स का सिलेब्स
-
एसीसीए कोर्स में तीन लेवल होते है और तीनो लेवल में अलग अलग विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है जो निम्न है:
-
नॉलेज लेवल: इसमें बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट अकाउंटिंग और फाइनेंशियल अकाउंटिंग विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।
-
स्किल लेवल: इसमें कॉरपोरेट एंड बिजनेस लॉ, परफॉर्मेंस मैनेजमेंट, टैक्सेशन, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, ऑडिट एंड एश्योरेंस और फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।
-
प्रोफेशनल लेवल:
-
प्रोफेशनल लेवल (मैंडेटरी): इसमें दो विषय, स्ट्रेटजिक बिज़नेस रिपोर्टिंग और स्ट्रेटजिक बिज़नेस लीडर होते है जो मैंडेटरी है आपको इसका एक्जाम देना ही होता है।
-
प्रोफेशनल लेवल (ऑप्शनल): इसमें चार विषय एडवांस फाइनेंशियल मैनेजमेंट, एडवांस परफॉर्मेंस मैनेजमेंट, एडवांस टैक्सेशन और एडवांस ऑडिट एंड एश्योरेंस से क्वेश्चन पूछे जाते है जिसमें आपको दो विषय ही आपको सलेक्ट करने है।
नोट: इस तरह एग्जाम में कुल 13 विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।
ACCA Salary In India: भारत में एसीसीए की सैलरी
भारत में एसीसीए की एवरेज सैलरी 08 से 10 लाख रुपए पर ईयर है और इसकी सैलरी 10 लाख से ऊपर भी हो सकती है जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है।
Conclusion: निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से ACCA Course Details In Hindi को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।
FAQ:
1. एसीसीए की फुल फॉर्म क्या होती है?
एसीसीए की फुल फॉर्म एसोसिएशन ऑफ चार्टेड सर्टिफाइड अकाउंटेंट होता है जो एक ग्लोबल रिकॉग्नाइज्ड कोर्स है।
2. एसीसीए कोर्स कितने साल का होता है?
इसका एक्जाम साल में दो साइकल में होता है और एक साइकल में आप अधिकतम चार पेपर (13 में से) ही दे सकते हो इसलिए एसीसीए कोर्स को करने में लगभग दो साल लग जाते है।
3. एसीसीए की सैलरी कितनी होती है?
भारत में एसीसीए की एवरेज सैलरी 08 से 10 लाख रुपए पर ईयर है और इसकी सैलरी 10 लाख से ऊपर भी हो सकती है जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है।
4. एसीसीए में कितने पेपर होते है?
एसीसीए कोर्स में कुल तीन लेवल होते है और तीनों लेवलो में 13 पेपर होते है।
5. क्या एसीसीए भारत में मान्य है?
एसीसीए भारत में मान्य है इस कोर्स को करने के बाद आप बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियो में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हो।
6. भारत में एसीसीए कोर्स को फीस कितनी होती है?
अगर 2024 की एसीसीए कोर्स की बात करें तो भारत में एसीसीए कोर्स की फीस लगभग 2 लाख है जो समय के साथ साथ बढ़ती रहती है।
7. एसीसीए कोर्स के लिए कौन पात्र है?
जिन कैंडीडेट्स ने 10वीं कक्षा पूरी कर ली है वे कैंडीडेट्स एसीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण छात्र सीधे फाउंडेशन रूट में एसीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है और कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग से उत्तीर्ण छात्र अगर अकाउंट्स, अंग्रेजी और गणित विषयों में 65% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे एसीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही साथ जिन छात्रों के पास कुल 60% अंक हैं, वे नॉलेज लेवल में एसीसीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
8. एसीसीए को कितने देश मान्यता देते है?
एसोसिएशन ऑफ चार्टेड सर्टिफाइड अकाउंटेंट जो यूके बेस्ड प्रोग्राम है जिसको 180 से ऊपर देश मान्यता देते है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?