SSO Id Kaise Banaye

SSO ID, यानी सिंगल साइन-ऑन ID, एक ऐसा प्रमाणीकरण प्रक्रिया है जो उपयोगकर्ताओं को एक ही यूजरनेम और पासवर्ड के साथ विभिन्न एप्लिकेशन्स या वेबसाइट्स में लॉगिन करने की अनुमति देता है। अगर आप राजस्थान से हो तो राजस्थान मे होनी वाली सभी वैकन्सी की जानकारी आप इसी पोर्टेल के माध्यम से ले सकते हो और साथ ही साथ आप अपना फॉर्म फिल, ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड, रिजल्ट चेक आदि विभिन्न प्रकार की जानकारी इसी पोर्टेल के माध्यम से देख सकते हो, यह पोर्टेल सिर्फ राजस्थान से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है और राजस्थान मे किसी भी परीक्षा को देने के लिए एसएसओ आईडी बनाना अनिवार्य है। यदि आप सोच रहे हैं कि SSO Id Kaise Banaye तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको स्टेप टू स्टेप मार्गदर्शन देंगे, जिससे आप आसानी से अपनी SSO ID बना सकेंगे।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

SSO Id Kaise Banaye

  • आपको क्रोम पर एसएसओ आईडी लिखकर सर्च करना है।
  • सबसे पहले टैब एसएसओ आईडी लॉगिन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होता है और वहां पर आपको मेनू बार में एक एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन शो करेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।

SSO Id Kaise Banaye

  • जैसे ही आप उस टैब पर क्लिक करते हो तो एक नये पेज के 3 ऑप्शन के नीचे एसएसओ आईडी लॉग इन के ऑप्शन को दोबारा से क्लिक करना है।

SSO Id Kaise Banaye

 

  • अब आपको सिटीजन/उद्योग या गवर्नटमैन एंप्लॉई का ऑप्शन मिलेगा तो आपको जिस भी फील्ड में हो उसको सिलेक्ट कर लेना है।

SSO Id Kaise Banaye

  • उसके नीचे जन आधार या गूगल का ऑप्शन मिलेगा, आपको दोनों में से किसी एक को सलेक्ट करना है और अगर आप राजस्थान से नहीं हो तो आप गूगल ही सलेक्ट करना है।

SSO Id Kaise Banaye

  • जैसे ही आप गूगल या जन आधार पर क्लिक करते हैं तो जन आधार से करने पर आपको अपना नाम वेरिफाई करने के लिए बोलेगा और नाम पर क्लिक करते ही एक डाइलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको ओटीपी फील करके ओके करना है, ओके करते ही आपको यूजर नेम अपने आप शो करेगा, अगर आप यूजर नेम चेंज करना चाहते हो तो कर सकते हो।
  • जीमेल से भी सेम ही प्रोसेस रहता है।
  • उसके बाद आपको टिक बटन पर क्लिक करना है और नीचे में एसएसओ आईडी के लिए पासवर्ड डालना है इसमें आप कुछ भी अपने हिसाब से डाल सकते हैं और पासवर्ड को भविष्य के लिए अपने डॉक्यूमेंट में लिख लेना है।

SSO Id Kaise Banaye

  • नीचे में मोबाइल या जीमेल दोनों में से कोई एक डालना है लेकिन आप दोनों भी डाल सकते है, मोबाइल या जीमेल डालकर आपको आगे बढ़ना है।
  • सबसे नीचे में जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करते है तो कुछ प्रोसेस के बाद आपकी एसएसओ आईडी बन जाएगी।
  • एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन की यह एक कम्प्लीट प्रोसेस है।

FAQs

1. क्या SSO ID बनाने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?

नहीं, अक्सर SSO ID बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता, जैसे Google या DigiLocker के लिए। लेकिन कुछ एंटरप्राइज-लेवल सेवाओं में पेड प्लान्स हो सकते हैं।

2. क्या SSO ID सुरक्षित है?

हाँ, यदि आप मजबूत पासवर्ड, 2FA, और रिकवरी विकल्पों का उपयोग करते हैं, तो SSO ID पूरी तरह सुरक्षित है।

SOME USEFUL IMPORTANT LINKS
Registration Registration I Log In
Latest Govt Job Click Here
WhatsApp Group  Click Here
Telegram Group Click Here

Leave a Comment