CAT Exam Kya Hota Hai

informativeupdates99.com blog पर आपका स्वागत है,आज के इस Article में हम CAT Exam Kya Hota Hai को विस्तार से जानेंगे।

 

  • ये भी जानें:
  1. MBA Kya hai
  2. BCA Kya Hai
  3. B.Ed Entrance Exam Syllabus
  4. UGC NET Syllabus in hindi
  5. Neet Preparation
  6. SSC chsl kya hai
  7. SSC CGL syllabus in hindi
  8. SSC GD syllabus topic wise in hindi
  9. SSC MTS kya hai puri jankari
  10. SSC Stenographer kya hai in hindi
  11. SSC CPO kya hai in hindi
  12. SSC JE kya hai in hindi
  13. SSC Selection post details in hindi

 

CAT Exam Kya Hota Hai:

 

CAT Exam Kya Hota Hai: कैट एक्जाम क्या होता है हिंदी में

  1. CAT की फुल फॉर्म Common Admission Test होता है जो आईआईएम में भर्ती के लिए एंट्रेंस एग्जाम है।

  2. ऐसा जरूरी नहीं है कि MBA कोर्स करने के लिए CAT का एग्जाम देना होगा लेकिन फिर भी अगर आप IIM से MBA करना चाहते हो तो आपको CAT का एग्जाम देना ही होगा।

  3. जो IIM के द्वारा Conduct करवाया जाता है।

  4. इसका एक्जाम पूरे भारत में हर साल 156 सिटीज में होता है।

  5. जितनी भी IIM है वो रोटेशन बेसिस इसका एक्जाम कंड्क्ट करती है।

 

CAT Exam Age Limit: आयु सीमा

  1. CAT Exam के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं है आप किसी भी उम्र में CAT का एक्जाम दे सकते हो।

  2. CAT का एक्जाम आप कितनी बार भी दे सकते हैं।

 

CAT Exam Date : एक्जाम डेट

  1. CAT का फॉर्म हर साल अगस्त-सितंबर में निकलता है।

  2. इसका एग्जाम हर साल नवंबर-दिसंबर के महीने में होता है।

  3. रिजल्ट जनवरी-फरवरी तक आ जाता है।

 

CAT Exam Educational Qualifications : शैक्षणिक योग्यता

  • नीचे दी हुई योग्यता आपके पास होनी चाहिए अन्यथा आप CAT के लिए योग्य नहीं होंगे:

  1. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत) या समकक्ष के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पूरा करना होगा।

  2. स्नातक डिग्री के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार या अपने परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भी कैट परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए जैसी व्यावसायिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी कैट में शामिल हो सकते हैं।

 

CAT Exam Application Fees: आवेदन शुल्क

  1. “जनरल/ओबीसी ” उम्मीदवार के लिए 2400 रूपए फॉर्म फीस होती है।

  2. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए फॉर्म फीस 1200 रूपए है।

  3. ये फॉर्म फीस समय के साथ साथ बदलती रहती है।

 

Top College Of MBA Accepting CAT:

Institute/College

Total Seats

IIM Ahmedbad

390

IIM Bangalore

441

IIM Calcutta

480

IIM Indore

589

IIM Lucknow

490

IIM Kohizikode

541

IIM Shillong

204

IIM Rothak

236

IIM Upaipur

285

IIM Ranchi

281

IIM Raipur

269

IIM Kashipur

260

IIM Trichinapalli

189

IIM Vishakapatnam

121

IIM Amritsar

146

IIM Bodh Gya

115

IIM Nagpur

123

IIM Jammu

228

IIM Sirmaur

98

IIM Sambalpur

95

Total

5581

Note: University की Seats Change होती रहती है।

 

Top College (Non-IIMS) Accepting CAT:

  1. FMS, Delhi University

  2. SPJIMR, Mumbai

  3. MDI, Gurgaon

  4. IMT, Ghaziabad

  5. IIT Kanpur -IME

  6. IMI, Delhi

  7. IT Delhi -DoMs

  8. IT Bombay -SJMSOM

  9. IIT Madras -DoMs

  10. IIT Roorkee -DoMs

  11. IIT Kharagpur-VGoSM

  12. IT Dhanbad -ISM

  13. Great Lakes Institute of Management

  14. IMT, Nagpur

  15. IMI, Kolkata

  16. IPE, Hyderabad

  17. Institute of Management, Nirma University

  18. ITM, University

  19. IIITM, Gwalior

  20. Goa Institute of Management (GIM), Goa

 

Benefits Of CAT Exam: कैट एक्जाम के फायदे

  1. आईआईएम संस्थान में एमबीए प्रवेश ले सकते है।

 

MBA Average Package:  औसत पैकेज

  1. MBA का एक साल का औसत पैकज 50 लाख से 80 लाख है जो स्किल पर डिपैंड करता है।

 

CAT Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

  1. कैट परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है और यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है।

  2. CAT परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाती है।

  3. परीक्षा में तीन विषयों से क्वेश्चन पूछे जाते है: Quantitative Aptitude (QA), Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR) और Verbal and Reading Comprehension (VARC)

  4. कैट परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को एमसीक्यू और नॉन-एमसीक्यू दोनों प्रश्नों को हल करना होगा।

  5. प्रत्येक अनुभाग के लिए एक अनुभागीय समय सीमा है। 3 अनुभागों में से प्रत्येक के लिए 40 मिनट का समय दिया जाता है।

  6. पूरे पेपर के लिए कैट परीक्षा की अवधि 120 मिनट है।

  7. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन है, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक हैं। कृपया ध्यान दें कि TITA (गैर-एमसीक्यू) प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

Section 

Total Questions 

MCQs

NON-MCQs 

Verbal Ability & Reading Comprehension

(VARC)

24

19

5

Data Interpretation & Logical Reasoning

(DILR)

20

15

5

Quantitative Aptitude (QA)

22

14

8

Total

66

48

18

 

CAT Exam Syllabus: सिलेबस

CAT के एक्जाम में तीन विषयों से Questions पूछे जाते हैं।

  • Quantitative Aptitude:

  1. Arithmetic:Speed Maths, Time & work, Pipes & cistern, Averages, Percentages, Ratio &Proportion, Profit, Loss & Discount, Mixture & allegation, Simple & compound Interest, Time, Speed & Distances, Races, Circular track.

  2. Number System: Concepts, Fractions, factors, HCF & LCM, Divisibility rules, Unit digit, last 2 digit, maximum power, trailing zeroes, remainder theorems, successive division, base system, surds & indices.

  3. Geometry: Basics, triangles, circles, quadrilaterals, polygons, coordinate geometry, Mensuration, cross section, trigonometry (ldentities), Trigonometry (Height & distance)

  4. Algebra: Algebraic identities, Linear equation, quadratic equations, high order equations, concept of roots, special equations, integral solution, maxima & minima, inequality, logarithms.

  5. Modern Maths: Set Theory, Venn diagrams, sequence & series, AP.GP & HP, Permutation &combination, Probability, Functions.

 

  • Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR)

  1. Basic LR: Alphabet test, Blood Relations, Calendar, Clocks, Coding-decoding, dices, directions, cubes, input-output, ranking, series.

  2. Advanced LR: Linear arrangement, complex arrangement, circular arrangement, logical conditions, games & tournament, Numeric logic, truth & lie, critical path, OMET LR, Venn diagrams, DI based LR, Awkward LR.

  3. Data Interpretation: Tables & caselets, missing tables, charts & diagrams, data sufficiency, miscellaneous DI, quant based DI, LR based DI, Data sufficiency.

  4. Abstract Reasoning: Water images, mirror images, odd one out, series completion, pattern completion, abstract analogies.

 

  • Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC):

  1. Vocabulary: Root Words, Vocabulary, vocab master, Synonyms & Antonyms, word usage, Idioms & phrases, foreign words

  2. Verbal Ability: Analogies, Fill in the blanks, Jumbled sentences, parajumbles, para completion, para summary

  3. Reading Comprehension: Concept, Main idea RC, Specific Detail RC, Inference and Application RC, Struct /Attitude / Tone RC, Basic RC, Moderate RC, Advanced RC

  4. Grammar: Nouns, Pronouns, verbs, adjective, adverbs, preposition, articles, tenses, question tag, subject verb agreement, phrasal verbs, figures of speech, active & passive voice, direct & indirect speech

