IBPS PO Details In Hindi

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम IBPS PO Details In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

 

 

  • ये भी जानें:
  1. IBPS Clerk Kya Hai In Hindi

 

 

IBPS PO Details In Hindi:

 

 

IBPS PO Details In Hindi: आईबीपीएस पीओ डिटेल्स हिंदी में 

आईबीपीएस पीओ का काम भारत के अंदर अलग अलग बैंकों में (एसबीआई और आईडीबीआई बैंक को छोड़कर) बैंक मैनेजर की पोस्ट पर भर्ती करवाना है।

 

IBPS PO Pay Scale: आईबीपीएस पीओ पे स्केल

आईबीपीएस पीओ की बेसिक पे 43 हजार रुपए से शुरू हैं और इसमें बहुत सारे अलाउंस भी जुड़ते है उसके बाद आपकी लगभग सैलरी 70 से 80 हजार के बीच में रहती है जो क्लास ऑफ़ सिटी पर डिपेंड करता है और सैलरी समय के साथ साथ बढ़ती रहती है।

 

IBPS PO Age Limit: आईबीपीएस पीओ आयु सीमा

आईबीपीएस पीओ के लिए आयु सीमा 20 से 30 साल है, इस उम्र के बीच में आप आईबीपीएस पीओ का एक्जाम कभी भी दे सकते हो।

 

IBPS PO Education Qualification: आईबीपीएस पीओ शैक्षणिक योग्यता

अगर आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रैजुएशन पास हो और आपके चाहे ग्रेजुएशन में कितने भी पर्सेंटेज हो आप आईबीपीएस पीओ के लिए अप्लाई कर सकते हो।

 

IBPS PO Application Fees: आईबीपीएस पीओ आवेदन शुल्क 

आईबीपीएस पीओ की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको 850 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडीडेट्स के लिए फॉर्म फीस 175 रुपए है।

 

IBPS PO Selection Process: आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया 

  1. प्रीलिम्स एक्जाम (क्वालिफाई नेचर)

  2. मैंस एग्जाम ( मैंस एग्जाम पर फाइनल मेरिट)

  3. इन्टरव्यू

  4. ज्वाइनिंग

 

IBPS PO Exam Pattern: आईबीपीएस पीओ एक्जाम पैटर्न

आईबीपीएस पीओ का एक्जाम ऑनलाइन मोड में होता है, और हर सेक्शन को आपको पास करना होता है।

  • प्रीलिम्स पैटर्न:

  1. परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, क्वांटेटीव एप्टिट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  2. अंग्रेजी भाषा से कुल 30 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 30 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 20 मिनिट का समय दिया जाता है।

  3. क्वांटेटीव एप्टिट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी विषय से क्रमश: 35 व 35 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 35 व 35 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक में 20 मिनिट का समय दिया जाता है साथ ही साथ पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होता है।

  4. परीक्षा में कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 100 नंबर के होते हैं।

  5. परीक्षा में अभ्यर्थी को 1 घंटे का समय दिया जाता है।

  6. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

नोट: प्रीलिम्स एक्जाम सिर्फ क्वालीफाई नेचर की होती है।

  • मैन पैटर्न:

  1. रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड, जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेटेंशन विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  2. रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड विषय से कुल 45 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 60 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 60 मिनिट का समय दिया जाता है।

  3. जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस विषय से कुल 40 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 40 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 35 मिनिट का समय दिया जाता है।

  4. इंग्लिश लैंग्वेज विषय से कुल 35 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 40 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 40 मिनिट का समय दिया जाता है।

  5. डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेटेंशन विषय से कुल 35 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 60 नंबर के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 45 मिनिट का समय दिया जाता है।

  6. इस तरह परीक्षा में कुल 155 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 200 नंबर के होते हैं और परीक्षा में अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है, इसके साथ साथ अंग्रेजी भाषा (लेटर राइटिंग एंड एस्से) से 2 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 25 नंबर के होते हैं और अभ्यर्थी को 30 मिनिट का समय दिया जाता है।

  7. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

नोट:

  1. परीक्षा में मेरिट मैंस के बेस पर बनती है।

  2. मेरिट में पास होने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो 100 नंबर का होता है और इंटरव्यू लगभग 15 से 20 मिनिट का होता है।

 

IBPS PO Exam Syllabus: आईबीपीएस पीओ एक्जाम सिलेब्स 

  • गणित सिलेब्स (क्वांटेटिव एप्टिट्यूड):

