IBPS Clerk Kya Hai In Hindi

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम IBPS Kya Hai के साथ साथ IBPS Clerk Kya Hai In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

 

 

  • ये भी जानें:
  1. REET Kya Hai In Hindi
  2. B.Ed Entrance Exam Syllabus
  3. UGC NET Syllabus In Hindi
  4. Neet Me Kitne Chans Milte Hai
  5. CAT Exam Kya Hota Hai

 

 

IBPS Clerk Kya Hai In Hindi:

 

 

IBPS Kya Hai In Hindi: आईबीपीएस क्या है हिंदी में

आईबीपीएस अर्थात इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन, जिसका काम भारत के अंदर अलग अलग बैंकों पर भर्ती के लिए एक्जाम कंडक्ट करवाना है और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

 

IBPS Exam Notification: आईबीपीएस एक्जाम नोटिफिकेशन 

  • नीचे दिए पोस्ट पर आईबीपीएस एक्जाम का नोटिफिकेशन जारी करवाती है:

  1. आईबीपीएस क्लर्क

  2. आईबीपीएस पीओ

  3. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क

  4. आईबीपीएस आरआरबी पीओ

नोट: ग्रामीण बैंकों के लिए आईबीपीएस, आरआरबी के तहत एक्जाम लेकर सिलेक्शन करवाती है।

 

IBPS Exam Posts: आईबीपीएस एक्जाम के लिए पद 

  • नीचे में कई बैंकों की पोस्ट है उन सभी पोस्ट पर आईबीपीएस एक्जाम कंडक्ट करवाता है:

  1. बैंक क्लर्क

  2. बैंक पीओ

  3. बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ)

  4. आरआरबी बैंक क्लर्क

  5. आरआरबी बैंक पीओ

  6. ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल 1

  7. ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल 2

 

IBPS Under Bank List: आईबीपीएस के अंदर आने वाली बैंक की सूची 

  1. कैनरा बैंक

  2. बैंक ऑफ बड़ौदा

  3. बैंक ऑफ इंडिया

  4. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

  5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

  6. इंडियन बैंक

  7. इंडियन ओवरसीज बैंक

  8. पंजाब नेशनल बैंक

  9. पंजाब एंड सिंध बैंक

  10. यूको बैंक

  11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

  • नोट:

  1. नोटिफिकेशन के टाइम पर कौन कौन सी बैंक शामिल रहती है ये सभी डिटेल्स नोटिफिकेशन में लिखा रहता है और फॉर्म फिल करते समय आप कोई भी बैंक अपने प्रिफरेंस के हिसाब से फिल कर सकते हो।

  2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई के एक्जाम आईबीपीएस के अंदर नहीं आते है क्योंकि ये अपने से एक्जाम कंडक्ट करती है।

 

 

IBPS Clerk Kya Hai In Hindi: आईबीपीएस क्लर्क क्या है हिंदी में

आईबीपीएस अर्थात इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन, जिसका काम भारत के अंदर अलग अलग बैंकों में (एसबीआई और आईडीबीआई बैंक को छोड़कर) क्लर्क की पोस्ट पर भर्ती करवाना है।

 

IBPS Clerk Pay Scale: आईबीपीएस क्लर्क पे स्केल

आईबीपीएस क्लर्क की स्टार्टिंग पे स्केल 19900 होती है और इसमें बहुत सारे अलाउंस भी जुड़ते है उसके बाद आपकी लगभग सैलरी 45 से 50 हजार के बीच में रहती है जो क्लास ऑफ़ सिटी पर डिपेंड करता है और सैलरी समय के हिसाब से बढ़ती रहती है।

 

IBPS Clerk Age Limit: आईबीपीएस क्लर्क आयु सीमा 

आईबीपीएस क्लर्क के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल है, इस बीच में आप आईबीपीएस क्लर्क का एक्जाम कभी भी दे सकते हो।

  • कुछ कैटेगरी के लिए आयु का रिलैक्सेशन नीचे सारणी में दिया हुआ है:

क्रम संख्या 

कैटेगरी 

आयु रिलैक्सेशन 

1.

एससी/ एसटी

 5 वर्ष

2.

ओबीसी (नॉन – क्रीमी लेयर)

 3 वर्ष

3.

पर्सन विथ डिसिबिलिटी

 10 वर्ष

4.

एक्स सर्विसमेन

रक्षा बलों में प्रदान की गई सेवा की वास्तविक अवधि +3 वर्ष

5.

विधवा और डिवोसी वूमेन

जनरल/ ईडब्ल्यूएस-35 वर्ष तक, ओबीसी 38 वर्ष तक और एससी/एसटी- 40 वर्ष तक

6.

