CFA Course Kya Hai

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम CFA Course Kya Hai को विस्तार से जानेंगे।

 

 

  • ये भी जानें:
  1. CA Exam Kya Hota Hai
  2. CMA Course Details In Hindi
  3. CS Course Details In Hindi

 

CFA Course Kya Hai:

 

 

CFA Course Kya Hai: सीएफए कोर्स क्या है

सीएफए अर्थात चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट जो 2.5 से 3 साल का कोर्स है और जिसका काम बड़ी बड़ी कंपनियों में एसेट मैनेजर, रिस्क मैनेजर, इन्वेस्टमेंट बैंकर, क्रैडिट एनालिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट और फंड मैनेजर की पोस्ट को संभालना है, सीएफए का एक्जाम यूएसए सीएफए इंस्टिट्यूट के द्वारा करवाया जाता है।

 

Level Of CFA: सीएफए के लेवल 

  • सीएफए को तीन लेवल में बांटा गया है:

  1. सीएफए लेवल 1

  2. सीएफए लेवल 2

  3. सीएफए लेवल 3

 

CFA Course Duration: सीएफए कोर्स की अवधि

अगर आप सीएफए के तीनों लेवल को फर्स्ट अटेम्प्ट में पास कर लेते हो तो आप सीएफए कोर्स को पास करने में 18 महीने लगेंगे लेकिन अगर आप फर्स्ट अटेम्प्ट में पास नहीं करते हो तो ये कोर्स 2.5 से 3 साल का कोर्स है।

 

CFA Course Age Limit: सीएफए कोर्स के लिए आयु सीमा 

सीएफए कोर्स के लिए सीएफए इंस्टीट्यूट ने कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की है, आप किसी भी उम्र में आप इसका कोर्स कर सकते हो।

 

CFA Course Qualification: सीएफए कोर्स के लिए योग्यता 

  • सीएफए कोर्स के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन नीचे दिया हुआ है आप आसानी से देख सकते हैं:

  1. आप मास्टर्स करते समय सीएफए में प्रवेश ले सकते हैं।

  2. आप ग्रेजुएशन के साथ सीएफए कर सकते हैं, बशर्ते आपको ग्रेजुएशन के 23 महीने के भीतर प्रवेश लेना होगा।

  3. सीएफए पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवार के पास 4000 घंटे का प्रासंगिक कार्य अनुभव होना आवश्यक है।

 

CFA Registration Fees In India: भारत में सीएफए की फीस 

  1. सीएफए कोर्स के लिए एनरोलमेंट फीस 350 अमेरिकी डॉलर है।

  2. उसके बाद हर लेवल के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 940 अमेरिकी डॉलर है।

नोट: अगर आप किसी भी लेवल में फेल हो जाते हो तो रजिस्ट्रेशन फीस दोबारा से आपको पे करनी होगी।

 

CFA Application Form: सीएफए कोर्स एप्लिकेशन फॉर्म

  1. सबसे पहले आपको सीएफए इंस्टीट्यूड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

  2. उसके बाद आपको सीएफए का वन टाइम एनरोलमेंट करना है और बाद में सबसे पहले लेवल वन के लिए रजिस्ट्रेशन करना है।

  3. सीएफए की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें।

नोट: सीएफए कोर्स में एनरोलमेंट करते समय आपको पासपोर्ट की भी जरूरत होगी तो एनरोल करने से पहले अपना पासपोर्ट बनवा ले।

 

CFA Top Colleges: सीएफए की टॉप कॉलेज 

  • कुछ सीएफए की कॉलेज नीचे दी हुई है:

  1. इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग, कोलकाता

  2. श्री चिमन भाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल ट्रेनिंग- अहमदाबाद, गुजरात

  3. नारायण बिजनेस स्कूल, अहमदाबाद

  4. केंद्रीय भारत प्रबंधन अध्ययन संस्थान, जबलपुर

  5. इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग, नई दिल्ली

 

CFA Course Exam Pattern: सीएफए कोर्स परीक्षा पैटर्न 

  • सीएफए लेवल 1:

  1. यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है।

  2. इस परीक्षा में अभियार्थी से 100 क्वेश्चन पूछे जाते है और सारे क्वेश्चन मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन होते है।

  3. इसका एक्जाम साल में चार बार मई, अगस्त, नवंबर और फरवरी में होता है।

  • सीएफए लेवल 2:

  1. यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है।

  2. इस परीक्षा में अभियार्थी से 100 क्वेश्चन पूछे जाते है और सारे क्वेश्चन मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन जो कैस स्टडी बेस्ड होते है।

  3. इसका एक्जाम साल में तीन बार मई, अगस्त और फरवरी में होता है।

नोट: सीएफए एक्जाम में अभ्यर्थी को 4 घंटे 30 मिनिट का समय दिया जाता है।

  • सीएफए लेवल 3:

  1. यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है।

  2. इस परीक्षा में अभियार्थी से 100 क्वेश्चन पूछे जाते है, कुछ क्वेश्चन मल्टिपल चॉइस होते हैं और कुछ सब्जेक्ट राइटिंग टाइप के क्वेश्चन होते है।

  3. इसका एक्जाम साल में दो बार अगस्त और फरवरी में होता है।

नोट: सीएफए तीनो लेवल पास करने के बाद आपको चार साल की ट्रेनिंग होती है उसके बाद आप चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट कहलाओगे।

 

CFA Course Syllabus In India: भारत में सीएफए कोर्स का सिलेब्स 

सीएफए कोर्स के हर लेवल में नीचे दिए हुए 10 विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है लेकिन हर लेवल में वेटेज अलग अलग रहता हैं।

  1. एथिकल एंड प्रोफेशनल स्टैंडर्ड

  2. बिहेवियरएल फाइनेंशियल

  3. प्राइवेट वेल्थ मैनेजमैंट

  4. कैपिटल मार्केट एक्सपेक्टेशन

  5. एसेट एलोकेशन

  6. फिक्स्ड इनकम एंड इक्विटी पोर्टफोलियो मैनेजमैंट

  7. ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट

  8. रिस्क मैनेजमेंट एंड डेरिवेटीज 

  9. एक्जीक्यूसन ऑफ़ पोर्टफोलियो डिजिशन

  10. इवेल्यूएशन एंड अट्रिब्यूशन ऑफ़ पोर्टफोलियो परफॉर्मेंस

  11. लेवल वाइस सब्जेक्ट का पर्सेंटेज नीचे दिया हुआ है:

विषय

लेवल 1

लेवल 2

लेवल 3

एथिकल एंड प्रोफेशनल स्टैंडर्ड

15- 20%

10- 15%

10- 15%

बिहेवियरएल फाइनेंशियल

08- 12%

05- 10%

05- 10%

प्राइवेट वेल्थ मैनेजमैंट

08- 12%

05- 10%

05- 10%

कैपिटल मार्केट एक्सपेक्टेशन

13- 17%

10- 15%

05- 15%

एसेट एलोकेशन

08- 12%

05- 15%

05- 15%

फिक्स्ड इनकम एंड इक्विटी पोर्टफोलियो मैनेजमैंट

10- 12%

10- 15%

10- 15%

ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट

10- 12%

10- 20%

05- 15%

रिस्क मैनेजमेंट एंड डेरिवेटीज

05- 08%

05- 15%

05- 15%

एक्जीक्यूसन ऑफ़ पोर्टफोलियो डिजिशन

05- 08%

05- 15%

05- 10%

इवेल्यूएशन एंड अट्रिब्यूशन ऑफ़ पोर्टफोलियो परफॉर्मेंस

05- 08%

05- 10%

05- 10%

 

 

CFA Passing Percentage In India: सीएफए के लिए पासिंग पर्सेंटेज 

  • सीएफए का लेवल वाइस पासिंग पर्सेंटेज नीचे दिया हुआ है:

  1. लेवल 1: 41% है।

  2. लेवल 2: 45% है।

  3. लेवल 3: 52% है।

नोट: सीएफए का पासिंग पर्सेंटेज आप सीएफए की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते है।

 

CFA Salary In India: भारत में सीएफए की सैलरी

सीएफए के लिए वेतन 3.5 लाख से 35 लाख पर ईयर के बीच या इससे ऊपर भी हो सकता है जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है क्योंकि सीएफए के लिए फॉरेन में भी बहुत स्कोप रहते है।

 

Conclusion: निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से CFA Course Kya Hai को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

 

FAQ:

1. सीएफए की फुल फॉर्म क्या होती है?

सीएफए की फुल फॉर्म चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट होती है।

2. सीएफए का क्या काम है?

सीएफए का काम बड़ी बड़ी कंपनियों में एसेट मैनेजर, रिस्क मैनेजर, इन्वेस्टमेंट बैंकर, क्रैडिट एनालिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट और फंड मैनेजर की पोस्ट को संभालना है।

3. सीएफए की सैलरी कितनी होती है?

सीएफए के लिए वेतन 3.5 लाख से 35 लाख पर ईयर के बीच या इससे ऊपर भी हो सकता है जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है क्योंकि सीएफए के लिए फॉरेन में भी बहुत स्कोप रहते है।

4. सीएफए कितने साल का कोर्स है?

सीएफए 18 महीने का कोर्स है अगर आप एक बार में सारे लेवल पास कर देते हो, अगर नहीं तो सीएफए को करने में 2.5 से 3 साल लग जाते है।

5. भारत में सीएफए कहां से करें?

  • इन सभी कॉलेज से आप सीएफए कर सकते है:

(a) इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग, कोलकाता

(b) श्री चिमन भाई पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल ट्रेनिंग- अहमदाबाद, गुजरात

(c) नारायण बिजनेस स्कूल, अहमदाबाद

(d) केंद्रीय भारत प्रबंधन अध्ययन संस्थान, जबलपुर

(e) इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फाइनेंशियल प्लानिंग, नई दिल्ली

6. सीएफए लेवल 1 में कितने पेपर होते है?

सीएफए लेवल 1 में एक ही पेपर होता है जिसमे 10 विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।

7. क्या सीएफए के लिए गणित चाहिए?

सीएफए कोर्स में एनरोलमेंट होने के लिए गणित का होना जरूरी नहीं है लेकिन सीएफए के लिए आपकी गणित अच्छी होना बहुत जरूरी हैं।

8. सीएफए की पढ़ाई में कितना खर्च आता है?

अगर आप एक बार में सारे लेवल को पास कर लेते हो तो सीएफए की पढ़ाई में लगभग 3 से 4 लाख रुपए का खर्चा आता है क्योंकि एक लेवल की रजिस्ट्रेशन फीस 940$ हैं और फर्स्ट टाइम एनरोलमेंट फीस 350$ है।

9. सीएफए के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

सीएफए का एक्जाम आप मास्टर्स करते समय दे सकते है या आप ग्रेजुएशन के साथ सीएफए कर सकते हैं, बशर्ते आपको ग्रेजुएशन के 23 महीने के भीतर प्रवेश लेना होगा या किसी फाइनेंस की कंपनी में 4000 घंटे का प्रासंगिक कार्य अनुभव के बाद भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

6 thoughts on “CFA Course Kya Hai”

Leave a Comment