How Many Students Clear CDS Written Exam

informativeupdates99.com blog पर आपका स्वागत है, आज के इस Article में हम How Many Students Clear CDS Written Exam को जानने से पहले CDS Exam Kya Hota Hai को विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

How Many Students Clear CDS Written Exam

  • ये भी जानें:
  1. NDA Kya Hai Puri Jankari In Hindi
  2. LLB Kya Hai Puri Jankari In Hindi
  3. BBA Kya Hai Puri Jankari In Hindi
  4. CAT EXAM Kya Hota Hai
  5. GATE Kya Hai In Hindi
  6. MBA Kya hai
  7. B.Ed Entrance Exam Syllabus

 

How Many Students Clear CDS Written Exam से पहले हम CDS Exam Kya Hota Hai In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

 

 

UPSC CDS Kya Hota Hai In Hindi: यूपीएससी सीडीएस की जानकारी हिंदी में

सीडीएस अर्थात् कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज होता है, जिससे आप इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी, इंडियन एयरफोर्स एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हो और ये एक्जाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी)के द्वारा वर्ष में दो बार कंडक्ट करवाया जाता है।

 

CDS Pay Scale: सीडीएस वेतनमान 

सीडीएस के स्टार्टिंग सैलेरी 56100 रुपए से लेकर 2,50,000 रुपए तक के बीच होती है और इस सैलरी के साथ-साथ बहुत सारे अलाउंस (जैसे वर्दी भत्ता, मकान भत्ता, महंगाई एवं परिवहन भत्ता, पैरा भत्ता, तकनीकी भत्ता, बच्चों का शिक्षा भत्ता आदि) भी मिलते हैं।

 

UPSC CDS Age Limit 2024: सीडीएस आयु सीमा

  1. इंडियन मिलिट्री एकेडमी और इंडियन नेवल एकेडमी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 19 वर्ष से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

  2. एयरफोर्स एकेडमी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

  3. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

 

CDS Application Fees: सीडीएस आवेदन शुल्क

सीडीएस की परीक्षा में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा वहीं एससी/ एसटी उम्मीदवार के लिए कुछ भी आवेदन शुल्क नहीं है।

 

CDS Eligibility Criteria 2024: सीडीएस शैक्षणिक योग्यता

  1. इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के लिए आपकी ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए चाहे आपकी ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से हो।

  2. इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) के लिए आपकी बैचलर डिग्री (बीइ और बीटेक) होनी चाहिए।

  3. एयरफोर्स एकेडमी (एएफए) के लिए आपकी या तो ग्रेजुएशन/बीइ और या फिर बीटेक होनी चाहिए साथ ही साथ 12वीं में मैथ और फिजिक्स होने अनिवार्य है।

  4. ऑफिसर ट्रैनिंग एकेडमी (ओटीए) के लिए आपकी ग्रेजुएशन होनी चाहिए चाहे ग्रेजुएशन कोई भी स्ट्रीम से हो।

नोट: वे उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष, सेमेस्टर डिग्री पाठ्यक्रम में पढ़ रहे हैं और जिन्होंने अभी तक अंतिम वर्ष की डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।

  • CDS Marital Status: मैरिटल स्टेटस 

  1. इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के लिए आप अनमैरिड होने चाहिए।

  2. इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) के लिए भी आप अनमैरिड होने चाहिए।

  3. एयरफोर्स एकेडमी (एएफए) के लिए आप मैरिड और अनमैरिड दोनों में से कुछ भी हो सकते हो।

  4. ऑफिसर ट्रैनिंग एकेडमी (ओटीए) के लिए लड़के मैरिड और अनमैरिड दोनों में से कुछ भी हो सकते है लेकिन गर्ल्स अनमैरिड ही होनी चाहिए।

 

UPSC CDS Physical Eligibility For Male & Female: सीडीएस फिजिकल एलिजिबिलिटी

  1. सीडीएस के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट फिजिकली और मेंटली फिट होने चाहिए।

  2. आखें 6/6 या 6/9 तक होनी चाहिए।

  3. शरीर पर कोई भी टैटू नहीं होना चाहिए।

  4. उसके साथ-साथ हाइट का क्राइटेरिया भी फुलफिल होना चाहिए, मेल कैंडिडेट के लिए मिनिमम हाईट 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए (एअरफोर्स एकेडमी के लिए हाईट 162.5 सैंटीमीटर और इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 157 सैंटीमीटर होनी चाहिए।) वहीं फीमेल कैंडिडेट के लिए मिनिमम क्वालीफाई हाईट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

 

CDS Exam Date 2024: सीडीएस परीक्षा दिनांक 

  1. सीडीएस का एग्जाम साल में दो बार होता है जिनको सीडीएस 1 और सीडीएस 2 के नाम से जाना जाता है।

