लोग परछाई बनकर खुश है मै तो डॉक्टर बनकर अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ और किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस एग्जाम की रूपरेखा को समझना एवं सही दिशा में पढ़ाई करना अत्यधिक आवश्यक होता है।informativeupdates99 ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम Neet Me Kitne Chans Milte Hai को जानने के साथ साथ Neet की Complete Information को विस्तार से जानेंगे।
NEET Kya Hai In Hindi
नीट अर्थात नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट होता है, जो भारत के अंदर गवर्नमेंट कॉलेजों में मेडिकल करने वाले एस्पिरेंट के लिए एडमिशन से पहले की एंट्रेंस प्रॉसेस है, जो वर्ष में एक बार एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के द्वारा आयोजित करवाया जाता है।
NEET Entrance Exam Age Limit
नीट में जनरल कैटिगरी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटिगरी के लिए आयु सीमा कुछ भी निर्धारित नहीं है, आप किसी भी उम्र में और कितनी बार भी इसका एक्जाम दे सकते हो, इसके साथ भारतीय के साथ ही साथ एनआरआई, पीआईओ और ओसीआई भी नीट के लिए अप्लाई कर सकते है।
NEET Exam Education Qualification
अगर आप भी नीट का एग्जाम देना चाहते हो तो 12वीं कक्षा में अनरीजर्व(यू आर) कैटेगरी के लिए 50% अंक, ओबीसी/एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 40% अंक और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 45% अंक अनिवार्य है।
NEET Exam Application Fees
नीट की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क जनरल और एनआरआई कैटेगरी के लिए 1700 रूपये, जनरल (ईडब्ल्यूएस) और ओबीसी के लिए आवदेन शुल्क 1600 रूपये, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपये है।
NTA NEET Exam Date 2024
नीट का एक्जाम ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से मई 2024 के पहले रविवार तक होने की पूर्ण संभावना है।जो टेंटेटिव है, इसका एक्जाम इस डेट के बाद भी हो सकता है और एडमिट कार्ड अप्रैल महीने के तीसरे वीक तक आ जाएंगे और साथ ही साथ इसका रिजल्ट जून महीने के लास्ट वीक तक सेड्यूल के हिसाब से तय है।
Total No Of College Under NEET
-
भारत में कुल नीट के अंदर आने वाली कॉलेज की संख्या निम्न है:
-
695 मेडिकल कॉलेज
-
318 डेंटल कॉलेज
-
20 एआईआईएमएस कॉलेज
-
2 जिप्मर कॉलेज
-
914 आयुष कॉलेज
-
47 बीवीएस और एएच कॉलेज
NEET Exam Medium
-
नीट का एक्जाम 13 समुद्र में होता है जो नीचे दी गई है:
-
अंग्रेज़ी
-
हिंदी
-
असमिया
-
बंगाली
-
गुजराती
-
कन्नडा
-
मलयालम
-
मराठी
-
उड़िया
-
पंजाबी
-
तामिल
-
तेलुगू
-
उर्दू
NEET Exam Apply Online
आप आसानी से उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल कर सकते हैं और साथ ही साथ इसके बारे में जानकारी भी ले सकते हैं।अगर आप नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना चाहते हो तो क्लिक करें Click Here
Document Required For Neet Registration 2024
-
पासवर्ड साइज फोटोग्राफ (10 केबी से 200 केबी) वो भी JPG फॉर्मेट में होनी चाहिए।
-
पोस्ट कार्ड साइज फोटोग्राफ (4″X6″) JPG में 10 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए।
-
सिगनेचर भी JPG फॉर्मेट में होना चाहिए और सिग्नेचर की साइज 4 केबी से 30 केबी के बीच में होनी चाहिए।
-
लेफ्ट और राइट हाथ की फिंगर और थम इंप्रेशन (जेपीजी फॉर्मेट में) की साइज 10 केबी से 200 केबी के बीच में होनी चाहिए।
-
कक्षा 10वीं का सार्टिफिकेट पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए जिसकी साइज 50 केबी से 300 के बीच होनी चाहिए।
-
एक आईडी प्रूफ जैसे क्लास 12 एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक फोटोग्राफ के साथ, सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट, अन्य फोटो पहचान पत्र होनी चाहिए।
-
श्रेणी प्रमाणपत्र वो भी पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए, जिसकी साइज 50 केबी से 300 केबी के बीच में होनी चाहिए।
-
पीडीएफ फॉर्मेट में पीडब्ल्यूबीडी प्रमाणपत्र होना चाहिए जिसकी साइज 50 केबी से 300 केबी में होनी चाहिए।
-
नागरिकता प्रमाणपत्र पीडीएफ फॉर्मेट में होनी चाहिए जिसकी साइज 50 केबी से 300 केबी के बीच होनी चाहिए।
-
उम्मीदवार के वर्तमान और स्थायी पते का पता प्रमाण (आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आदि) पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए जिसकी साइज 50 केबी से 30 केबी के बीच में होनी चाहिए।
NEET Exam Pattern In Hindi
-
नीट का एक्जाम पेन और पेपर बेस है अर्थात् इसका एक्जाम ऑफलाइन मोड में होता है और आंसर्स को ओएमआर शीट पर लिखा जाता है।
-
परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
-
नीट परीक्षा पैटर्न में सवालों को दो खंडों में विभाजित किया गया है जिसमें खंड A व खंड B है।
-
खंड A में 35 सवाल पूछे जाते है वही खंड B में 15 सवाल पूछे जाते हैं जिसमें से केवल 10 सवाल का उत्तर देना है।
-
हर एक विषय से 45 क्वेश्चन पूछे जाते है, इस तरह कुल 180 क्वेश्चन चारो विषय से करने है।
-
परीक्षा में हर सवाल 4 अंक का होता है।
-
इस प्रकार नीट एक्जाम का पेपर कुल 720 अंक का होता है।
-
नीट के पेपर में अभ्यर्थी को 03 घंटे 20 मिनिट का समय दिया जाता है।
-
इन विषयो से अब्जेक्टिव प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते है।
-
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे क्वेश्चन का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें क्योंकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक (-1) की नकारात्मक अंकन होगी।
विषय |
कुल प्रश्न |
कुल अंक |
भौतिक विज्ञान |
45 |
180 |
रसायन विज्ञान |
45 |
180 |
जीव विज्ञान |
45 |
180 |
वनस्पति विज्ञान |
45 |
180 |
NEET Preparation Best books
विशेषज्ञों और टॉपर्स के अनुसार, 11वीं और 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताबें (पुरानी और नई एनसीईआरटी) नीट की तैयारी के लिए लाभदायक होती हैं। मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए विधार्थी और अध्यापक एनसीईआरटी की किताबों को सबसे अच्छा मानते हैं, इन्हीं किताबों से अधिकांश प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इन किताबों को ध्यानपूर्वक पढ़े और एक ओसवाल एनटीए 36 बुक (प्रैक्टिस सेट) जिसकी मदद से आप पिछले वर्ष के क्वेश्चन देख सकते है जिससे आपको पता लग जाए की नीट के एक्जाम में किस तरीके के क्वेश्चन पूछे जाते है।
NEET Exam Best Coaching Centre In India
भारत में नीट परीक्षा के लिए बहुत से कोचिंग संस्थान हैं पेस आईआईटी और मेडिकल कोचिंग सेंटर, करियर पॉइंट इन कोचिंगों की सहायता से आप नीट एग्जाम पास कर सकते हो और ये सब कोचिंग सेंटर आपको एक बेस्ट गाईडेंस ही प्रोवाइड करवाते है।
NEET Ki Taiyari Kaise Kare
नीट की तैयारी आप घर रह कर भी कर सकते हैं, क्योंकि नीट एक्जाम में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं और आप कक्षा 11 और कक्षा 12 के विषयों को अच्छे से पढ़ कर नीट एक्जाम को पास कर सकते हैं और नीट एक्जाम में एनसीईआरटी की बुक से ही सवाल पूछे जाते हैं तो आपको इसको भी अच्छे से घर पर पढ़ना है जिससे आप आसानी से एक्जाम पास कर सको।
- ये भी पढ़ें: CAT EXAM Kya Hota Hai
NEET First Attempt
-
नीट पहले अटेम्प्ट में पास करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए टिप्स फॉलो करें:
-
एक व्यवहारिक समय सारणी बनानी है।
-
नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी है।
-
कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान देना है।
-
हर विषय को सरलता से पढ़ना है।
-
एक अच्छी अध्ययन सामग्री का चयन करना है।
-
एनसीईआरटी की बुक अच्छे से पढ़ना है।
-
नोट्स बनाने है और उनको टाइम टू टाइम पढ़ते रहना है।
-
रिविजन करना है जो नोट्स बनाएं है।
-
टेस्ट सीरीज ज्यादा से ज्यादा देनी है जिससे आपको एक्जाम में किस तरीके के क्वेश्चन पूछे जाते है उसका पता आसानी से लग जाए।
NEET Exam Syllabus In Hindi
-
रसायन विज्ञान पाठ्यक्रम:
-
रसायन विज्ञान में कुछ बुनियादी अवधारणाएँ
-
परमाण्विक संरचना
-
रासायनिक बंधन और आणविक संरचना
-
रासायनिक ऊष्मप्रवैगिकी
-
समाधान
-
संतुलन
-
रेडॉक्स प्रतिक्रियाएं और विद्युत रसायन
-
रासायनिक गतिकी
-
तत्वों का वर्गीकरण और गुणों में आवधिकता
-
पी-ब्लॉक तत्व
-
डी-और एफ-ब्लॉक तत्व
-
समन्वय यौगिक
-
कार्बनिक यौगिकों का शुद्धिकरण और लक्षण वर्णन
-
कार्बनिक रसायन विज्ञान के कुछ बुनियादी सिद्धांत
-
हाइड्रोकार्बन
-
ऑक्सीजन युक्त कार्बनिक यौगिक
-
हैलोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
-
नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक
-
जैविक अणुओं
-
व्यावहारिक रसायन शास्त्र से संबंधित सिद्धांत
-
भौतिक विज्ञान पाठ्यक्रम:
-
भौतिकी और माप
