B.Ed entrance exam syllabus

B.Ed Entrance Exam Syllabus

हमें बचपन से यही सिखाया जाता है, कि सफल होने के लिए आपको अच्छी शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरुरी है और अच्छी शिक्षा गुरु से मिलती है अतःगुरु का होना बहुत अनिवार्य है बिना गुरु के ज्ञान, बुद्धिमता का कोई अस्तित्व नहीं होता है।

दुनिया भर में हर जगह किताबें उपलब्ध हैं, हम उन्हें आसानी से पा सकते हैं,लेकिन एक गुरु जिस तरह से विचारों को हमारे सामने रखता हैं,वह अतुलनीय होता है।सुप्रसिद्ध कवि व आलोचक गोलेन्द्र पटेल ने शिक्षक के संदर्भ में कहा है कि शिक्षक चेतना के चिराग़ हैं।

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की B.Ed क्या है? B.Ed Entrance Exam Syllabus क्या है?और साथ ही साथ ये भी जानेंगे कि B.Ed कैसे और कहां से करें।

B.Ed entrance exam syllabus

 

  • ये भी जानें:
  1. CAT EXAM Kya Hota Hai
  2. GATE Kya Hai In Hindi
  3. REET kya hai in hindi
  4. CTET Exam Kya Hota Hai
  5. BSTC Kya Hai In Hindi

 

 

B.Ed Entrance Exam Syllabus को जानने से पहले हम B.Ed Course Kya Hai को विस्तार से जानेंगे।

 

 

B.Ed Course Kya Hai: बीएड क्या है हिंदी में

  1. बैचलर ऑफ एजुकेशन (शिक्षा में स्नातक) एक ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है, जिसे सामान्यता बीएड के रूप में जाना जाता है।

  2. जिसे उन उम्मीदवारों द्वारा किया जाता है जो शिक्षक बनना चाहते है।

  3. यदि आप गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हो तो आपके पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है, क्योंकि गवर्नमेंट नें सभी शिक्षक के लिए बीएड की डिग्री होना अनिवार्य कर दिया है।

  4. इसे आर्ट्स, कॉमर्स और सांइस स्ट्रीम के छात्र कर सकते है।

  5. बीएड  दो वर्ष का होता है।

 

B.Ed Education Qualification: बीएड शैक्षणिक योग्यता 

बीएड में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु आवश्यक न्यूनतम योग्यता कोर्स बीए, बीकॉम और बीएससी व अन्य स्नातक द्वारा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड /विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

 

B.Ed Exam Date: परीक्षा दिनांक

आप किसी भी राज्य के होंगे इसका एग्जाम हर साल मार्च से मई के बीच में होता है और बीएड के एक्जाम फॉर्म हर साल एक्जाम से लगभग दो महीने पहले आ जाते हैं।

 

How To Do B.Ed: बीएड कैसे करें 

  1. सबसे पहले आपको 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। (विषय 12वीं और ग्रेजुएशन में सेम ही होना चाहिए)

  2. बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु आपको सबसे पहले एक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जिसको टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के नाम से जाना जाता है।

  3. उसके बाद आपको एक काउन्सलिंग में सम्मिलित होना होगा, जिसमें अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर कॉलेज मिलेंगे और इन्हीं कॉलेज में दो साल कंप्लीट करने के बाद एक सार्टिफिकेट मिलता है।

  4. इस सर्टिफिकेट की मदद से आप टीचर का एक्जाम  दे सकते हैं।

 

B.Ed Entrance Exam Syllabus: सिलेब्स 

बीएड एंट्रेंस एक्जाम सिलेब्स सारे राज्य में लगभग-लगभग सेम ही रहता है, क्योंकि बीएड के एक्जाम में इन्हीं चार विषय क्रमश: मानसिक क्षमता, शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता और अंग्रेज़ी/हिंदी से क्वेश्चन पूछे जाते है।

B.Ed Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

हमें पता है कि सारे राज्य से बीएड के एक्जाम में सेम ही विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसलिए हम जानते हैं कि किस राज्य से किस विषय से कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  • Rajsthan B.Ed Exam Pattern (PTET):

SL No

Section

 Topics

Questions

1.

