CMA Course Details In Hindi

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम CMA Course Details In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

 

 

  • ये भी जानें:
  1. CA Exam Kya Hota Hai
  2. BHM Kya Hai
  3. CAT Exam Kya Hota Hai
  4. MBA kya Hai
  5. BCA kya h
  6. Neet Me Kitne Chans Milte Hai
  7. BTech Kya Hai In Hindi

 

 

CMA Course Details In Hindi:

 

 

CMA Course Details In Hindi: सीएमए कोर्स की जानकारी हिंदी में 

  1. सीएमए अर्थात सर्टिफाइड मेनेजमेंट अकाउंटेंट एक 3.5 वर्ष का कोर्स है, जिसका काम बड़ी बड़ी कंपनियों में फाइनेंस मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, कॉस्ट अकाउंटेंट, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद पर रहकर विशेषज्ञ सलाह, निर्णय लेना, योजना बनाना होता है।

  2. इसका एक्जाम साल में दो बार आईसीएमएआई के द्वारा जून और दिसम्बर में आयोजित करवाया जाता है।

 

CMA Leval: सीएमए का लेवल

  • सीएमए को तीन लेवल में बांटा गया है:

  1. सीएमए फाउंडेशन

  2. सीएमए इंटरमिडिएट

  3. सीएमए फाइनल

 

CMA Registration Fees: सीएमए की रजिस्ट्रेशन फीस

  1. सीएमए फाउंडेशन की रजिस्ट्रेशन फीस 6 हजार रुपए है।

  2. सीएमए इंटरमिडिएट की रजिस्ट्रेशन फीस 23 हजार 100 रूपए है।

  3. सीएमए फाइनल की रजिस्ट्रेशन फीस 25 हजार रूपए है।

 

CMA Qualification: सीएमए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

  • सीएमए फाउंडेशन के लिए क्वालिफिकेशन:

  1. कक्षा 10वीं परीक्षा पास अभ्यर्थी सीएमए फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए एलिजिबल हो जाएगा और कक्षा 12वीं परीक्षा पास स्टूडेंट्स सीएमए फाउंडेशन करने के लिए योग्य हो जाएगा।

  • सीएमए इंटरमीडिएट के लिए क्वालीफिकेशन:

  1. फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट-सीएमए में पंजीकरण के लिए पात्र हो जाएगा।

  2. कला और संगीत के अलावा किसी भी विषय में स्नातक में डिग्री/ कैट लेवल-1 पास /सीए इंटरमीडिएट पास स्टूडेंट्स सीएमए इंटरमीडिएट के लिए योग्य माना जायेगा।

 

CMA Application Form: सीएमए एप्लीकेशन फॉर्म

  1. सबसे पहले आपको आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

  2. उसके बाद आपको सीएमए फाउंडेशन/ सीएमए इंटरमिडिएट/ सीएमए फाइनल में से जिस भी लेवल का रजिस्ट्रेशन करना है उस एप्लीकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट में अच्छे से सबमिट करना है।

  3. आईसीएमएआई की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें।

 

CMA Top Colleges: सीएमए की टॉप कॉलेज 

  • सीएमए की टॉप कॉलेजों की सूची नीचे दी हुई है:

  1. माधी अकादमी, चेन्नई

  2. इंडियन स्कूल ऑफ कॉमर्स, कोच्चि

  3. एनजीएस प्रोफेशनल अकादमी

  4. एलईडीएए इंटरनेशनल कोयंबटूर

  5. सुरा अकादमी, बेंगलुरु

  6. अन्नपूर्णा मेमोरियल मॉडर्न डिग्री कॉलेज, विजयवाड़ा

  7. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड इकोनॉमिकल स्टडीज, देहरादून

  8. गांधी शांतिनिकेतन महाविद्यालय, इलाहाबाद

  9. कानपुर विश्वविद्यालय

  10. डेल्टा इन्फोटेक, दिल्ली

  11. भारद्वाज संस्थान

  12. आईसीएएमएस अकादमी

 

CMA Exam Pattern: सीएमए एक्जाम पैटर्न 

  • सीएमए फाउंडेशन का एक्जाम पैटर्न:

  1. बिजनेस लॉ और बिजनेस कम्युनिकेशन के बुनियादी सिद्धांत (एफबीएलसी), वित्तीय और लागत लेखांकन के बुनियादी सिद्धांत (एफएफसीए), बिजनेस गणित और सांख्यिकी के बुनियादी सिद्धांत (एफबीएमएस) और बिजनेस इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट के बुनियादी सिद्धांत (एफबीईएम) विषय से क्वेश्चन परीक्षा में पूछे जाते है।

  2. प्रत्येक विषय से 100 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते है।

  3. इस तरह चार विषय से कुल 400 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते है और सारे पेपर एक ही दिन में होते है।

  4. चार पेपर में से पहले दो पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है और दो पेपर सब्जेक्टिव होते है।

  5. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

  6. प्रत्येक पेपर में 40% और सभी पेपर के लिए 50% कुल मार्क्स लाने अनिवार्य है।

  • सीएमए इंटरमीडिएट का एक्जाम पैटर्न:

  1. इसका एक्जाम दो ग्रुप में होता है।

  2. सीएमए इंटरमीडिएट के पहले ग्रुप में व्यापार कानून और नैतिकता (बीएलई), वित्तीय लेखांकन (ईए), प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान (आईटीएन) और लागत लेखांकन (सीए) इन चार विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  3. सीएमए इंटरमीडिएट के दूसरे ग्रुप में संचालन प्रबंधन और रणनीतिक प्रबंधन (ओएमएसएम), कॉर्पोरेट अकाउंटिंग और ऑडिटिंग (सीएए), वित्तीय प्रबंधन और व्यवसाय डेटा विश्लेषण (एफएमडीए) और प्रबंधन लेखांकन (एमए) विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।

  4. इस तरह आठ विषय से कुल 800 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते है।

  • सीएमए फाइनल का एक्जाम पैटर्न:

  1. इसका एक्जाम भी सीएमए इंटरमिडिएट की तरह दो ग्रुप में होता है।

  2. पहले ग्रुप में कॉर्पोरेट और आर्थिक कानून (सीईएल), रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन (एसएफएम), प्रत्यक्ष टैन कानून व अंतर्राष्ट्रीय कराधान (डीआईटी) और रणनीतिक लागत प्रबंधन (एससीएम) विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  3. दूसरे ग्रुप में लागत एवं प्रबंधन लेखापरीक्षा (सीएमएडी), कॉर्पोरेट वित्तीय रिपोर्टिंग (सीएफआर) और अप्रत्यक्ष कर कानून और अभ्यास (आईटीएलपी) विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  4. इस तरह कुल 800 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते है।

 

CMA Syllabus: सीएमए का सिलेब्स

  • नीचे दिए सब्जेक्ट से सीएमए के एक्जाम में क्वेश्चन पूछे जाते हैं:

  • सीएमए फाउंडेशन (कुल 400 अंक)

  1. पेपर 1: व्यापार कानूनों और व्यापार संचार के बुनियादी सिद्धांत (बीएलसी)

  2. पेपर 2: वित्तीय और लागत लेखांकन के बुनियादी सिद्धांत (एफसीए)

  3. पेपर 3: व्यवसाय गणित और सांख्यिकी के मूल सिद्धांत (एफबीएमएस)

  4. पेपर 4: व्यवसाय अर्थशास्त्र और प्रबंधन के बुनियादी सिद्धांत (एफबीईएम)

  • सीएमए इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम (कुल 800 अंक):

  • समूह- I:

  1. व्यापार कानून और नैतिकता (बीएलई)

  2. वित्तीय लेखांकन (ईए)

  3. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान (आईटीएन)

  4. लागत लेखांकन (सीए)

  • समूह- II:

  1. संचालन प्रबंधन और रणनीतिक प्रबंधन (ओएमएसएम)

