CIMA Course Details In Hindi

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम CIMA Course Details In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

 

 

  • ये भी जानें:
  1. CA Exam Kya Hota Hai
  2. CMA Course Details In Hindi
  3. CS Course Details In Hindi
  4. CFA Course Kya Hai
  5. ACCA Course Details In Hindi
  6. FRM Course Details In Hindi
  7. CPA Course Details In Hindi

 

 

CIMA Course Details In Hindi:

 

CIMA Course Details In Hindi: सीआईएमए कोर्स डिटेल्स हिंदी में 

  1. सीआईएमए अर्थात् चार्टेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट, जिसका काम एमएनसी में मैनेजमेंट अकाउंटेंट, बिज़नेस एनालिस्ट, मैनेजमेंट कंसलटेंट, फाइनेंस मैनेजर और चीफ़ फाइनेंशियल ऑफिसर की पोस्ट को संभालना है।

  2. सीआईएमए एक ग्लोबली रिकॉनाइज्ड कोर्स है जो सीआईएमएग्लोबल के द्वारा करवाया जाता है।

  3. इसका एक्जाम आप साल में अपनी मर्जी से कभी भी दे सकते हो।

 

CIMA Level: सीआईएमए के लेवल 

  • सीआईएमए को चार लेवल में बांटा गया है:

  1. सर्टिफिकेशन लेवल

  2. ऑपरेशन लेवल

  3. मैनेजमेंट लेवल

  4. स्ट्रेटजिक लेवल

 

CIMA Course Duration: सीआईएमए कोर्स की अवधि

इस कोर्स में कुल 16 पेपर होते है लेकिन कुछ क्वालीफिकेशन (जैसे एमबीए, बीकॉम आदि) पर कुछ पेपर एक्सेंप्ट होते है उसी हिसाब से इस कोर्स को करने के लिए कम से कम एक साल और ज्यादा से ज्यादा तीन साल लग जाते है।

 

CIMA Course Age Limit: सीआईएमए कोर्स के लिए आयु सीमा 

सीआईएमए कोर्स के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है, आप किसी भी उम्र में इसका कोर्स कर सकते हो लेकिन जब भी आप इसका कोर्स करते हो उस समय आपकी 10वीं पास होनी चाहिए।

 

CIMA Qualification: सीआईएमए के लिए योग्यता

सीआईएमए कोर्स का रजिस्ट्रेशन आप 10वीं पास होने पर कर सकते हो और इस कोर्स को करने के लिए भी आपकी कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए।

 

CIMA Exemption: सीआईएमए के लिए छूट 

  1. अगर आप 10वीं और 12वीं के बाद इस एक्जाम को देना चाहते हो तो आपको कोई भी पेपर में एक्सेंपशन नहीं मिलता है आपको कुल 16 पेपर ही देने होगें।

  2. अगर आप ग्रैजुएशन के बाद इसका एक्जाम देते हो तो भी आपको कोई भी एक्सेंप्शन नहीं मिलता है लेकिन अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएट हो और इसका एक्जाम देते हो तो आपको चार पेपर में एक्सेंपशन मिलेगा यानी आपको लेवल वन नहीं देना होगा आपकी एंट्री सीधी लेवल टू से होगी।

  3. अगर आप पोस्ट ग्रैजुएशन (एमकॉम, स्पेसिफाइड कॉलेज से एमबीए फाइनेंस, सीए इंटर पास) के बाद इसका एक्जाम देते हो तो आपको आपको इसके 11 पेपर में एक्सेंपशन मिलेगा मतलब आपको 5 ही पेपर देने होगें।

 

CIMA Registration Fees: सीआईएमए कोर्स की रजिस्ट्रेशन फीस

  1. सीआईएमए कोर्स के लिए आपको दो प्रकार की फीस क्रमश: वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस और वन टाइम सब्सक्रिप्शन फीस जमा करवानी होती है वैसे पूरे कोर्स की लगभग फीस 3 से 4 लाख होती है।

  2. ये फीस कम भी होती है क्योंकि जितने पेपर आपके एक्सेंप्ट होते है उसी हिसाब से फीस कम हो जाती है और फीस समय के अनुसार बदलती रहती है इसलिए अगर आप अभी इस कोर्स की फीस पता करना चाहते हो तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है क्लिक करें।