1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति

 5 वर्ष

 

IBPS Clerk Education Qualification: आईबीपीएस क्लर्क शैक्षणिक योग्यता 

अगर आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रैजुएशन पास हो और आपके चाहे ग्रेजुएशन में कितने भी पर्सेंटेज हो आप आईबीपीएस क्लर्क के लिए अप्लाई कर सकते हो।

 

IBPS Clerk Application Fees: आईबीपीएस क्लर्क आवेदन शुल्क 

आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा में 850 रुपए का आवेदन शुल्क है वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडीडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए है।

 

IBPS Clerk Selection Process: आईबीपीएस क्लर्क चयन प्रक्रिया 

  • आईबीपीएस क्लर्क की सिलेक्शन की स्टेजेस नीचे दी हुई है:

  1. आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एक्जाम

  2. आईबीपीएस क्लर्क मैंस एग्जाम

  3. लैंग्वेज टेस्ट

  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  5. मेडिकल

  6. ज्वाइनिंग

 

IBPS Clerk Exam Pattern: आईबीपीएस क्लर्क एक्जाम पैटर्न

आईबीपीएस क्लर्क का एक्जाम ऑनलाइन मोड में होता है और परीक्षा में क्वेश्चन केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय होते हैं और सेक्शन टू सेक्शन आपको पास करना होता है।

  • प्रीलिम्स पैटर्न:

  1. एग्जाम में अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  2. अंग्रेजी विषय से कुल 30 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 30 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 20 मिनिट का समय दिया जाता है।

  3. न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग विषय से क्रमश: 35 व 35 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 35 व 35 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक में 20 मिनिट का समय दिया जाता है।

  4. इस तरह परीक्षा में कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 100 नंबर के होते हैं।

  5. परीक्षा में अभ्यर्थी को 1 घंटे का समय दिया जाता है।

  6. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

क्रम संख्या 

विषय

कुल प्रश्न

कुल मार्क्स

समय

1.

अंग्रेजी

30

30

20

2.

न्यूमेरिकल एबिलिटी

35

35

20

3.

रीजनिंग

35

35

20

कुल 

100

100

1 घंटा

 

  • मैन पैटर्न:

  1. रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  2. रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड विषय से कुल 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 60 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 45 मिनिट का समय दिया जाता है।

  3. इंग्लिश लैंग्वेज विषय से कुल 40 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 40 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 35 मिनिट का समय दिया जाता है।

  4. क्वांटेटिव एप्टिट्यूड विषय से कुल 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 50 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 45 मिनिट का समय दिया जाता है।

  5. जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस विषय से कुल 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 50 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 35 मिनिट का समय दिया जाता है।

  6. इस तरह परीक्षा में कुल 190 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 200 नंबर के होते हैं।

  7. परीक्षा में अभ्यर्थी को 160 मिनट का समय दिया जाता है।

  8. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

क्रम संख्या

विषय 

कुल प्रश्न 

कुल मार्क्स 

समय

1.

रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड

50

60

45

2.

इंग्लिश लैंग्वेज

40

40

35

3.

क्वांटेटिव एप्टिट्यूड

50

50

45

4.

जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस

50

50

35

कुल

190

200

160 मिनिट

 

IBPS Clerk Exam Syllabus: आईबीपीएस क्लर्क एक्जाम सिलेब्स 

  • गणित सिलेब्स (क्वांटेटिव एप्टिट्यूड):

  1. लाभ

  2. एसआई और सीआई

  3. औसत

  4. आयु

  5. मिश्रण और आरोप

  6. समय और कार्य

  7. गति, समय और दूरी

  8. साझेदारी

  9. संभावना

  10. क्रमपरिवर्तन और संयोजन

  11. नावें और धाराएँ

  12. पाइप और कुण्ड

  13. क्रमचय और संयोजन

  14. मापन-बेलनाकार, शंकु, गोला

  15. डेटा व्याख्या

  16. सरलीकरण

  17. अनुमान

  18. द्विघात/असमानता

  19. संख्या श्रृंखला

  • रीजनिंग सिलेब्स:

  1. अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़

  2. कोडिंग डिकोडिंग

  3. असमानताएँ

  4. सिलोजिज्म

  5. रक्त संबंध

  6. दिशा दूरी

  7. पहेली

  8. बैठने की व्यवस्था

  9. रैंकिंग/वर्णमाला

  10. डेटा पर्याप्त

  11. मशीन इनपुट

  12. तार्किक तर्क

  • जनरल अवेयरनेस सिलेब्स:

  1. करेंट अफेयर्स

  2. फाइनेंशियल अवेयरनेस

  3. स्टेटिक अवेयरनेस

  • अंग्रेजी सिलेब्स:

  1. Noun

  2. Pronoun

  3. Verb

  4. Adjective

  5. Adverb

  6. Preposition

  7. Conjunction

  8. Interjection

  9. Sentence Reading

  10. Reading Comprehension

  11. Para Jumble

  12. Cloze Test

  13. Odd Sentences

  14. Para Completion

  15. Starters & Connecters

  16. Phrase Fillers

  17. Word Usage

  18. Word Swap

  19. Match These

  20. Mis-spelt

  21. Find Error/Correction

  22. Statters

 

IBPS Clerk Cut Off: आईबीपीएस क्लर्क कट ऑफ 

आईबीपीएस क्लर्क के प्रीलिम्स एक्जाम की कट ऑफ लगभग 70 से 80 मार्क्स रहती है और आईबीपीएस मैंस एग्जाम की कट ऑफ लगभग 60 से 75 मार्क्स रहती है।

 

How To Apply IBPS Clerk: आईबीपीएस क्लर्क के लिए आवेदन कैसे करें 

  1. सबसे पहले आपको आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

  2. उसके बाद एप्लिकेशन को ऑनलाइन मोड के द्वारा सबमिट करना है।

  3. आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

 

IBPS Clerk Exam Date 2024: आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा दिनांक

आईबीपीएस के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से आईबीपीएस क्लर्क 2024 की प्रिलिमिनरी एक्जाम 24,25 और 31 अगस्त 2024 और मैन एक्जाम 13 अगस्त 2024 को होने की पूर्ण संभावना है, वैसे आईबीपीएस जो भी डेट देता है उसी पर एक्जाम होती है लेकिन फिर भी ये डेट टेंटेटिव है।

 

IBPS Clerk Vacancy: आईबीपीएस क्लर्क वैकेंसी

  • पिछले कुछ सालो की वैकेंसी नीचे दी हुए है आप देख सकते है:

वर्ष 

वैकेंसी 

2024-25

टीबीए

2023-24

4045

2022-23

6035

2021-22

7855

2020-21

2557

2019-20

12075

 

 

Conclusion: निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से IBPS के साथ साथ IBPS Clerk Kya Hai In Hindi को विस्तार से जाना होगा। यदि इससे सम्बंधित या एजुकेशन के बारे में अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

 

FAQ:

1. आईबीपीएस की फुल फॉर्म क्या होती है?

आईबीपीएस अर्थात इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन, जिसका काम भारत के अंदर अलग अलग बैंकों पर भर्ती के लिए एक्जाम कंडक्ट करवाना है और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

2. आईबीपीएस के अंदर कौन कौन से बैंक आते है?

कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आते है।

3. आईबीपीएस क्लर्क की सैलरी कितनी होती है?

आईबीपीएस क्लर्क की स्टार्टिंग पे स्केल 19900 होती है और इसमें बहुत सारे अलाउंस भी जुड़ते है इस तरह क्लर्क की सैलरी लगभग 45 से 50 हजार के बीच में रहती है और सैलरी समय के साथ साथ बढ़ती रहती है।

4. क्या आईबीपीएस क्लर्क में इंटरव्यू होता है?

नहीं, आईबीपीएस क्लर्क के एक्जाम में कोई भी इंटरव्यू नहीं होता है।

5. आईबीपीएस क्लर्क के लिए कौनसी डिग्री चाहिए?

अगर आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रैजुएशन पास हो और आपके चाहे ग्रेजुएशन में कितने भी पर्सेंटेज हो आप आईबीपीएस क्लर्क के लिए अप्लाई कर सकते हो।

6. आईबीपीएस क्लर्क की आयु सीमा क्या है?

आईबीपीएस क्लर्क के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल है, इस बीच में आप आईबीपीएस क्लर्क का एक्जाम कभी भी दे सकते हो।

7. आईबीपीएस क्लर्क के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

आईबीपीएस क्लर्क की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको 850 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडीडेट्स के लिए आवदेन शुल्क 175 रुपए है।

8. आईबीपीएस क्लर्क चयन प्रक्रिया क्या है?

आईबीपीएस प्रीलिम्स एक्जाम, आईबीपीएस मैंस एग्जाम, लैंग्वेज टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल और ज्वाइनिंग, ये सभी स्टेप्स आईबीपीएस क्लर्क की होती है।

9. आईबीपीएस क्लर्क 2024 की एक्जाम कब है?

आईबीपीएस के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से आईबीपीएस क्लर्क 2024 की प्रिलिमिनरी एक्जाम 24,25 और 31 अगस्त 2024 और मैन एक्जाम 13 अगस्त 2024 को होने की पूर्ण संभावना है, वैसे आईबीपीएस जो भी डेट देता है उसी पर एक्जाम होती है लेकिन फिर भी ये डेट टेंटेटिव है।

 

1 thought on “IBPS Clerk Kya Hai In Hindi”

Leave a Comment