CUET Exam Full Details In Hindi : सीयूईटी 2025 की संपूर्ण जानकारी

आज के इस आर्टिकल में हम CUET Exam Full Details In Hindi की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे।

  • और भी पढ़ें:
  1. CA Exam Kya Hota Hai
  2. MBA kya Hai- 4 Benifits Of MBA

 

 

CUET Exam Full Details In Hindi:

 

 

 

CUET Kya Hai In Hindi

सीयूईटी अर्थात् केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस परीक्षा है जिस परीक्षा को देने के बाद, इसके अंदर आने वाले 54 कॉलेजो (जैसे डीयू, बीएचयू, जेएनयू और एएमयू आदि) में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं और यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है, यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में ही होता है।

 

CUET Application Fees 

सीयूईटी परीक्षा की फीस जनरल कैटेगरी के लिए 1000 रूपए है और प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 400 रुपए है, ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 900 रूपए है और प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 375 रुपए है, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर कैटेगरी के लिए 800 रूपए है और प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 350 रुपए है और अगर आप भारत के बाहर परीक्षा केंद्र रखते हो तो आपको 4500 रूपए का भुगतान करना होगा और प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 1800 रूपए है।

कैटेगरी 

तीन विषय तक (रुपए)

अतिरिक्त विषय के लिए ( रूपए)

जनरल

1000

400

ओबीसी और ईडब्ल्यूएस 

900

375

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर

800

350

भारत के बाहर सेंटर

4500

1800

 

CUET Age Limit 2025

सीयूईटी की परीक्षा आप किसी भी उम्र में दे सकते हो।

नोट: छात्रों को उस विश्वविद्यालय के आयु मानदंड (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा जिसमें वे प्रवेश ले रहे हैं।

 

CUET Qualification In Hindi

  1. उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के लिए अपनी 12वीं परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 45% स्कोर होना चाहिए।

  2. उम्मीदवार भारतीय राष्ट्रीयता का होना चाहिए।

  3. उम्मीदवारों को तीन भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में आवेदन करना होगा, जिनमें सीयूईटी के तहत चुने गए कार्यक्रमों के तीन विकल्प हैं।

  4. आवेदक ‘विश्वविद्यालय की योग्यता परीक्षा’ को पास करते हुए सीयूईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं हालांकि, उन्हें काउंसलिंग के समय पासिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

 

CUET Exam Date 2025

सीयूईटी का एप्लीकेशन फॉर्म फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में रिलीज होगा और अप्रैल 2025 का पहला सप्ताह सीयूईटी आवेदन पत्र जमा करने के लिए अंतिम तिथि होगी व मई के तीसरे सप्ताह में सीयूईटी (यूजी) की परीक्षा और परिणाम जून 2025 का अंतिम सप्ताह में आयेगा, जो टेंटेटिव है।

घटनाएँ

दिनांक (टेंटेटिव) 2025

सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म सुरुआत

फरवरी का अंतिम सप्ताह

सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम दिनांक

अप्रैल का पहला सप्ताह

परीक्षा दिनांक सीयूईटी

मई का तीसरा सप्ताह

रिजल्ट दिनांक सीयूईटी

जून का अंतिम सप्ताह

 

Format CUET

सेक्शन 1 ए: सीयूईटी की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, गुजराती और उर्दू भाषा में कंडक्ट करवाया जाता है, जो कुल 13 भाषाओं में होता है।

सेक्शन बी (ऑप्शनल): अरबी, बोडो, चीनी, डोगरी, फ्रेंच, जर्मन, इटालवी, जापानी, कश्मीरी, कोंकनी, मैथिली, मणिपुरी, नेपाली, फारसी, रूसी, सैंथली, सिंधली, स्पेनिश, तिब्बती और संस्कृत, इस तरह कुल 20 भाषाएं है।