  2. सीडीएस 1 का एप्लीकेशन फॉर्म हर साल दिसम्बर में निकलता है और इसका एक्जाम अप्रैल तक होता है और रिजल्ट मई से जून तक आ जाता है।

  3. सीडीएस 2 का एप्लीकेशन फॉर्म मई में निकलता है और इसका एक्जाम सितंबर तक होता है और रिजल्ट अक्टूबर तक आ जाता है।

 

UPSC CDS Selection Process: सीडीएस चयन प्रक्रिया 

  • सीडीएस की सलेक्शन प्रॉसेस को इस प्रकार बांटा गया है:

  1. रिटर्न टेस्ट

  2. इंटर्व्यू

  3. मेडिकल

  4. मेरिट लिस्ट

  5. ज्वाइनिंग

 

CDS Exam Pattern In Hindi: परीक्षा पैटर्न

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और इंडियन एयरफोर्स एकेडमी के लिए एक्जाम पैटर्न:

  1. पेपर ऑफलाइन मोड में होता है।

  2. पेपर से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।

  3. परीक्षा में तीन पेपर कंडक्ट करवाये जाते है अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित का होता है।

  4. तीनों पेपर एक ही दिन में होते है।

  5. पहला पेपर अंग्रेज़ी का होता है उसके एक घंटे के बाद सामान्य ज्ञान का और उसके एक घंटे बाद प्रारंभिक गणित का पेपर होता है।

  6. अंग्रेज़ी के पेपर में 120 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 100 नंबर के होते हैं और क्वेश्चन को सही करने पर 0.83 अंक मिलते है, वहीं क्वेश्चन को गलत करने पर -0.27 नंबर की निगेटिव मार्किंग होती है साथ ही साथ अभियार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  7. सामान्य ज्ञान के पेपर में 120 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 100 नंबर के होते हैं और क्वेश्चन को सही करने पर 0.83 अंक मिलते है, वहीं क्वेश्चन को गलत करने पर -0.27 नंबर की निगेटिव मार्किंग होती है साथ ही साथ अभियार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  8. प्रारंभिक गणित के पेपर में भी 100 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 100 नंबर के होते हैं और क्वेश्चन को सही करने पर 1 अंक मिलता है वहीं क्वेश्चन को गलत करने पर 0.33 नंबर की निगेटिव मार्किंग होती है साथ ही साथ अभियार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  9. इस तरह कुल 300 नंबर के क्वेश्चन एक्जाम में पूछे जाते हैं और एक्जाम में कुल छः घंटे का समय दिया जाता है।

  10. नेगेटिव मार्किंग होने के कारण अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे तीनों पेपर के क्वेश्चन का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।

  11. रिटर्न एग्जाम में पास होने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू भी 300 नंबर का होता है।

नोट: गर्ल्स इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकती है और इसमें जानें वाले उम्मीदवार को परमानेंट कमीशन मिलती है।

विषय

कुल प्रश्न 

कुल मार्क्स 

अंग्रेजी

120

100

जनरल नॉलेज

120

100

एलिमेंट्री मैथेमेटिक्स

100

100

 

  • ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रवेश के लिए एक्जाम का पैटर्न:

  1. पेपर ऑफलाइन मोड में होता है।

  2. पेपर से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।

  3. परीक्षा में दो पेपर यूपीएससी के द्वारा कंडक्ट करवाये जाते है जो अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान का होता है।

  4. दोनों पेपर एक ही दिन में होते है।

  5. पहला पेपर अंग्रेज़ी का होता है उसके एक घंटे के बाद दूसरा पेपर सामान्य ज्ञान का होता है।

  6. अंग्रेज़ी के पेपर में 120 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 100 नंबर के होते हैं और क्वेश्चन को सही करने पर 0.83 अंक मिलते है वहीं क्वेश्चन को गलत करने पर -0.27 नंबर की निगेटिव मार्किंग होती है साथ ही साथ अभियार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  7. सामान्य ज्ञान के पेपर में भी 120 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 100 नंबर के होते हैं और क्वेश्चन को सही करने पर 0.83 अंक मिलते है वहीं क्वेश्चन को गलत करने पर -0.27 नंबर की निगेटिव मार्किंग होती है साथ ही साथ अभियार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  8. ओटीए के उम्मीद्वार के लिए मैथ का पेपर नहीं होता है।

  9. इस तरह कुल 200 नंबर के क्वेश्चन एक्जाम में पूछे जाते हैं और इस तरह एग्जाम में कुल चार घंटे का समय दिया जाता है।

  10. नेगेटिव मार्किंग होने के कारण अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे दोनों पेपर के क्वेश्चन का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।

  11. रिटर्न एग्जाम में पास होने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटरव्यू भी 200 नंबर का होता है।