A

Mental ability

50

2.

B

Teaching Attitude and Aptitude Test

50

3.

C

General awareness

50

4.

D

Language (English or Hindi)

50

Total

 

200

 

 

  • Bihar B.Ed Exam Pattern:

  1. प्रश्न पुस्तिका में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा।

  2. प्रवेश परीक्षा के लिए आवंटित अधिकतम अंक 120 है।

SL No

Subject

No of questions

Marks

1.

General English Comprelension (B.Ed. Programme)

या General Sanskrit

Comprehension

(Shiksha

Shastri Programme)

15/15

15/15

2.

General Hindi

15

15

3.

Logical and analytical Reasoning

25

25

4.

General Awareness

40

40

5.

Teaching-Learning Environment in Schools

25

25

Total

200

200

 

  • Jharkhand B.Ed Exam Pattern:

  1. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।

  2. परीक्षा का तरीका ऑफलाइन होगा।

  3. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे।

  4. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

  5. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 0.25 अंक का नुकसान होगा।

SL No

Subjects

No of questions

Maximum Marks

1.

Language Proficiency

30 Questions

  • 15 questions for Hindi

  • 15 questions for English

30

2.

Teaching Aptitude

40

40

3.

Reasoning Ability

30

30

Total

100

100

 

 

  • UK B.Ed  Exam Pattern:

  1. कुल अंक: प्रत्येक पेपर के लिए 200 यानी 400 अंक का पेपर होता है।

  2. कुल प्रश्न: 200 प्रश्न का होता है।

  3. प्रत्येक प्रश्न के लिए: सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे।

  4. पेपर 2 भागों में होगा और प्रत्येक भाग में 2 खंड होंगे।

SL No

Part

Subject 

Total Marks

Total Ques

1.

Section A

Hindi and General Knowledge

100

50

2.

Section B

English and General Knowledge

100

50

3.

Section C

General Intelligence

100

50

4.

Section D

Speoitic Apttude Test Le

Science/Arts/Commerce

100

50

Total

400

200

 

 

  • DU B.Ed  Exam Pattern:

  1. सही उत्तर 4 अंक मिलेंगे।

  2. गलत उत्तर -1 अंक की कटौती होगी।

  3. अनुत्तरित प्रश्न 0 अंक मिलेगा।

  4. प्रकार और माध्यम:-बहुविकल्पीय अंग्रेजी और हिंदी दोनो में होगा।

SL No

Subject

No of Questions

1.

General English Comprehension or General Hindi Comprehension

10

2.

Teaching Learning & The School

25

3.

Logical & analystical reasoning

20

4.

Education & Generation Awareness

25

 

 

  • CG Pre B.Ed Exam Pattern:

 

SL No

Subject

No of Questions

Total Marks

1.

General Mental Ability

30

30

2.

General knowledge

20

20

3.

General Hindi

10

10

4.

General English

10

10

5.

Teaching Ability

30

30

Total

100

100

 

 

  • MP B.Ed Exam Pattern:

 

SL No

Subject 

No of questions 

Maximum Marks

1.

General Mental Ability

30

30

2.

General Awareness

20

20

3.

General Hindi & English

20(10+10)

20

4.

Teaching Aptitude

30

30

Total

100

100

 

 

  • UP B.Ed  Exam Pattern:

  • UP B.Ed Exam Pattern (JEE) Part I:

  1. पेपर कुल 200 अंक का होगा।

  2. परीक्षा में अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

 

SL No

Section 

Subject 

No of Questions

Marks

1.

A

General Knowledge

50

100

2.

B

Language i.e English/Hindi

50

100

 

 

  • UP B.Ed Exam Pattern (JEE) Part II for subject Category:

  1. पेपर कुल 200 अंक का होता है।

  2. परीक्षा में अभ्यर्थी को कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है।

SL No

Section 

Subject 

No of Ques 

Marks

1.

