VITEEE Kya Hai In Hindi

आज के इस आर्टिकल में VITEEE Kya Hai In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

VITEEE Kya Hai In Hindi:

 

VITEEE Kya Hai In Hindi

वीआईटीईईई अर्थात् वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम एक वीआईटी (चेन्नई, आंध्रप्रदेश, भोपाल और वेल्लोर) में प्रवेश करने के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम है, इस एग्जाम में पास होने के बाद आप इस कॉलेज में आसानी से बी.टेक कर सकते हैं और वीआईटी के द्वारा आप एमटैक भी कर सकते है, जिसके लिए आपको कोई एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं होती है।

 

VITEEE Eligibility Criteria 2025

  1. जिन आवेदकों की जन्म तिथि 1 जुलाई 2003 या उसके बाद की है, वे 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  2. 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण या उसमें शामिल छात्र इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकता है और 12वीं भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।

नोट: एससीआईएसटी या जम्मू और कश्मीर/लद्दाख और पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मुगलालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा से आने वाले आवेदकों के लिए 50% अंक होने चाहिए।

 

 VITEEE Exam Pattern 2025

  1. वीआईटी एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जो अंग्रेजी भाषा में ही होती है।

  2. परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चन होते है।

  3. परीक्षा में गणित/जीव विज्ञान (गणित स्टूडेंट्स के लिए गणित और जीव विज्ञान स्टूडेंट्स के लिए जीव विज्ञान), भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, एप्टिट्यूड और अंग्रेजी विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  4. परीक्षा में गणित/जीव विज्ञान (अलग अलग स्टूडेंट्स के लिए) से 40 क्वेश्चन, भौतिक विज्ञान से 35 क्वेश्चन, रसायन विज्ञान से 35 क्वेश्चन, एप्टिट्यूड से 10 क्वेश्चन और अंग्रेजी विषय से 5 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  5. इस तरह कुल 125 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 125 नंबर के होते है और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं।

  6. इस परीक्षा में अभ्यर्थी को 2 घंटे 30 मिनिट का समय दिया जाता है और भी जानें।

VITEEE Fees Structure 

वीआईटी की कम से कम एक साल की फीस 2 लाख रुपए है और इस तरह इसमें एडमिशन के लिए लगभग 8 लाख रुपए देने होंगे।

नोट: वीआईटी काउंसलिंग के लिए ट्यूशन फीस संरचना की पाँच श्रेणियाँ हैं, जो आपकी VITEEE रैंक, पसंदीदा शाखा और परिसर के अनुसार भिन्न होती हैं।

 

Conclusion

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपने VITEEE Kya Hai In Hindi को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

FAQ

वीआईटीईईई परीक्षा कौन दे सकता है?

12वीं परीक्षा उत्तीर्ण या उसमें शामिल छात्र इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकता है और 12वीं भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।

हर साल कितने स्टूडेंट्स वीआईटीईईई का एग्जाम देते हैं?

हर साल लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स वीआईटीईईई का एग्जाम देते हैं।

 

  • ये भी पढ़े:
  1. UGEE Kya Hai 

Leave a Comment