ACC Exam Kya Hota Hai

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम ACC Exam Kya Hota Hai को विस्तार से जानेंगे।

 

 

  • ये भी जानें:
  1. NDA Kya Hai Puri Jankari In Hindi
  2. How Many Students Clear CDS Written Exam

 

ACC Exam Kya Hota Hai:

 

 

ACC Exam Kya Hota Hai: एसीसी एक्जाम की जानकारी हिंदी में

एसीसी अर्थात् आर्मी कैडेट कॉलेज जो भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों को प्रशिक्षित करने और भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए जिम्मेदार है, इस एक्जाम में पास होने के बाद चार साल की ट्रेनिंग एसीसी द्वारा करवाई जाती है उसके बाद कैडेट आर्मी के अंदर ऑफिसर के पद पर तैनात होते हैं, इसका एग्जाम वर्ष में दो बार होता है और एक बार में लगभग 75 कैंडिडेट्स तीनों सेनाओं से सलेक्ट होते है।

 

ACC Exam Age Limit: एसीसी आयु सीमा

एसीसी एक्जाम अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

 

ACC Exam Eligibility: एसीसी शैक्षणिक योग्यता

  1. अभ्यर्थी की 12वीं पास होनी चाहिए और अंग्रेजी का उचित ज्ञान होना चाहिए।

  2. नेवी, एयरफोर्स और आर्मी में ज्वाइन सैलर, एयरमैन और सैनिक ही इस एक्जाम को दे सकते है।

  3. अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की दो साल की सर्विस में सेवा होनी चाहिए।

  4. मेडिकल कैटेगरी डाउन नहीं होनी चाहिए।

  5. किसी भी अनुशासनात्मक मामले में शामिल नहीं होना चाहिए।

  6. एसीसी के लिए आप मैरिड और अनमैरिड दोनों में से कुछ भी हो सकते हो।

 

ACC Exam Date 2024: एसीसी परीक्षा दिनांक

एसीसी का एक्जाम साल में दो बार फरवरी और अगस्त महीने में होता है, लेकिन एसीसी-131 (जहां नंबर अब तक कितनी बार एक्जाम हुआ है उसको दर्शाता है) का एक्जाम लगभग जुलाई 2024 तक होने की पूर्ण संभावना है।

 

ACC Application Form 2024: आवेदन फार्म

  1. सबसे पहले आपको आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उसके बाद एसीसी की अप्लीकेशन को वेबसाइट पर सबमिट करना है।

  2. एसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

 

ACC Selection Process: एसीसी चयन प्रक्रिया

  • एसीसी की सलेक्शन प्रॉसेस को कई भागों में बांटा गया है:

  1. रिटर्न टेस्ट (जिसमें 12वीं तक के क्वेश्चन पूछे जाते हैं।)

  2. इंटर्व्यू (एसएसबी जो 5 दिनों का होता हैं)

  3. मेडिकल

  4. रिजल्ट

  5. ज्वाइनिंग

 

ACC Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

  1. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है।

  2. क्वेश्चन पेपर में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चंस पूछे जाते हैं।

  3. एसीसी के पेपर में छः विषय क्रमश: तर्क, अंक शास्त्र, सामान्य ज्ञान, अंग्रेज़ी, सामान्य विज्ञान और मानविकी से क्वेश्चन पूछे जाते है।

  4. परीक्षा में कुल 150 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं।

  5. प्रत्येक क्वेश्चन दो नंबर का होता है, इस तरह पेपर कुल 300 नंबर का होता है।

  6. पेपर में अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

  7. अभ्यर्थियों के लिए इस एग्जाम में -0.5(1/4) अंक की नकारात्मक अंकन होती है इसलिए अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है की वो परीक्षा को देते समय नेगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखें।

पेपर

कुल प्रश्न 

कुल मार्क्स

रीजनिंग

25

50

मैथमेटिक्स

25

50

जनरल नॉलेज

25

50

इंग्लिश

25

50

साइंस

25

50

ह्यूमिनिटीज

25

50

कुल

150

300

 

ACC Exam Syllabus: एसीसी सिलेब्स

  • परीक्षा में छः विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है:

  • रीजनिंग विषय:

  1. मौखिक

  2. संख्या श्रृंखला

  3. पत्र श्रृंखला

  4. समानता

  5. कोडिंग और डिकोडिंग

  6. परिणामों का आकलन करना

  7. श्रेणी

  8. खून का रिश्ता

  9. दूरी और दिशा परीक्षण

  10. प्रतीक प्रतिस्थापन

  11. कैलेंडर और घड़ी

  12. अन्त: मौखिक

  13. समानता

  14. वर्गीकरण

  • मैथेमेटिक्स विषय:

  1. अंकगणित

  2. बीजगणित

  3. क्षेत्रमिति

  4. त्रिकोणमिति

  5. ज्यामिति

  6. सांख्यिकी और जांच

  • सामान्य ज्ञान:

  1. कौन कौन है (भारत और दुनिया)

  2. सशस्त्र सेनाएं

  3. खेल

  4. कला

  5. संस्कृति

  6. उपदेश

  7. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामले

  • अंग्रेजी विषय:

  1. Spotting Errors

  2. Direct & Indirect Narration

  3. Synonym & Antomym

  4. Phrases & Idioms

  5. Comprehension Passage

  • सामान्य विज्ञान विषय:

  1. भौतिक विज्ञान

  2. रसायन विज्ञान

  3. जीवविज्ञान

  4. कंप्यूटर विज्ञान/जानकारी तकनीक

  5. पर्यावरण विज्ञान

  • मानविकी विषय:

  1. इतिहास

  2. भूगोल

  3. राजनीति विज्ञान

  4. अर्थशास्त्र

  5. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन

 

ACC SSB Interview : सीडीएस इंटरव्यू

एसीसी का रिटर्न एग्जाम पास करने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इंटर्व्यू 5 दिन का होता है वहां पर अलग अलग प्रकार के टेस्ट (जैसे मानसिक योग्यता टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन आदि) अभ्यर्थी को पास करने होते है।

 

Conclusion: निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से ACC Exam Kya Hota Hai को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है और साथ ही साथ हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से अगर आप संतुष्ट नहीं हो तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

 

 

FAQ:

1. एसीसी एक्जाम क्या है?

एसीसी अर्थात् आर्मी कैडेट कॉलेज जो भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों को प्रशिक्षित करने और भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए जिम्मेदार है, इसका एग्जाम वर्ष में दो बार होता है।

2. एसीसी परीक्षा किस महीने में आयोजित की जाती है?

एसीसी एक्जाम साल में दो बार फरवरी और अगस्त में आयोजित किया जाता है।

3. एसीसी एंट्री सिलेब्स क्या है?

एसीसी के पेपर में छः विषय क्रमश: तर्क, अंक शास्त्र, सामान्य ज्ञान, अंग्रेज़ी, सामान्य विज्ञान और मानविकी से क्वेश्चन पूछे जाते है।

4. एसीसी एंट्री के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

अभ्यर्थी की 12वीं पास होनी चाहिए और अभ्यर्थी नेवी, एयरफोर्स और आर्मी में ज्वाइन सैलर, एयरमैन और सैनिक के पद पर होना चाहिए साथ ही साथ उम्मीदवार की दो साल की सर्विस में सेवा होनी चाहिए।

5. क्या अग्निवीर एसीसी के लिए आवेदन कर सकता है?

अग्निवीर एसीसी के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।

6. एसीसी एक्जाम क्लियर करने के बाद क्या होता है?

एसीसी एक्जाम क्लियर करने के बाद चार साल का ग्रेजुएशन, आर्मी कैडेट कॉलेज में होती है उसके बाद आर्मी में लेफ्टिनेंट (ऑफिसर) का पद मिलता है।

 

  • ये भी जानें:

  1. LLB Kya Hai Puri Jankari In Hindi
  2. BBA Kya Hai Puri Jankari In Hindi
  3. CAT EXAM Kya Hota Hai
  4. GATE Kya Hai In Hindi
  5. MBA Kya hai
  6. B.Ed Entrance Exam Syllabus
  7. SSC Stenographer

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

3 thoughts on “ACC Exam Kya Hota Hai”

Leave a Comment