डोमेन विषय: लेखाकर्म, जीवविज्ञान, इंजीनियरीग ग्राफिक्स, पारंपरिक ज्ञान, कृषि, बिजनेस स्टडीज, उद्यमशीलता, एंट्रोपोलॉजी, रसायन विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन, विधिक अध्ययन, कला शिक्षा पेंटिंग और स्कूपर, कंप्यूटर स्फीत, भूगोल, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, सामान्य परीक्षा, अंकशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, इतिहास,मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, गृह विज्ञान, कला प्रदर्शन, शिक्षण योग्यता, व्यायाम शिक्षा और पर्यटन, इस तरह डोमेन विषय में कुल 27 विषय होते हैं।

जनरल टेस्ट: जो सेक्शन 3 में आता है।

नोट: इस तरह सीयूईटी की परीक्षा स्लॉट के हिसाब से एक ही दिन में हो जाती है और आपकी तीनों पेपर एक ही स्लॉट में भी हो सकते है या अलग अलग स्लॉट में भी हो सकते है लेकिन सेंटर एक ही रहता है।

 

CUET Exam Pattern In Hindi

  1. सीयूईटी की परीक्षा हाइब्रिड मोड (पेन और पेपर/ सीबीटी) में होती है।

  2. इस परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चन होते है और प्रत्येक सही प्रश्न पर 5 नंबर व गलत प्रश्न पर 1 नंबर प्राप्त होता हैं।

  3. सीयूईटी की परीक्षा में सेक्शन 1 (सेक्शन ए, सेक्शन बी) डोमेन विषय और जनरल विषय शामिल होते है।

  4. सेक्शन ए में 13 भाषाएं (कोई एक चुनें) में प्रत्येक भाषा में 50 प्रश्न होते है जिनमें से आपको 40 करना अनिवार्य है, परीक्षा में 45 मिनिट का समय दिया जाता है साथ ही साथ सेक्शन ब ऑप्शनल है।

  5. सेक्शन 2 डोमेन विषय का होता है और इसमें कुल 27 डोमेन विषय शामिल है, इस परीक्षा में कुल 50 प्रश्न होते है जिनमें से आपको 40 प्रश्न करना अनिवार्य है, परीक्षा में 45 मिनिट (21 विषय के लिए) का समय दिया जाता है और 60 मिनिट (06 विषय के लिए) का समय दिया जाता है।

  6. सेक्शन 3 जनरल टेस्ट होता है इस परीक्षा में कुल 60 प्रश्न होते है जिनमें से आपको 50 प्रश्न करना अनिवार्य है और परीक्षा में 60 मिनिट का समय दिया जाता है।

  7. इस तरह सीयूईटी की परीक्षा में कुल 5 पेपर होते है एक लैंग्वेज का, 3 डोमेन सब्जेक्ट का और एक जनरल टेस्ट पेपर का होता है।

  8. अभियर्थी के द्वारा सीयूईटी की परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा 6 सब्जेक्ट ही चुनें जाएंगे।

सेक्शन 

विषय 

कुल प्रश्न

अवधि 

सेक्शन ए 

13 – भाषाएं

40/50

प्रत्येक भाषा के लिए 45 मिनिट

सेक्शन बी 

20 – भाषाएं

40/50

ऑप्शनल

सेक्शन 2 

27- डोमेन विषय

40/50

21 भाषा के लिए 45 मिनिट और 6 भाषा के लिए 60 मिनिट

सेक्शन 3

जनरल टेस्ट

50/60

60 मिनिट

 

CUET Best Books For Preparation

सीयूईटी की परीक्षा के लिए एनसीईआरटी की बुक्स सबसे बेस्ट है क्योंकि जो भी इस परीक्षा में पूछा जाता है वो एनसीईआरटी की बुक्स से ही आता है।

 

How Many Students Appear In CUET

सीयूईटी 2022 में लगभग 9.6 लाख, 2023 में 19.2 लाख और 2024 में 13.48 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