  2. कॉर्पोरेट अकाउंटिंग और ऑडिटिंग (सीएए)

  3. वित्तीय प्रबंधन और व्यवसाय डेटा विश्लेषण (एफएमडीए)

  4. प्रबंधन लेखांकन (एमए)

  • सीएमए अंतिम पाठ्यक्रम (कुल 800 अंक):

  • समूह-III:

  1. कॉर्पोरेट और आर्थिक कानून (सीईएल)

  2. रणनीतिक वित्तीय प्रबंधन (एसएफएम)

  3. प्रत्यक्ष टैन कानून और अंतर्राष्ट्रीय कराधान (डीआईटी)

  4. रणनीतिक लागत प्रबंधन (एससीएम)

  • समूह-IV:

  1. लागत एवं प्रबंधन लेखापरीक्षा (सीएमएडी)

  2. कॉर्पोरेट वित्तीय रिपोर्टिंग (सीएफआर)

  3. अप्रत्यक्ष कर कानून और अभ्यास (आईटीएलपी)

 

CMA Salary In India: सीएमए की सैलरी

सीएमए के लिए एवरेज वेतन 5 लाख पर ईयर होता है और ये वेतन इससे ऊपर कितना भी हो सकता है जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है।

 

Conclusion: निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से CMA Course Details In Hindi को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

FAQ:

1.CMA कितने साल का कोर्स है?

अगर आप सभी एक्जाम टाइम टू टाइम पास करते हो तो आपको सीएमए कोर्स को करने में एप्रॉक्स 3.5 साल लगते है।

2.सीएमए में कितने एक्जाम होते है?

सीएमए का एक्जाम तीन लेवल में होता है, पहला लेवल सीएमए फाउंडेशन का होता है जिसमे चार पेपर होते है, दूसरे लेवल सीएमए इंटरमिडिएट का होता है उसमे आठ पेपर होते है, उसी तरह तीसरा लेवल सीएमए फाइनल का होता है उसमे भी सीएमए इंटरमिडिएट की तरह आठ पेपर होते है।

3.क्या 12वीं के बाद सीएमए कर सकते है?

हां, कक्षा 12वीं परीक्षा पास स्टूडेंट्स सीएमए करने के लिए योग्य हो जाएगा।

4.ग्रेजुएशन के बाद सीएमए कैसे करें?

हां, आप ग्रेजुएशन के बाद भी सीएमए कर सकते है और सीएमए के दूसरे लेवल सीएमए इंटरमिडिएट में सीधा रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

5.सीएमए प्रवेश शुल्क क्या है?

सीएमए फाउंडेशन की रजिस्ट्रेशन फीस 6 हजार रुपए है, सीएमए इंटरमिडिएट की रजिस्ट्रेशन फीस 23 हजार 100 रूपए है और सीएमए फाइनल की रजिस्ट्रेशन फीस 25 हजार रूपए है।

6.क्या सीएमए में नेगेटिव मार्किंग है?

सीएमए के एक्जाम में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

7.सीएमए इंटर में कितने सब्जेक्ट होते है?

सीएमए इंटर में आठ सब्जेक्ट क्रमश: व्यापार कानून व नैतिकता (बीएलई), वित्तीय लेखांकन (ईए), प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान (आईटीएन), लागत लेखांकन (सीए), संचालन प्रबंधन और रणनीतिक प्रबंधन (ओएमएसएम), कॉर्पोरेट अकाउंटिंग और ऑडिटिंग (सीएए), वित्तीय प्रबंधन और व्यवसाय डेटा विश्लेषण (एफएमडीए) और प्रबंधन लेखांकन (एमए) होते है।

 

 

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

23 thoughts on “CMA Course Details In Hindi”

  1. Доставка грузов из Китая https://cargotlk.ru под ключ. Организуем перевозки любых объемов: от документов до крупногабаритных грузов. Авиа, морская и автодоставка. Полное сопровождение, таможенное оформление, страхование.

    Reply

Leave a Comment