 

CPA Application: सीआईएमए कोर्स की एप्लिकेशन

  1. सीआईएमए कोर्स को करने के लिए आपको सीआईएमएग्लोबल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स और फीस देने के बाद एप्लिकेशन को सबमिट करना है।

  2. सीआईएमएग्लोबल की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें।

 

CIMA Exam Pattern: सीआईएमए कोर्स एक्जाम पैटर्न 

  1. इस कोर्स में कुल 16 पेपर होते है जिसमें से 13 पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं, जो आप अपनी डिमांड के ऊपर कभी भी दे सकते हो और जो 3 पेपर केस स्टडी बेस्ड है उन पेपरों को क्वार्टरली देना होता है मतलब एक क्वार्टर में एक ही एक्जाम होता है।

  2. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है और पेपर अंग्रेजी में ही होता है।

  3. ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर में लेवल एक के लिए 120 मिनिट का समय और लेवल दो, तीन और चार के लिए अभ्यर्थी को 90 मिनिट का समय दिया जाता है।

  4. केस स्टडी बेस्ड एक्जाम के लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

  5. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

नोट: हर लेवल में चार पेपर होते हैं जिनमें से पहले लेवल में चारो पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है और दूसरे, तीसरे और चौथे लेवल में तीन पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है और एक केस स्टडी बेस्ड होता है।

 

CPA Course Syllabus: सीआईएमए कोर्स सिलेब्स 

सीआईएमए कोर्स में कुल चार लेवल होते है प्रत्येक लेवल में चार पेपर होते हैं और प्रत्येक लेवल के चारों पेपर के सब्जेक्ट नीचे दिए हुए है आप देख सकते है:

  • सर्टिफिकेशन लेवल:

  1. फंडामेंटल ऑफ़ बिजनेस इकोनॉमिक

  2. फंडामेंटल ऑफ़ मैनेजमेंट एकाउंटिंग

  3. फंडामेंटल ऑफ़ फाइनेंशियल एकाउंटिंग

  4. फंडामेंटल ऑफ़ एथिक्स, कॉरपोरेट गवर्नमेंट और बिजनेस लॉ

नोट: चारों पेपर आब्जेक्टिव टाइप बेस्ड होते हैं।

  • ऑपरेशन लेवल:

  1. आर्गेनाइजेशन मैनेजमेंट

  2. मैनेजमेंट अकाउंटिंग

  3. फाइनेंशियल रिपोर्टिंग एंड टैक्सेशन

नोट: 3 एक्जाम और 1 केस स्टडी मतलब कुल चार पेपर इन्हीं बुक्स से लिए जाते हैं।

  • मैनेजमेंट लेवल:

  1. प्रोजेक्ट एंड रिलेशनशिप मैनेजमेंट

  2. एडवांस मैनेजमेंट अकाउंटिंग

  3. एडवांस फाइनेंशियल एकाउंटिंग

नोट: 3 एक्जाम और 1 केस स्टडी मतलब कुल चार पेपर इन्हीं बुक्स से लिए जाते हैं।

  • स्ट्रेटजिक लेवल:

  1. स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट

  2. रिस्क मैनेजमेंट

  3. फाइनेंशियल स्ट्रेटजी

नोट: 3 एक्जाम और 1 केस स्टडी मतलब कुल चार पेपर इन्हीं बुक्स से लिए जाते हैं।

 

CIMA Course Salary: सीआईएमए कोर्स की सैलरी

भारत में मल्टीनेशन कंपनी में सीआईएमए की लगभग सैलरी 04 लाख से 05 लाख (पर ईयर) के बीच होती है जो मिनिमम सैलरी है और ये सैलरी ऊपर कितनी भी हो सकती है, जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है।

 

Conclusion: निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से CIMA Course Details In Hindi को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

 

FAQ:

1. सीआईएमए की फुल फॉर्म क्या होती है?

सीआईएमए अर्थात् चार्टेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट, जो एक ग्लोबली रिकॉनाइज्ड कोर्स है और इसका एक्जाम आप साल में अपनी मर्जी से कभी भी दे सकते हो।

2. सीआईएमए कोर्स कितने साल का होता है?

इस कोर्स में कुल 16 पेपर होते है लेकिन कुछ क्वालीफिकेशन (जैसे एमबीए, बीकॉम आदि) पर कुछ पेपर एक्सेंप्ट होते है उसी हिसाब से इस कोर्स को करने के लिए कम से कम एक साल और ज्यादा से ज्यादा तीन साल लग जाते है।

3. सीआईएमए की सैलरी कितनी होती है?

भारत में सीआईएमए की एवरेज सैलरी 04 से 05 लाख रुपए पर ईयर है और ये सैलरी इससे ऊपर भी हो सकती सकती है जो आपकी कम्युनिकेशन स्किल पर डिपेंड करता है।

4. सीआईएमए में कितने पेपर होते है?

सीआईएमए कोर्स में कुल 16 पेपर होते है और इनमें से 13 पेपर ऑन डिमांड होते है मतलब जब स्लॉट खाली हो उस समय आप इसका एक्जाम दे सकते है व 3 पेपर क्वार्टरली देना होता है मतलब क्वार्टर में एक पेपर और इसके साथ साथ कुछ पेपर क्वालिफिकेशन के हिसाब से एक्सेंप्ट भी होते है।

5. भारत में सीआईएमए कोर्स को फीस कितनी होती है?

वैसे अगर आप 16 पेपर देते हो तो पूरे कोर्स की लगभग फीस 3 से 4 लाख होती है लेकिन ये फीस एक्सेंपशन के हिसाब से कम भी हो जाती है और फीस समय के अनुसार बदलती रहती है इसलिए अगर आप अभी इस कोर्स की फीस पता करना चाहते हो तो इसकी सीआईएमएग्लोबल जाकर देख सकते है।

6. क्या सीआईएमए में नेगेटिव मार्किंग होती है? 

सीआईएमए कोर्स के ऑब्जेक्टिव और केस स्टडी पेपर में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

7. सीआईएमए कोर्स कौन कर सकता है?

अगर आप 10वीं पास हो तो आप सीआईएमए का कोर्स कर सकते हो।

8. सीआईएमए क्या काम करते है?

सीआईएमए का काम एमएनसी में मैनेजमेंट अकाउंटेंट, बिज़नेस एनालिस्ट, मैनेजमेंट कंसलटेंट, फाइनेंस मैनेजर और चीफ़ फाइनेंशियल ऑफिसर की पोस्ट को संभालना है।

9. भारत में सीआईएमए कोर्स के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

सीआईएमए कोर्स के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है, आप किसी भी उम्र में इसका कोर्स कर सकते हो लेकिन जब भी आप इसका कोर्स करते हो उस समय आपकी 10वीं पास होनी चाहिए।

10. सीआईएमए कोर्स का एक्जाम पैटर्न क्या है?

इस कोर्स में कुल 16 पेपर होते है जिसमें से 13 पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं, जो आप अपनी डिमांड के ऊपर कभी भी दे सकते हो और जो 3 पेपर केस स्टडी बेस्ड है उन पेपरों को क्वार्टरली देना होता है मतलब एक क्वार्टर में एक ही एक्जाम होता है।

11. सीआईएमए के लिए छूट क्या क्या है?

10वीं, 12वीं और ग्रैजुएशन के बाद इस एक्जाम के लिए कोई भी एक्सेंप्शन नहीं है आपको कुल 16 पेपर ही देने होगें लेकिन अगर आपने ग्रैजुएशन कॉमर्स से की है तो इस एक्जाम में आपको चार पेपर का एक्सेंप्शन मिलेगा यानी आपको लेवल वन नहीं देना होगा आपकी एंट्री सीधी लेवल टू से होगी और पोस्ट ग्रैजुएशन (एमकॉम, स्पेसिफाइड कॉलेज से एमबीए फाइनेंस, सीए इंटर पास) के बाद इसका एक्जाम पास अभ्यर्थी के लिए 11 पेपर में एक्सेंपशन मिलेगा मतलब आपको 5 ही पेपर देने होगें।

 

 

 

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

8 thoughts on “CIMA Course Details In Hindi”

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

    Reply

Leave a Comment