India Post GDS Kya Hota Hai In Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम India Post GDS Kya Hota Hai In Hindi की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे।

  • ये भी जानें:
  1. Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi

 

India Post GDS Kya Hota Hai In Hindi:

 

 

जीडीएस का काम क्या होता है

जीडीएस अर्थात ग्रामीण डाक सेवक जिसका काम डाक को घर तक पहुचाना, मनी आर्डर और पोस्ट ऑफिस के द्वारा बैंक से जुडी जानकारी लोगों को उपलब्ध करवाना होता है और इसके लिए कोई भी परीक्षा देने की जरूरत नहीं होती है सिर्फ 10वीं में प्राप्त अंको के आधार पर जीडीएस का  सलेक्शन होता है।

 

जीडीएस की आयु सीमा

जीडीएस की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होती है।

  • आयु में छूट:

कैटेगरी

आयु में छूट

एससी और एसटी

5 वर्ष

ओबीसी

3 वर्ष

ईडब्ल्यूएस

कोई भी छुट नहीं

पीडब्ल्यूडी

10 वर्ष

पीडब्ल्यूडी + ओबीसी

13 वर्ष

पीडब्ल्यूडी + एससी और एसटी

15 वर्ष

 

जीडीएस की शैक्षणिक योग्यता

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र होना चाहिए।

  2. आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन करा हुआ होना चाहिए।

  3. कम्प्यूटर का ज्ञान, साइकिल चलाने का ज्ञान और  आजीविका के पर्याप्त साधन होना चाहिए।

 

जीडीएस की फॉर्म फीस

इस एग्जाम का फॉर्म फिल करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए फॉर्म फीस 100 रुपए और पीडब्ल्यूडी/ एससी/ एसटी/ महिला कैटेगरी के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।

 

जीडीएस की सैलरी

जीडीएस की दो कैटेगरी बीपीएम और एबीपीएम/डाक सेवक, जिसमें बीपीएम की सैलरी 18 हजार (बेसिक पे + डीए +एलाउंस) से लेकर 45 हजार तक रहती है और एबीपीएम की सैलरी लगभग 16 हजार (बेसिक + डीए + कुछ एलाउंस) से लेकर 37 हजार तक रहती है और जो सैलरी साल में 3 परसेंटेज इंक्रीमेंट के साथ बढ़ती रहती है।

कैटेगरी

टीआरसीए स्लैब

बीपीएम

12,000 से 29,380 तक

एबीपीएम/ डाक सेवक

10,000 से 24,470 तक

 

जीडीएस का फाइनल सलेक्शन

सलेक्शन के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल प्रतियां तथा दो सेट स्व-सत्यापित फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी होती है:

  1. अंक तालिका

  2. पहचान प्रमाण पत्र

  3. जाति प्रमाण पत्र

  4. पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र

  5. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र

  6. ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र

  7. जन्म तिथि प्रमाण

  8. किसी भी सरकारी अस्पताल/सरकारी डिस्पेंसरी/सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि के चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र (अनिवार्य) है।

  9. अरुणाचल प्रदेश राज्य में नियुक्ति के मामले में जनजातीय/स्थानीय बोलियों के ज्ञान के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

नोट: भारतीय डाक जीडीएस के लिए अप्लाई करें।

 

निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से India Post GDS Kya Hota Hai In Hindi की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है और साथ ही साथ हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से अगर आप संतुष्ट नहीं हो तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

 

सामान्य प्रश्न

पोस्टमैन की डयूटी कितने घंटे की होती है?

पोस्टमैन की ड्यूटी 9 बजे से लेकर 4 बजे के बीच में रहती है।

इंडियन पोस्ट जीडीएस की सैलरी कितनी होती है?

जीडीएस की दो कैटेगरी बीपीएम और एबीपीएम/डाक सेवक, जिसमें बीपीएम की सैलरी 18 हजार (बेसिक पे + डीए +एलाउंस) से लेकर 45 हजार तक रहती है और एबीपीएम की सैलरी लगभग 16 हजार (बेसिक + डीए + कुछ एलाउंस) से लेकर 37 हजार तक रहती है और जो सैलरी साल में 3 परसेंटेज इंक्रीमेंट के साथ बढ़ती रहती है।

इंडियन पोस्ट जीडीएस की आयु सीमा क्या है?

जीडीएस की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होती है और एससी व एसटी के लिए 5 साल, ओबीसी के लिए 3 साल और पीडब्ल्यूडी के लिए 10 साल की छूट है।

Leave a Comment