विषय

कुल प्रश्न 

कुल मार्क्स 

अंग्रेजी

120

100

जनरल नॉलेज

120

100

नोट: गर्ल्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकती है और इसमें जानें वाले उम्मीदवार को शॉर्ट सर्विस कमिशन मिलती है, जो दस साल की होती है और चार साल एक्सटेंड भी कर सकते है।

 

CDS Marking Scheme: सीडीएस अंकन योजना

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और इंडियन एयरफोर्स एकेडमी के लिए मार्किंग स्कीम:

  1. सीडीएस के एग्जाम में आपको अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्रारंभिक गणित प्रत्येक पेपर में पास होने के लिए मिनिमम 20% क्वालीफाई मार्क्स लाने होंगे अन्यथा आप इस एक्जाम के लिए क्वालीफाई नहीं होगें।

  • ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रवेश के लिए एक्जाम का पैटर्न:

  1. सीडीएस के एग्जाम में आपको अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान दोनों पेपर में पास होने के लिए मिनिमम 20% क्वालीफाई मार्क्स लाने होंगे अन्यथा आप इस एक्जाम के लिए क्वालीफाई नहीं होगें।

 

UPSC CDS Syllabus In Hindi: सीडीएस सिलेब्स हिंदी में 

  • अंग्रेजी विषय:

  1. Sentence Improvement

  2. Reading Comprehension

  3. Synonyms

  4. Antonyms

  5. One Word Substitution

  6. Para-Jumble

  7. Sentence-Jumble

  8. Spot the Error

  9. Cloze Test

  10. Comprehension

  11. Word substitution

  12. Ordering of sentences

  13. Selecting Words

  • गणित विषय:

  1. संख्या प्रणाली

  2. एचसीएफ और एलसीएम

  3. घात मूल दशमलव

  4. काम का समय

  5. समय एवं दूरी

  6. औसत

  7. प्रतिशत

  8. अनुपात अनुपात

  9. लाभ हानि

  10. सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज

  11. लॉगरिथम

  12. द्विघातीय समीकरण

  13. गुणनखण्ड

  14. रेखीय समीकरण

  15. सेट

  16. ऊंचाई और दूरी

  17. त्रिकोणमिति

  18. ज्यामिति

  19. क्षेत्रमिति

  20. आंकड़े

  • सामान्य ज्ञान:

  1. प्राचीन इतिहास

  2. मध्यकालीन इतिहास

  3. आधुनिक इतिहास

  4. भूगोल

  5. भारतीय अर्थशास्त्र

  6. भारतीय राजव्यवस्था

  7. जीवविज्ञान

  8. भौतिक विज्ञान

  9. रसायन विज्ञान

  10. सामयिकी

  • करेंट अफेयर्स में से 

  1. रक्षा

  2. खेल

  3. पुरस्कार

  4. विषय-वस्तु

  5. महत्वपूर्ण व्यक्ति

  6. श्रद्धांजलियां

  7. बिल अधिनियम

  8. राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य

  9. अंतरराष्ट्रीय संगठन

  10. वेब/ऐप/योजना

 

CDS SSB Interview Process: सीडीएस इंटरव्यू प्रॉसेस

  • सीडीएस का रिटर्न एग्जाम पास करने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटर्व्यू 5 दिन का होता है, हर दिन अलग अलग टेस्ट एसएसबी में कंडक्ट होते है जैसे:

  1. पहले दिन के अंदर ओआइआर (OIR) और पीपीडीटी (PPDT) टेस्ट एसएसबी में होते हैं या तो उम्मीदवार को पहले ही दिन निकाल दिया जाता है यदि उम्मीदवार इन दो टेस्ट को पास नहीं कर पाता है, लेकिन अगर उम्मीदवार इस टेस्ट में पास हो जाता है तो वो पांचवे दिन तक रहता है।

  2. एसएसबी के दूसरे दिन साइक्लोजी टेस्ट होता है, जिसमें स्टूडेंट्स की मानसिक योग्यता का परीक्षण किया जाता है।

  3. तीसरे दिन एक ग्रुप टास्क टेस्ट होता है।

  4. चौथे दिन भी अलग टाइप का ग्रुप टास्क टेस्ट होता है।

  5. पांचवे दिन एक कांफ्रेंस होता है उसके बाद रिजल्ट अनाउंस होता है।

 

CDS Application Form 2024: सीडीएस अप्लीकेशन फॉर्म

  1. सबसे पहले आपको यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर वन टाईम रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद कभी भी फॉर्म फिल करने से पहले ओटीआर नहीं करना होगा।

  2. उसके बाद को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट में सीडीएस की अप्लीकेशन को सबमिट करना है।

  3. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें।

 