  5. Critical Reasoning: Critical reasoning, strong & weak arguments, implicit statements explicit statements, Facts, Inferences & Judgements, syllogisms

  • IIFT, XAT, CMAT, TISS Exam के लिए General Knowledge से भी क्वेश्चन पूछे जाते हैं:

  1. Static GK: History, polity, geography, art & culture, physics, chemistry, biology, Miscellaneous India, Music, World History, Awards, Books & Authors, Inventions & Discoveries, Major Economic bodies etc

  2. Current GK: International organisations, economy, international affairs, countries-currencies, monetary & fiscal policy, monthly GK

  3. Business Awareness: Important business groups, Products & Brands, major companies & founders, Important Business personalities, advertising campaigns

 

CAT Analysis of Last 5 Year:

Percentage 

CAT 2022

CAT 2021 

CAT 2020

CAT 2019

CAT 2018

Maximum Marks

198

198

228

300

300

Duration/Ques

2 Hrs (66 Ques)

2 Hrs (66 Ques)

2 Hrs (76 Ques)

3 Hrs (100 Ques)

3 Hrs (100 Ques)

99.5

92

110

115

168

167

99

84

98

101

156

154

98

75

85

91

148

143

95

62

73

76

123

121

90

49

60

63

104

103

85

42

52

56

92

89

80

36

46

48

83

79

 

CAT पास करने के Secret:

  1. Concept को अच्छे से तैयार करना है।

  2. बार-बार Mock Test देते रहना है।

  3. ज्यादा से ज्यादा Practice करना है।

  4. Questions को दिये गए समय में करने का अभ्यास करना है।

 

How to Apply CAT Exam: कैट के लिए आवेदन कैसे करें:

  1. आप आसानी से उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल कर सकते हैं और साथ ही साथ इसके बारे में जानकारी भी ले सकते हैं।

  2. अगर आप CAT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना चाहते हो तो क्लिक करें Click Here

 

Conclusion:

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस Article के माध्यम से CAT Kya Hota Hai को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें Comment box के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है

 

FAQ:

कैट करने से क्या होता है?

ऐसा जरूरी नहीं है कि MBA कोर्स करने के लिए CAT का एग्जाम देना होगा लेकिन फिर भी अगर आप IIM से MBA करना चाहते हो तो आपको CAT का एग्जाम देना ही होगा।

कैट एक्जाम में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है?

परीक्षा में तीन विषयों से क्वेश्चन पूछे जाते है: 1.Quantitative Aptitude (QA) 2.Data Interpretation & Logical Reasoning (DILR) 3.Verbal and Reading Comprehension (VARC)

कैट की फीस कितनी है?

1.जनरल/ओबीसी उम्मीदवार के लिए 2400 रूपए फॉर्म फीस होती है। 2.एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के लिए फॉर्म फीस 1200 रूपए है।

कैट एक्जाम के लिए योग्यता?

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत) या समकक्ष के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पूरा करना होगा।

आईआईएम स्टूडेंट्स की सैलरी कितनी होती है?

1.MBA का एक साल का औसत पैकज 50 लाख से 80 लाख है 2.सैलरी इससे ज्यादा भी हो सकती है जो स्किल पर डिपैंड करता है।

बिना कैट की आईआईएम में एडमिशन कैसे ले?

नीचे दी हुई सारी University से आप बिना CAT के भी MBA कर सकते हैं: 1.FMS, Delhi University 2.SPJIMR, Mumbai 3.MDI, Gurgaon 4.IMT, Ghaziabad 5.IIT Kanpur -IME 6.IMI, Delhi 7.IT Delhi -DoMs 8.IT Bombay -SJMSOM 9.IIT Madras -DoMs 10.IIT Roorkee -DoMs 11.IIT Kharagpur-VGoSM 12.IT Dhanbad -ISM 13.Great Lakes Institute of Management 14.IMT, Nagpur 15.IMI, Kolkata 16.IPE, Hyderabad 17.Institute of Management, Nirma University 18.ITM, University 19.IIITM, Gwalior 20.Goa Institute of Management (GIM), Goa

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

3 thoughts on “CAT Exam Kya Hota Hai”

Leave a Comment