  1. प्रतिशत

  2. अनुपात और समानुपात

  3. लाभ और हानि

  4. मिश्रण

  5. साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज

  6. कार्य और समय

  7. समय और दूरी

  8. द्विघात समीकरण

  9. सरलीकरण

  10. संख्या प्रणाली

  11. गलत संख्या श्रृंखला

  12. लुप्त संख्या श्रृंखला

  13. कर्ण और सूचकांक

  14. क्रमचय

  15. संयुक्त संभावना

  16. डेटा व्याख्या

  17. मापन

  • रीजनिंग सिलेब्स:

  1. तार्किक तर्क

  2. अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला

  3. रैंकिंग/दिशा/अक्षर परीक्षण

  4. डेटा पर्याप्तता असमानताएँ

  5. बैठने की व्यवस्था पहेली

  6. सारणी

  7. सिलोगिज़्म

  8. रक्त संबंध

  9. इनपुट-आउटपुट

  10. कोडिंग-डिकोडिंग

  • जनरल अवेयरनेस सिलेब्स:

  1. करेंट अफेयर्स

  2. फाइनेंशियल अवेयरनेस

  3. स्टेटिक अवेयरनेस

  • रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड सिलेब्स (पेपर 2):

  1. ऑर्डरिंग और रैंकिंग वर्बल रीजनिंग सिलोगिज्म

  2. सर्कुलर सीटिंग एरिया

  3. कोड असमानताएं

  4. रैखिक सीटिंग एरिया डबल लाइनअप शेड्यूलिंग

  5. इनपुट-आउटपुट

  6. रक्त संबंध

  7. दिशाएं और दूरी

  8. कोडिंग और डिकोडिंग

  9. डेटा पर्याप्तता

  10. इंटरनेट

  11. मेमोरी

  12. कीबोर्ड शॉर्टकट

  13. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

  14. कंप्यूटर हार्डवेयर

  15. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर

  16. ऑपरेटिंग सिस्टम नेटवर्किंग

  17. कंप्यूटर फंडामेंटल

  18. शब्दावली

  • अंग्रेजी सिलेब्स:

  1. Reading Comprehension

  2. Cloze Test

  3. Parajumbles

  4. Word Swap

  5. Word Order

  6. Word Rearrangement

  7. Word Usage

  8. Match the Columns

  9. Phrase Rearrangemet

  10. Error Detection

  11. Starters & Connectors

 

How To Apply IBPS PO: आईबीपीएस पीओ के लिए आवेदन कैसे करें 

  1. सबसे पहले आपको आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

  2. उसके बाद एप्लिकेशन को ऑनलाइन मोड के द्वारा सबमिट करना है।

  3. आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें।

नोट: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तथा भाग लेने वाले बैंकों में शामिल होने के समय उनका न्यूनतम सिविल स्कोर 650 या उससे अधिक हो।

 

IBPS PO Exam Date 2024: आईबीपीएस पीओ की परीक्षा दिनांक 

आईबीपीएस के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से आईबीपीएस पीओ 2024 की प्रिलिमिनरी एक्जाम 19,20 अक्टूबर 2024 और मैन एक्जाम 30 नवंबर 2024 को होने की पूर्ण संभावना है, वैसे आईबीपीएस जो भी डेट देता है उसी पर एक्जाम होती है लेकिन फिर भी ये डेट टेंटेटिव है।

 

Conclusion: निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से IBPS PO Details In Hindi को विस्तार से जाना होगा। यदि इससे सम्बंधित या एजुकेशन के बारे में अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

 

FAQ:

1. क्या आईबीपीएस पीओ में इंटरव्यू होता है?

हां, आईबीपीएस पीओ के एक्जाम में इंटरव्यू होता है और वो भी 100 नंबर का होता है, लगभग 10 से 15 मिनिट इंटरव्यू का समय होता है।

2. आईबीपीएस पीओ की आयु सीमा क्या है?

आईबीपीएस क्लर्क के लिए आयु सीमा 20 से 30 साल है, इस बीच में आप आईबीपीएस पीओ का एक्जाम कभी भी दे सकते हो।

3. आईबीपीएस पीओ 2024 की एक्जाम कब है?

आईबीपीएस के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से आईबीपीएस पीओ 2024 की प्रिलिमिनरी एक्जाम 19, 20 अक्टूबर 2024 और मैन एक्जाम 30 नवंबर 2024 को होने की पूर्ण संभावना है, वैसे आईबीपीएस जो भी डेट देता है उसी पर एक्जाम होती है लेकिन फिर भी ये डेट टेंटेटिव है।

4. आईबीपीएस पीओ की चयन प्रक्रिया क्या है?

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एक्जाम, आईबीपीएस पीओ मैंस एग्जाम, इंटरव्यू ये तीन ही प्रॉसेस रहती है।

 

 

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

101 thoughts on “IBPS PO Details In Hindi”

Leave a Comment