How Many Students Clear CDS Written Exam: सीडीएस रिटर्न एग्जाम 

सीडीएस का एग्जाम एक साल में दो बार यूपीएससी के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है तथा सीडीएस-1 और सीडीएस-2 एक्जाम के लिए क्रमश: 10 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे जाते हैं उनमें से सीडीएस-1 के लिए अप्रॉक्स 8000 और सीडीएस-2 के लिए अप्रॉक्स 7900 स्टूडेंट्स हर साल रिटर्न एक्जाम क्लियर करते है और एसएसबी में अप्रॉक्स 400 स्टूडेंट्स सलेक्ट होते हैं।

 

CDS Best Book: सीडीएस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक

  1. सीडीएस प्रवेश परीक्षा के लिए गणित विषय के लिए आर.एस. अग्रवाल की बेस्ट बुक आती है।

  2. सामान्य ज्ञान के लिए मनोहर पांडे की बेस्ट बुक आती है।

  3. वस्तुनिष्ठ सामान्य अंग्रेजी के लिए एस.पी. बख्शी की बेस्ट बुक है।

  4. वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान के लिए ल्यूसेंट प्रकाशन की बेस्ट बुक है।

  5. सीडीएस चैप्टरवाइज सेक्शनवाइज सॉल्व्ड पेपर्स के  अरिहंत विशेषज्ञ के बेस्ट है।

 

Conclusion: निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से How Many Students Clear CDS Written Exam के साथ साथ CDS Exam Kya Hota Hai को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है

 

FAQ:

1. सीडीएस क्या है?

सीडीएस अर्थात् कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज होता है, जिससे आप इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी, इंडियन एयरफोर्स एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी को ज्वाइन कर सकते हो और ये एक्जाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी)के द्वारा वर्ष में दो बार कंडक्ट करवाया जाता है।

2. सीडीएस एग्जाम से क्या बनते है?

सीडीएस एक्जाम से आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में ऑफिसर्स के पद पर नियुक्त होते हैं।

3. सीडीएस फॉर्म फीस कितनी है?

सीडीएस की परीक्षा में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा वहीं एससी/ एसटी उम्मीदवार के लिए कुछ भी आवेदन शुल्क नहीं है।

4. सीडीएस में किस विषय से प्रश्न आते है?

इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और इंडियन एयरफोर्स एकेडमी के लिए परीक्षा में तीन विषय (अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित) से क्वेश्चंस पूछे जाते हैं वहीं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रवेश के लिए दो विषय (अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान) से क्वेश्चंस पूछे जाते हैं।

5. क्या सीडीएस में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, सीडीएस के एक्जाम में 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होती है।

6. सीडीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) और ऑफिसर ट्रैनिंग एकेडमी (ओटीए) के लिए आपकी ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए चाहे आपकी ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से हो और इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) के लिए आपकी बैचलर डिग्री (बीइ और बीटेक) होनी चाहिए और एयरफोर्स एकेडमी (एएफए) के लिए आपकी या तो ग्रेजुएशन/बीइ और या फिर बीटेक होनी चाहिए साथ ही साथ 12वीं में मैथ और फिजिक्स होने अनिवार्य है।

7. सीडीएस से कौनसी पोस्ट मिलती है?

सीडीएस में आर्मी में लेफिटेंट, नेवी में सब लेफिलेंट और एयरफोर्स में फ्लाईंग ऑफिसर की रैंक सबसे पहले मिलती है।

8. सीडीएस में हाइट कितनी होनी चाहिए?

मेल कैंडिडेट के लिए मिनिमम हाईट 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए (एअरफोर्स एकेडमी के लिए हाईट 162.5 सैंटीमीटर और इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 157 सैंटीमीटर होनी चाहिए।) वहीं फीमेल कैंडिडेट के लिए मिनिमम क्वालीफाई हाईट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

9. क्या बीए का स्टुडेंट्स सीडीएस दे सकता है?

हां, बीए का स्टुडेंट्स भी सीडीएस का एग्जाम दे सकता है, इन दो एकेडमी में ज्वाइन कर सकता है, इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) और ऑफिसर ट्रैनिंग एकेडमी (ओटीए) के लिए आपकी ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए चाहे आपकी ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से हो।

10. सीडीएस का फॉर्म कब आता है?

सीडीएस का एग्जाम साल में दो बार होता है जिनको सीडीएस 1 और सीडीएस 2 के नाम से जाना जाता है।सीडीएस 1 का एप्लीकेशन फॉर्म हर साल दिसम्बर में निकलता है और सीडीएस 2 का एप्लीकेशन फॉर्म हर साल मई में निकलता है।

 

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

3 thoughts on “How Many Students Clear CDS Written Exam”

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

    Reply

Leave a Comment