-
गतिकी
-
गति का नियम
-
कार्य, ऊर्जा और शक्ति
-
घूर्णी गति
-
आकर्षण-शक्ति
-
ठोस और तरल पदार्थ के गुण
-
ऊष्मप्रवैगिकी
-
गैसों का गतिज सिद्धांत
-
दोलन और लहरें
-
इलेक्ट्रोस्टाटिक्स
-
चालू बिजली
-
धारा और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव
-
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और परिवर्तनशील धाराएँ
-
विद्युतचुम्बकीय तरंगें
-
पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति
-
परमाणु और परमाणु
-
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों
-
प्रायोगिक कौशल
-
जीवविज्ञान पाठ्यक्रम:
-
जीवित दुनिया
-
जैविक वर्गीकरण
-
प्लांट किंगडम
-
जानवरों का साम्राज्य
-
की आकृति विज्ञान
-
फूलों वाले पौधे
-
फूल वाले पौधों की शारीरिक रचना
-
पशुओं में संरचनात्मक संगठन
-
कोशिका: जीवन जैव अणुओं की इकाई
-
कोशिका चक्र एवं कोशिका प्रभाग
-
पौधों में परिवहन
-
खनिज पोषण
-
प्रकाश संश्लेषण में
-
ऊँचे पौधे
-
पौधों में श्वसन
-
पौधों की वृद्धि और विकास
-
पाचन एवं अवशोषण
-
साँस लेना और गैसों का आदान-प्रदान
-
शारीरिक तरल पदार्थ और परिसंचरण
-
उत्सर्जी उत्पाद और उनका उन्मूलन
-
हरकत और संचलन
-
तंत्रिका नियंत्रण और समन्वय
-
रासायनिक समन्वय और एकीकरण
-
जीवों में प्रजनन
-
फूल वाले पौधों में लैंगिक प्रजनन
-
मानव प्रजनन
-
प्रजनन स्वास्थ्य
-
वंशानुक्रम और विविधता के सिद्धांत
-
जैव प्रौद्योगिकी और उसके अनुप्रयोग
-
जीव और जनसंख्या
-
पारिस्थितिकी तंत्र
-
जैव विविधता संरक्षण
-
पर्यावरणीय मुद्दे
नीट का सिलेब्स एनएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया हुआ है आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है Click Here
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से Neet Me Kitne Chans Milte Hai? के साथ साथ NEET को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।
FAQ
1. नीट में कितने चांस मिलते हैं?
उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि नीट प्रयासों की संख्या और आयु सीमा को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं किया गया है, आप कितनी भी बार इसका एक्जाम दे सकते हो।
2. नीट में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
3. नीट की तैयारी के लिए बेस्ट बुक?
विशेषज्ञों और टॉपर्स के अनुसार, 11वीं और 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताबें (पुरानी और नई एनसीईआरटी) नीट की तैयारी के लिए लाभदायक होती हैं। मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए विधार्थी और अध्यापक एनसीईआरटी की किताबों को सबसे अच्छा मानते हैं, इन्हीं किताबों से अधिकांश प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इन किताबों को ध्यानपूर्वक पढ़े
4. नीट की तैयारी के लिए कितने घंटे पढ़ना पड़ता है?
हर एक की अपनी क्षमता और समझ होती है। लेकिन अमूमन नीट उत्तीर्ण करने वाले ज्यादातर बच्चे 06-07 घंटे की पढ़ाई ज़रूर करनी चाहिए।
5. नीट के लिए कितनी उम्र चाहिए?
नीट एग्जाम के लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं की गई लेकिन आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद नीट का एग्जाम दे सकते है, वैसे कम से कम आपकी उम्र 17 साल होनी चाहिए।
6. नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
एमबीबीएस के लिए नीट की परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एमबीबीएस में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा में न्यूनतम अंक 50% और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% मार्क्स होने अनिवार्य है।
7. नीट से क्या बनते है?
नीट के माध्यम से सरकारी एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी और एएच, बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में 15% एआईक्यू सीटों पर प्रवेश चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) द्वारा किया जाता है।
-
ये भी पढ़े:
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you for any other magnificent post. The place else may just anybody get that kind of information in such a perfect means of writing? I have a presentation next week, and I’m on the look for such information.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
When I originally commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Thanks!