CS Course Details In Hindi

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम CS Course Details In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

 

 

  • ये भी जानें:
  1. CA Exam Kya Hota Hai
  2. CMA Course Details In Hindi

 

CS Course Details In Hindi:

 

 

CS Course Details In Hindi: सीएस कोर्स क्या है

सीएस अर्थात कंपनी सेक्ट्रीट जो तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स है यह कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सीक्रेटएरीज ऑफ़ इंडिया (ICSI) के द्वारा करवाया जाता है जिसका काम किसी कंपनी में इंटरनल ऑडिटर, जीएसटी प्रोफेशनल, चीफ गवर्नेंस ऑफिसर, सोशल ऑडिटर, सेक्टरएरियल ऑडिटर, कॉर्पोरेट रिस्क मैनेजर, कंप्लायंस ऑफिसर के पद को संभालना है।

 

CS Leval Of Exam: सीएस का लेवल

  • सीएस को तीन लेवल में बांटा गया है:

  1. सीएसईईटी (CSEET)

  2. सीएस एक्सक्यूटिव (CS Executive)

  3. सीएस प्रोफेशनल (CS Professional)

 

CS Age Limit: सीएस के लिए आयु सीमा

सीएस के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है आप किसी भी उम्र में आप इसका कोर्स कर सकते है लेकिन इसकी मिनिमम आयु सीमा 17 वर्ष है।

 

CS Education Qualification: शैक्षणिक योग्यता 

  1. सीएसईईटी के लिए आपकी 12वीं (या अपीयरिंग) पास होनी चाहिए आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन 10वीं पास पर भी कर सकते हो।

  2. सीएसईईटी/ सभी ग्रैजुएट स्टूडेंट्स (मिनिमम 50%)/ पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स/ आईसीएआई फाइनल कोर्स पास स्टुडेंट्स/ आईसीएमएआई पास स्टुडेंट्स सीएस एक्जीक्यूटिव के लिए एलिजिबल हो जाएगा।

 

CS Registration Fees: सीएस की रजिस्ट्रेशन फीस

  1. सीएसईईटी की रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपए है और इसके साथ 1000 रुपए क्लास रूम फीस (ऑप्शनल) और 1000 रुपए रीडिंग रेफरेंस मैटेरियल (ऑप्शनल) है।

  2. सीएस सीएसईईटी पास स्टुडेंट्स के लिए सीएस एक्जीक्यूटिव की रजिस्ट्रेशन फीस 8500 रुपए है और आईसीएआई/ आईसीएमएआई फाइनल ईयर पास स्टुडेंट्स के लिए सीएस एक्जीक्यूटिव की फीस 13500 रूपए हैं और इसके साथ साथ 1000 रुपए प्री एग्जामिनेशन टेस्ट फीस, 600 रुपए वन डे ओरियंटेशन प्रोग्राम फीस है और 1000 रुपए रीडिंग रेफरेंस मैटेरियल (ऑप्शनल) है।

  3. सीएस फाइनल के लिए रजिस्ट्रेशन फीस लगभग 12000 रुपए है, इसके साथ साथ 1000 रुपए प्री एग्जामिनेशन टेस्ट फीस है।

  4. इस तरह कुल 30 हजार सीएस की फीस रहती है अगर आप घर से तैयारी कर आरडी है और अगर आप कोचिंग की मदद से सीएस पास करते हो तो उसकी फीस अलग रहती है।

  • फीस रिलैक्सेशन:

  1. एससी/एसटी, शारीरिक रूप से विकलांग, भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, अग्निवीर और शहीदों के परिवार के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में कन्सेशन रहता है।

  2. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के छात्रों को 100% फीस माफ रहती है।

  3. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, उत्तर पूर्वी राज्यों और हिमाचल प्रदेश के छात्रों को 50% शुल्क छूट मिलती है।

 

CS Document Requirement: सीएस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

  • सीएसईईटी के लिए डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट:

  1. आपके पास एक आईडी प्रूफ होना चाहिए।

  2. आपके पास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।

  3. फ्री कंसेशन के लिए आपके पास एक कैटेगरी सर्टिफिकेट होना चाहिए।

  4. सिग्नेचर और एक फोटोग्राफ होना चाहिए।

 

CS Application Form: सीएस एप्लीकेशन फॉर्म

  1. सबसे पहले आपको आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

  2. उसके बाद आपको सीएसईईटी, सीएस एक्सक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल में से जिस भी लेवल का रजिस्ट्रेशन करना है उस एप्लीकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट में अच्छे से सबमिट करना है।

  3. आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें।

 

CS Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न 

  • सीएस के तीन लेवल होते है तीनो लेवल का एक्जाम पैटर्न नीचे दिया हुआ है:

सीएसईईटी (CSEET): सीएसईईटी अर्थात सीएस एक्सक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट, एक एंट्रेंस एग्जाम है जो 12वीं के बाद (या अपीयरिंग) सीएस के पहले लेवल के लिए दिया जाता है, इसका एग्जाम साल में चार बार जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर होता है आपको जिस भी सेशन में इसका एक्जाम देना है तो उससे 15 दिन पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है।

  1. इसका एग्जाम ऑनलाइन मोड (घर से ही होता है) में होता है।

  2. परीक्षा में मल्टिपल टाइप के क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  3. इसके एक्जाम में चार सब्जेक्ट क्रमश: बिजनेस कम्युनिकेशन, लिगल एप्टिट्यूड व लॉजिकल रिजनिंग, इकोनॉमिक व बिजनेस एनवायरनमेंट और करेंट अफेयर्स, प्रेजेंटेशन व कम्युनिकेशन स्किल से क्वेश्चन पूछे जाते है।

  4. परीक्षा में अभ्यर्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  5. परीक्षा में कुल 200 मार्क्स के क्वेश्चन पूछे जाते है।

  6. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

  7. अभ्यर्थी के लिए मिनिमम पास होने का क्रिट्रिया 50% एग्रीगेट और 40% मार्क्स प्रत्येक विषय के लिए होना चाहिए।

सीएस एक्सक्यूटिव (CS Executive): इसका एक्जाम साल में दो बार जून और दिसम्बर में होता है और इस एक्जाम को कंप्लीट करने में आपको एप्रोक्स नौ महीने लग जाएंगे क्योंकि ये थोड़ा सीएसईईटी से टफ रहता है।

  1. इसका एक्जाम भी ऑनलाइन मोड में होता है।

  2. इसका एक्जाम दो ग्रुप में होता हैं जिस भी ग्रुप को आपको पहले देना है आप दे सकते हैं।

  3. पहले ग्रुप में चार सब्जेक्ट क्रमश: ज्यूरिस्प्रूडेंस इंटरप्रिटेशन एंड जनरल लॉ, कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिस, सेटिंग अप ऑफ बिजनेस एंड इंडस्ट्रियल लेबर लॉ और कॉरपोरेट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमैंट (प्रैक्टिकल पेपर) पेपर से क्वेश्चन पूछे जाते है।

  4. दूसरे ग्रुप में तीन सब्जेक्ट क्रमश: कैपिटल मार्केट एंड सिक्योरिटीज लॉ, इकोनॉमिक कमर्शियल एंड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ और टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस पेपर से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  5. इसके बाद आपको वन डे ओरिएंटल प्रोग्राम और इडीपी भी करना होगा जो शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम है।

सीएस प्रोफेशनल (CS Professional):

  1. इसका एक्जाम भी साल में दो बार होता है।

  2. इसका एक्जाम भी सीएस एक्सक्यूटिव की तरह दो ग्रुप में होता हैं।

  3. पहले ग्रुप में चार सब्जेक्ट क्रमश: एनवायरनमेंट सोशल एवं गवर्नेंस, ड्राफ्टिंग प्लेजिंग एंड अपीरेंस, कंप्लायंस मैनेजमेंट ऑडिट ड्यू डेलीजेंस और पेपर 4 (इलेक्टिव मतलब कुछ टॉपिक्स को सलेक्ट करके बुक्स के साथ एक्जाम देना होता है) पेपर से क्वेश्चन पूछे जाते है।

  4. दूसरे ग्रुप में तीन सब्जेक्ट क्रमश: स्ट्रेटजिक मैनेजमैंट कॉरपोरेट फाइनेंस, कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग वैल्यूएशन एवं इनसोलवेंस और पेपर 3 (इलेक्टिव) पेपर से क्वेश्चन पूछे जाते है।

  5. इन पेपर को देने के बाद आपको 21 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करनी पड़ती है जो आप किसी कंपनी या फिर फर्म में कर सकते हो।

  6. इस ट्रेनिंग के बाद आपको 30 दिन का सीएलडीपी (CLDP) करना होगा।

  7. ये सब करने के बाद आप सीएस बन जाओगे।

नोट: इन सारी ट्रेनिंग में आपको एवरेज स्टाइफंड 15 हजार मिलेगा।

 

CS Salary In India: सीएस की सैलरी

सीएस के लिए मिनिमम वेतन 4.5 लाख पर ईयर होता है और ये वेतन इससे ऊपर कितना भी हो सकता है जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है।

 

Conclusion: निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से CS Course Details In Hindi को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

FAQ:

1. सीएस की फुल फॉर्म क्या है?

सीएस की फुल फॉर्म कंपनी सेक्ट्रीट होता है।

2. सीएस का काम क्या होता है?

सीएस का काम किसी कंपनी में इंटरनल ऑडिटर, जीएसटी प्रोफेशनल, चीफ गवर्नेंस ऑफिसर, सोशल ऑडिटर, सेक्टरएरियल ऑडिटर, कॉर्पोरेट रिस्क मैनेजर, कंप्लायंस ऑफिसर के पद को संभालना है।

3. सीएस कितने साल का कोर्स है?

सीएस 2.5 से 3 साल का कोर्स है जो तीन लेवल सीएसईईटी, सीएस एक्सक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल में डिवाइड किया गया हैं।

4. सीएस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

सीएस बनने के लिए आपको सबसे पहले आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है।

5. सीएस की सैलरी कितनी होती है?

सीएस के लिए मिनिमम वेतन 4.5 लाख पर ईयर होता है और ये वेतन इससे ऊपर कितना भी हो सकता है जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है।

6. सीएस का पेपर कब होता है?

सीएस का पहला लेवल सीएसईईटी होता है जिसका एक्जाम साल में चार बार जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर होता है सीएस का दूसरा और तीसरा लेवल सीएस एक्सक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल होता है जिसका एक्जाम साल में दो बार जून और दिसम्बर में होता है।

7. ग्रेजुएशन के बाद सीएस कैसे करें?

ग्रेजुएशन के बाद आप सीधा सीएस के दूसरे लेवल सीएस एक्सक्यूटिव के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

8. सीएस में कितने एग्जाम होते है?

सीएस के पहले लेवल यानी सीएसईईटी जिसमे चार पेपर होते है और सीएस का दूसरा और तीसरा लेवल सीएस एक्सक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल में क्रमश: सात सात पेपर होते हैं।

 

  • और भी जानें:

  1. CAT Exam Kya Hota Hai
  2. BSTC Kya Hai In Hindi
  3. REET Kya Hai In Hindi
  4. GATE Exam Kya Hai In Hindi
  5. MBA kya Hai
  6. BCA kya h
  7. BEd Entrance Exam Syllabus

 

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

7 thoughts on “CS Course Details In Hindi”

Leave a Comment