2022

लगभग 13.48 लाख

2023

लगभग 19.2 लाख

2024

लगभग 9.6 लाख

 

How Many Seat In CUET

सीयूईटी परीक्षा के अंदर सभी कॉलेजों में (डीयू, बीएचयू, जेएनयू और एएमयू आदि) 3 लाख से ऊपर सीट उपलब्ध है।

 

CUET Syllabus 2025

सीयूईटी की परीक्षा में अलग अलग लैंग्वेज का अलग अलग सिलेब्स रहता है सामान्यत: स्टूडेंट्स के द्वारा लैंग्वेज के पेपर में एक अंग्रेजी भाषा को चुना जाता है इसीलिए अंग्रेजी भाषा का सिलेब्स नीचे दिया हुआ है और साथ ही साथ डोमेन विषय में 3 विषय (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित) स्टूडेंट्स के द्वारा चुना जाता है, जिसके लिए एनसीईआरटी की बुक्स बेस्ट है और जनरल टेस्ट का सिलेब्स आप नीचे देख सकते है।

अंग्रेजी विषय: मौखिक क्षमता, पुनर्व्यवस्था, सही शब्द समानार्थी और विलोम, त्रुटियों, उपमाओं, त्रुटि स्पॉटिंग, भ्रामक शब्द, पैराजम्बल का चयन करना।

डोमेन विषय: डोमेन विषय के लिए 12वीं की एनसीईआरटी की बुक।

जनरल विषय सिलेब्स: जनरल टेस्ट के अंदर 3 टॉपिक्स क्वांटेटिव एप्टिट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग और जीके/जीएसटी से क्वेश्चन पूछे जाते हैं जैसे: सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, मात्रात्मक तर्क (बुनियादी गणितीय अवधारणाओं का सरल अंकगणितीय/बीजगणित/ज्यामिति/मेन्सुरेशन/सांख्यिकी) तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क।

  • क्वांटेटिव मैथ: अनुपात और समानुपात, उम्र की समस्याएं, समय और काम, पाइप और कुंड, साझेदारी, प्रतिशत, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, मिश्रण और आरोप, सापेक्ष गति, गति और दूरी, नाव और धारा सक्रिय, दौड़, औसत,संख्या प्रणाली, मेन्सुरेशन, ऊंचाई और दूरी, औसत, ज्यामिति, डेटा व्याख्या, सांख्यिकी, एचसीएफ-एलसीएम, संभाव्यता, समन्वय, ज्यामिति।

  • लॉजिकल रीजनिंग: पत्र और प्रतीक श्रृंखला, मौखिक तर्क, गैर-मौखिक श्रृंखला, उपमाएँ, कोडिंग और डिकोडिंग, निर्णय और तर्क, कथन और निष्कर्ष, कथन तर्क, विश्लेषणात्मक तर्क, रक्त संबंध, दिशा परीक्षण, दर्पण और पानी की छवि, वर्गीकरण, रैंकिंग और परीक्षण, व्यवस्था, अनुक्रमण, कारण और प्रभाव, घड़ी, कैलेंडर, सामान्य मानसिक क्षमता।

  • जीके/जीएस: राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य, शास्त्रीय नृत्य, शहर और उपनाम, भारत में क्रांति, आविष्कार, शहर और नदियों, नदी और सहायक नदियों, पुस्तकों और लेखकों, भारत में प्रथम, भारत में आंदोलनों, भारत में, विकृति, बीमारियाँ, भारत में आंदोलनों, पूंजी, मुद्रा, राज्य, पूंजी और भाषा, रैंक और सूचकांक, भारत का संविधान, सीईओ और कंपनी, बैंक और मुख्यालय, मुख्यमंत्री और गवर्नर, कैबिनेट मंत्री, बजट और आर्थिक सर्वेक्षण, इकाई और माप।

 

Top 5 Language  Of CUET

सामान्यत: अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, बंगाली और उर्दू इन्हीं पांच भाषाओं में अभ्यर्थी के द्वारा पेपर दिया जाता है और नीचे सारणी में 2022-24 तक कितने अभियर्थियो ने इस इस परीक्षा में भाग लिया।

विषय 

2022

2023

2024

अंग्रेजी

5,95,403

9,72,846

10,07,336

हिंदी

2,14,908

2,61,966

2,07,839

संस्कृत

9,099

6,370

8,901

बंगाली

6,750

4,784

9,065

उर्दू

3,522

12,800

6,726

 

 

How To Download CUET Admit Card

सबसे पहले आपको सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ऑफिशियल वेबसाइट पर नीचे दिया हुआ विंडो खुलता है।

CUET Exam Full Details In Hindi

  1. आपको क्लिक हेयर टू डाउनलोड एडमिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, वहां पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा क्लिक करके डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करना है।

  2. एक पीडीएफ डाउनलोड करके एडमिट कार्ड हार्ड कॉपी में प्रिंट करवा लेना है।

 

Conclusion

यहां पर हमनें आपको CUET Exam Full Details In Hindi के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इससे सम्बंधित या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, साथ ही साथ इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी यदि आप हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से असंतुष्ट है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए।

 

FAQ

सीयूईटी क्या है?

सीयूईटी अर्थात् केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड एंट्रेंस परीक्षा है जिस परीक्षा को देने के बाद, इसके अंदर आने वाले 54 कॉलेजो (जैसे डीयू, बीएचयू, जेएनयू और एएमयू आदि) में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं और यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है, यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में ही होता है।

सीयूईटी परीक्षा में कितनी सीट होती है?

सीयूईटी परीक्षा के अंदर सभी कॉलेजों में (डीयू, बीएचयू, जेएनयू और एएमयू आदि) 3 लाख से ऊपर सीट उपलब्ध है।

Cuet परीक्षा का क्या फायदा है?

इस परीक्षा को देने के बाद आप बड़ी बड़ी विश्वविद्यालय (जैसे डीयू, बीएचयू, जेएनयू और एएमयू आदि) में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।

Cuet के कितने पेपर होते हैं?

सीयूईटी की परीक्षा में चार खंड सेक्शन ए (13 भाषाएं), सेक्शन बी ऑप्शनल (20 भाषाएं), डोमेन विषय और जनरल टेस्ट होता है।

CUET परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

सीयूईटी परीक्षा में 12वीं लेवल पर क्वेश्चन पूछे जाते है इसीलिए अगर आप 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की बुक्स अच्छे से पढ़ते हो तो आप आसानी से इस परीक्षा को पास कर लोगे।

cuet परीक्षा mcq आधारित है?

हां, सीयूईटी की परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चन होते है और प्रत्येक सही प्रश्न पर 5 नंबर व गलत प्रश्न पर 1 नंबर प्राप्त होता हैं और सीयूईटी की परीक्षा हाइब्रिड मोड (पेन और पेपर व सीबीटी) में होती है।

Cuet 2025 का सिलेबस क्या है?

भाषा पेपर (13 में से एक), डोमेन विषय के लिए 12वीं की एनसीईआरटी, जनरल टेस्ट के अंदर 3 टॉपिक्स क्वांटेटिव एप्टिट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग और जीके/जीएसटी से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

5 thoughts on “CUET Exam Full Details In Hindi : सीयूईटी 2025 की संपूर्ण जानकारी”

  1. This is the proper blog for anyone who wants to search out out about this topic. You notice a lot its virtually arduous to argue with you (not that I actually would need…HaHa). You undoubtedly put a brand new spin on a subject thats been written about for years. Great stuff, just great!

    Reply
  2. I’m really loving the theme/design of your weblog. Do you ever run into any internet browser compatibility problems? A few of my blog audience have complained about my blog not working correctly in Explorer but looks great in Safari. Do you have any suggestions to help fix this problem?

    Reply

Leave a Comment