A

General Aptitude Test

50

100

2.

B

Science/Arts/Commerce/

Agriculture

50

100

 

NCERT Book Download: एनसीईआरटी की बुक डाउनलोड करें 

अगर आप NCERT की Book Download करना चाहते हो तो दिए गए Link पर Click करो।Click Here

 

B.Ed Job Opportunity: B.Ed के बाद रोजगार

यदि आपनें बीएड और ग्रेजुएशन (बीए, बीकॉम और बीएससी) में 50%अंक प्राप्त किये है, तो आप ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के माध्यम से कक्षा 1 से कक्षा 10 तक अध्यापन कर सकते हैं।

 

B.Ed Subject List: बीएड हेतु सबजेक्ट 

  • नीचे बहुत सारे बीएड के विषय दिए हुए है, आप नीचे दिए किसी भी विषय से बीएड कर सकते है:

  1. जैविक विज्ञान

  2. तमिल

  3. प्राकृतिक विज्ञान

  4. भूगोल

  5. व्यापार गणित

  6. शारीरिक शिक्षा

  7. हियरिंग इम्पेरेड

  8. कंप्यूटर

  9. विज्ञान

  10. राजनीति विज्ञान

  11. रसायन विज्ञान

  12. हिन्दी

  13. अर्थशास्त्र

  14. भौतिक विज्ञान

  15. विशेष शिक्षा: तमिल, होम साइंस।

 

Conclusion: निष्कर्ष 

यहां पर हमनें आपको B.Ed के साथ साथ B.Ed Entrance Exam Syllabus को भी जाना इसलिए यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, साथ ही साथ इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से संबंधित जानकारी दी जाएगी यदि आप हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से असंतुष्ट है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए।

 

 

FAQ:

How do I become a teacher after graduation?

Teacher बनने के लिए आपकी B.Ed होना बहुत जरूरी है बिना B.Ed के आप Teacher नहीं बन सकते।

How many semesters are there in B.Ed?

B.Ed डिग्री 2 साल की होती है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।

What is the full form of B.Ed ?

Bachelor of Education (B.Ed)

Is BEd easy to pass?

B.ED का Syllabus काफी आसान है अगर आप Continuous कुछ Time के लिए तैयारी कर रहे हो तो आप definently B.Ed में Select हो जाओगे।

What should I prepare for BEd entrance exam?

B.Ed Exam,Competation होने की वजह से थोड़ा tough हो जाता है,फिर भी एक अच्छी रणनीति, अच्छी Books के साथ अगर आप कुछ Time के लिए Continuous मेहनत कर रहे हो तो आप आसानी से pass हो जाओगे लेकिन आपकी मेहनत Continuous होनी चाहिए।

Can B.Ed be done in one year?

No, अभी B.Ed का Course 2 साल का होता है, और आप अब इसे Graduation के साथ कर सकते हो लेकिन B.Ed और Graduation Complete होने में आपको 4 साल लगेंगे।

Can we do BEd after 40 years?

B.Ed के Exam के लिए कोई Age का कोई Criteria नहीं है आप कभी भी उम्र B.Ed का Exam दे सकते हो यह सिर्फ एक Entrance Exam है Teache बनने के लिए।

What is B.Ed qualification?

अगर आपके Graduation में 50% Marks है तो आप B.Ed Exam के लिए Eligible हो।

Is BEd marks important?

Yes, B.Ed के Marks बहुत Important है उसी के हिसाब से आपको College मिलती है अगर आपके अच्छे Marks है तो आपको Government College आसानी से मिल जाएगी।

 

 

  • ये भी पढ़े

  1. Neet preparation-Click Here
  2. UGC NET Syllabus in Hindi –Click Here

Similar Posts

3 Comments

  1. Mp bed entrance exam ka syllabus 2024-2025 ka chahiye please provide me syllabus please 🥺🥺🥺 sir I can help you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *