informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम RRB JE Kya Hai In Hindi को विस्तार से जानेंगे।
- ये भी जानें:
RRB JE Kya Hai In Hindi:
RRB JE Kya Hai In Hindi: आरआरबी जेई क्या है हिंदी में
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीनियरिंग (ग्रुप ‘C’) के पदो पर भर्ती होने के लिए संपूर्ण भारत में आयोजित होने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है तथा इसका एक्जाम हर साल आरआरबी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है।
RRB JE Pay Scale: आरआरबी जेई पे स्केल
आरआरबी जेई का सुरूआती बेसिक पे 35400 रु रहता है और बेसिक पे के साथ बहुत सारे अलाउंस भी जुड़ते है इस तरह जेई की कुल 60 से 70 हजार सुरूआती सैलरी रहती है।
RRB JE Age Limit: आरआरबी जेई आयु सीमा
इस पोस्ट के लिए कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 36 साल है।
RRB JE Qualification: आरआरबी जेई योग्यता
एक आवेदक के पास सिविल इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल/ प्रोडक्शन/ ऑटोमोबाइल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन जेई और कंट्रोल इंजीनियरिंग/ कंट्रोल/ टूल्स और मशीनिंग/टूल्स और डाई मेकिंग/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ सिविल इंजीनियरिंग से बीएससी में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
RRB JE Application Fees: आरआरबी जेई आवेदन शुल्क
-
इस पोस्ट के लिए परीक्षा में आवेदन करने के लिए जनरल/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए 500 रुपए का आवेदन शुल्क होगा।
-
एससी/ एसटी/ पीएच कैटिगरी और महिला उम्मीदवार के आवेदन शुल्क 250 रुपए है।
-
नोट:
-
टियर 1 परीक्षा देने के बाद रेलवे के द्वारा रिफंड राशि:
-
जनरल/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए 400 रुपए है।
-
एससी/ एसटी/ पीएच कैटिगरी और महिला उम्मीदवार के लिए 250 रुपए है।
RRB JE Selection Process: आरआरबी जेई चयन प्रक्रिया
-
आरआरबी जेई का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया हुआ है आप देख सकते है:
-
टियर-1 परीक्षा
-
टियर-2 परीक्षा
-
दस्तावेज़ जांच
-
मेडिकल जांच
-
ज्वाइनिंग
RRB JE Exam Pattern: आरआरबी जेई परीक्षा पैटर्न
-
टियर 1:
-
क्वेश्चन पेपर केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय होता है।
-
परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंट एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस विषय से क्रमश: 30, 25, 15 और 30 क्वेश्चन पूछे जाते है, इस तरह परीक्षा में कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
-
परीक्षा में अभ्यर्थी को 90 मिनिट का समय दिया जाता है।
-
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होती है, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे क्वेश्चन का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।
-
टियर 2:
-
जनरल अवेयरनेस, फिजिक्स एंड कैमिस्ट्री विषय से क्रमश: 15 और 15 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
-
कंप्यूटर, एनवायरनमेंट एंड पॉल्यूशन विषय से क्रमश: 10 और 10 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
-
टेक्निकल एबिलिटी (यानी जिस विषय से आपने इंजीनियरिंग की हो) से कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते है, इस तरह परीक्षा में कुल 150 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
-
परीक्षा में अभ्यर्थी को 120 मिनिट का समय दिया जाता है।
-
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होती है, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे क्वेश्चन का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।
RRB JE Exam Date 2024: आरआरबी जेई परीक्षा दिनांक
आरआरबी जेई 2024 की टियर 1 परीक्षा दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 तक होने की पूर्ण संभावना है जो टेंटेटिव है और जानें
Conclusion: निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपने RRB JE Kya Hai In Hindi को विस्तार से जाना होगा और यदि इससे सम्बंधित या एजुकेशन के बारे में अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।
Admiring the hard work you put into your blog and in depth information you present. It’s great to come across a blog every once in a while that isn’t the same out of date rehashed information. Great read! I’ve bookmarked your site and I’m adding your RSS feeds to my Google account.
Some truly nice stuff on this website , I love it.