informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम CA Exam Kya Hota Hai को विस्तार से जानेंगे।
- ये भी पढ़े:
- BBA Kya Hai Puri Jankari In Hindi
- BCA Kya Hai
- BHM Kya Hai
- Neet Me Kitne Chans Milte Hai
- UGC NET Syllabus In Hindi
- BTech Kya Hai In Hindi
CA Exam Kya Hota Hai:
CA Kya Hai Hindi Me: सीए क्या है हिंदी में
-
सीए अर्थात चार्टेर्टेड अकाउंटेंट, जिसका काम फाइनेंशियल लेखा जोखा तैयार करना, फाइनेंशियल एडवाइज देना, ऑडिट अकाउंट का एनालिसिस करना, टैक्स से रिलेटेड काम करना होता है, जो 5 साल का कोर्स है।
-
भारत में इसकी पढ़ाई सिर्फ आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) के द्वारा ही करवायी जाती है, जिसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है तथा आईसीएआई की भारत में 168 ब्रांच है।
CA Leval: सीए का लेवल
-
सीए को तीन लेवल में डिवाइड किया गया है:
-
सीए फाउंडेशन
-
सीए इंटरमिडिएट
-
सीए फाइनल
CA Registration Fees: सीए रजिस्ट्रेशन फीस
-
सीए फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस 9 हजार +400 रुपए (एक्स्ट्रा चार्जेस) है।
-
सीए इंटरमिडिएट की रजिस्ट्रेशन फीस 15 हजार +3 हजार रूपए (एक्स्ट्रा चार्जेस) है।
-
सीए फाइनल की रजिस्ट्रेशन फीस 22 हजार रूपए है।
CA Qualification: सीए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
-
सीए फाउंडेशन:
-
क्लास 10वीं परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी सीए फाउंडेशन को पंजीकरण करने के लिए एलिजिबल हो जाएगा।
-
कक्षा 12वीं के 4 महीने के अध्ययन की अवधि पूरी होने के बाद और कक्षा 12वीं परीक्षा पूरी होने के बाद, जून/ दिसंबर परीक्षा में पेश होने के लिए स्टूडेंट्स योग्य माना जाएगा।
-
सीए इंटरमीडिएट:
-
वाणिज्य से ग्रेजुएट/ पोस्ट-ग्रेजुएट के लिए 55% मार्क्स और कॉमर्स के अलावा अन्य से ग्रेजुएट/ पोस्ट-ग्रेजुएट से 60% मार्क्स होने चाहिए।
-
भारत के लागत लेखाकार संस्थान / इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया के इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा पास होनी चाहिए।
-
अंडर-ग्रेजुएट/ पोस्ट-ग्रेजुएट कंप्लीट या ग्रेजुएशन/ पोस्ट-ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में शामिल कैंडिडेट्स भी डायरेक्ट एंट्री के लिए एलिजिबल हो जाएगा।
CA Application Form: एप्लीकेशन फीस
-
सबसे पहले आपको आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
-
उसके बाद आपको सीए फाउंडेशन/ सीए इंटरमिडिएट/ सीए फाइनल में से जिस भी लेवल का रजिस्ट्रेशन करना है उस एप्लीकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट में अच्छे से सबमिट करना है।
-
आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें।
CA Exam Process: सीए एक्जाम प्रॉसेस
-
सीए फाउंडेशन में एंट्री:
-
यदि आप कक्षा 12 वीं से प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसे सीए का फाउंडेशन स्तर कहा जाता है।
-
फाउंडेशन स्तर में प्रवेश के लिए आप कक्षा 10 वीं के बाद पंजीकरण कर सकते हैं, लेकिन इसका एक्जाम आप 12वीं के परीक्षा में अपीयर (कम से कम 5 महीने) या 12वीं पास होने के बाद दे सकते हैं।
-
सीए फाउंडेशन का सिलेब्स में चार विषय क्रमश: अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, बिजनेस इकोनिम्स से क्वेश्चन पूछे जाते है।
-
सीए फाउंडेशन में सभी पेपर 100 नंबर के होते है, इस तरह चारो पेपर से 400 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते है, इन चारो में दो पेपर सब्जेक्टिव और दो पेपर ऑब्जेक्टिव होते हैं।
-
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी और नकारात्मक अंकन सिर्फ एमसीक्यू मतलब ऑब्जेक्टिव पेपर (MCQ) में होती है।
-
सीए फाउंडेशन परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक पेपर में 40% के न्यूनतम पासिंग मार्क और सभी विषयों के लिए कुल 50% की आवश्यकता होती है।
-
इसका एक्जाम साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है।
नोट: अगर कोई उम्मीदवार पंजीकरण के 4 वर्षों के भीतर फाउंडेशन परीक्षा को पास करने में सक्षम नहीं होता है, तो वह निर्धारित स्थितियों को पूरा करने के अधीन मध्यवर्ती पाठ्यक्रम के लिए प्रत्यक्ष प्रवेश के वैकल्पिक मार्ग का विकल्प चुन सकता है।
-
सीए इंटरमीडिएट में एंट्री:
-
जिन उम्मीदवारों ने वाणिज्य में स्नातक या पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा किया है या संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 55% अंक और गैर-वाणिज्य पृष्ठभूमि छात्रों के लिए 60% अंक है वो सब सीए इंटरमीडिएट में एंट्री के लिए एलिजिबल हो जाएगा या साथ ही साथ सीए फाउंडेशन पास स्टूडेंट्स भी सीए इंटरमिडिएट के लिए योग्य हो जाएगा।
-
डायरेक्ट एंट्री वाले उम्मीदवार को 8 महीने की अध्ययन अवधि कंप्लीट करना होगा।
-
अब, सीए इंटरमीडिएट कोर्स में केवल 6 पेपर होंगे।
-
सीए इंटरमीडिएट में छः विषय क्रमश: एडवांस अकाउंटिंग, कॉरपोरेट एंड अन्य लॉ, टैक्सेशन, कोस्ट एंड मेनेजमेंट अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और एथिक्स, फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट से क्वेश्चन पूछे जाते है।
-
इन सभी 6 पेपर में से 30% MCQ-आधारित प्रश्न होंगे।
-
सारे MCQ बेस्ड क्वेश्चन से 0.25 के नकारात्मक अंकन के साथ हर गलत उत्तर के लिए कटौती होगी।
-
यदि आपको किसी भी पेपर में छूट मिलती है, तो छूट उस पेपर के लिए स्थायी होगी और आपको सीए इंटरमीडिएट परिणाम में 50% अंकों के साथ बाकी कागजों को साफ़ करने की आवश्यकता है।
-
इंटरमीडिएट के दोनों समूहों को पारित करने और ICITS के पूरा होने के बाद अभ्यर्थी सीए आर्टिकलशिप ट्रेनिंग के लिए एलिजिबल हो जाएगा जो दो साल की होती है।
-
अर्थशास्त्र कानून और रणनीतिक लागत प्रबंधन, इन मॉड्यूल को पास करने के लिए अनिवार्य है और छात्रों को सेल्फ पेश मॉड्यूल परीक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त करना होगा।
नोट: छात्रों को आर्टिकलशिप शुरू करने से पहले आईटीटी और ओसी को पूरा करना होगा।
-
सीए फाइनल में एंट्री:
-
ICITISS के प्रशिक्षण के बाद और 6 महीने के अध्ययन की अवधि को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स सीए फाइनल के लिए एलिजिबल हो जाएगा।
-
सीए फाइनल के सिलेब्स में पांच विषय क्रमश: फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, एडवांस फाइनेंशियल मैनेजमेंट, एडवांस ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स, डायरेक्ट टैक्स लॉ एंड इंटरनेशनल टैक्सेशन और इनडायरेक्ट टैक्स लॉ विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।
-
इन सब पेपर को पास करने के बाद आप सीए बन जाओगे।
CA Salary In India: सीए की सैलरी
सीए के लिए एवरेज वेतन 9 से 12 लाख पर ईयर होता है और ये वेतन इससे ऊपर कितना भी हो सकता है जो स्किल पर डिपेंड करता है।
Conclusion: निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से CA Exam Kya Hota Hai को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Hey! Someone in my Myspace group shared this site with us so I came to check it out. I’m definitely enjoying the information. I’m bookmarking and will be tweeting this to my followers! Wonderful blog and amazing design.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.