Rajasthan Patwari Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में Rajasthan Patwari Syllabus 2025 को विस्तार से जानेंगे।

 

Rajasthan Patwari Syllabus 2025

 

सामान्य विज्ञान; भारतीय इतिहास, राजव्यवस्था एवं भूगो ल; सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले

  1. विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्त्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल।

  2. प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताऐं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएँ।

  3. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास।

  4. भारत की भौगोलिक विशेषताएँ, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव।

  5. समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएँ

  6. लोककलाएँ

  7. स्थापत्य

  8. मेले, त्योहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य।

  9. राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य

  10. राजस्थान के धामिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।

  11. राजस्थान के प्रमुख व्यांक्तत्व।

सामान्य अंग्रेजी एवं हिन्दी

  • सामान्य हिन्दी –

  1. दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संथि-विच्छेद।

  2. उपसर्ग एवं प्रत्यय : इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक् करना, इनकी पहचान।

  3. समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्तसा मासिक) पद का विग्रह करना

  4. शब्द युग्मों का अर्थभेद।

  5. पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द

  6. शब्द शुद्धि – दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना

  7. वाक्य शुद्धि – वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों वाक्य का शुद्धीकरण

  8. वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द

  9. पारिभाषिक शब्दावली-प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द

  10. मुहावरे एवं लोकोक्तियां

  • General English

  1. Comprehension of unseen passage

  2. Correction of common erros; correct usage

  3. Synonym/antonym

  4. Phrases and idioms

मानसिक योग्यता एवं तार्किक विवेचन, आधारभूत संख्यात्मक दक्षता:

  1. सादृश्यता परीक्षण

  2. चित्र मैट्रिक्स के प्रश्, वर्गीकरण

  3. अंग्रेजी वर्णमाला परीक्षण

  4. कथन एवं निष्कर्ष

  5. रक्त-संबंध

  6. कोडिंग-डिकोडिंग

  7. दिशा बोथ परीक्षण

  8. बैठक व्यवस्था

  9. इनपुट-आउटपुट

  10. संख्या क्रम एवं समय अनुक्रम

  11. निर्णय क्षमता

  12. शब्दों की तार्किक व्यवस्था

  13. लुप्त अक्षर/ संख्या को सन्निविष्ट करना

  14. गणितीय संक्रियाएँ, औसत, अनुपात

  15. क्षेत्रफल एवं आयतन

  16. प्रतिशत

  17. साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज

  18. ऐकिक नियम

  19. लाभ एवं हानि

कम्प्यूटर के मूलभूत सिद्धात –

  1. कंप्यूटर की विशेषताएँ

  2. कम्प्यूटर संगठन – रैम, रोम, फाइल सिस्टम (इनपुट डिवाइस सहित)

  3. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के मध्य संबंथ

  4. ऑपरेटिंग सिस्टम

  5. एम.एस. ऑफिस (वर्ड, एक्सेल] सप्रेडशीट, पावर प्वाइंट का एक्सपाज़र)

 

Conclusion

यहां पर हमनें आपको Rajasthan Patwari Syllabus 2025 के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इससे सम्बंधित या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, साथ ही साथ इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी यदि आप हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से असंतुष्ट है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए

 

FAQ

राजस्थान पटवारी का एग्जाम कब तक होगा?

राजस्थान पटवारी का एग्जाम 11 मई 2025 को होने की पूरी संभावना है लेकिन ये एक टेंटेटिव डेट है।

राजस्थान पटवारी के लिए आयु सीमा क्या है?

राजस्थान पटवारी के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल है।

राजस्थान पटवारी के लिए माइनस मार्किंग क्या है?

राजस्थान पटवारी के लिए माइनस मार्किंग 1/3 है।

राजस्थान पटवारी की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

राजस्थान पटवारी की परीक्षा में 150 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 300 नंबर के होते है और अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

 

ये भी जानें:

  1. Rajasthan CET Graduation Level 

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

15 thoughts on “Rajasthan Patwari Syllabus 2025”

  1. Thanks for the sensible critique. Me and my neighbor were just preparing to do some research about this. We got a grab a book from our area library but I think I learned more from this post. I am very glad to see such excellent info being shared freely out there.

    Reply
  2. https://fckmeplease.lat/bbwjybbskqgouqv Looking for love? Our dating platform will lead you to thrilling connections. No matter if you’re new at dating or a seasoned pro We’ve got the tools that will help you succeed. Find singles in your local area or explore global relationships. Every profile is created to showcase the person behind the photos. Get to know people with similar values and goals. Create trust by engaging in genuine and transparent interactions. Engage in meaningful conversations that result in unforgettable memories. Join a network of singles who have a passion for meaningful relationships. Our site allows you to control your love life. Join today and begin creating the love tale of your life.

    Reply

Leave a Comment