Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi

Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi के साथ साथ Rajasthan CET 12वीं स्तर की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे।

 

 

Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi के साथ Rajasthan CET 12वीं स्तर की संपूर्ण जानकारी:

 

 

राजस्थान सीईटी क्या है

सीईटी एक पात्रता परीक्षा है जिसको पास करने के बाद आप इसके अंदर आने वाली विभिन्न परीक्षा जैसे पटवारी, राजस्थान कांस्टेबल, वनपाल और रोडवेज डिपार्टमेंट की भर्ती आदि को आप आसानी से दे सकते हो और इसकी परीक्षा राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर के द्वारा करवाई जाती है।

 

राजस्थान सीईटी आवेदन शुल्क

  1. सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रूपये का भुगतान करना होगा।

  2. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए 400 रूपये का भुगतान करना होगा।

  3. दिव्यांगजन आवेदको के लिए 400 रुपए का भुगतान करना होगा।

 

राजस्थान सीईटी आयु सीमा

सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी में उपरिथत होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष है और भूतपूर्व सैनिक के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी है।

  • आयु में छुट:

  1. सामान्य वर्ग की महिला के लिए 5 वर्ष की छूट है।

  2. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्गे/ अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को जो राजसथान के सथायी निवासी हैं, उनके लिए 5 वर्ष की छूट है।

  3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की स्थायी निवासी है, के लिए 10 वर्ष की छूट है।

 

राजस्थान सीईटी शैक्षणिक योग्यता

सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी में उपरिथत होने के लिए अभ्यर्थी को “सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य” योग्यता होनी अनिवार्य है।

12 वीं लेवल पर राजस्थान सीईटी के अन्तर्गत आने वाले पदों के सूची:

  1. वनपाल

  2. छात्रावास अधीक्षक

  3. लिपिक ग्रेड-।।

  4. कनिष्ठ सहायक लिपिक ग्रेड-।

  5. जमादार ग्रेड-।।

  6. राजस्थान कांस्टेबल

  7. पटवारी

  8. रोडवेज डिपार्टमेंट की भर्ती

 

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अवधि

ऑनलाईन आवेदन पत्र, दिनांक 02 सितंबर 2024 से लेकर दिनांक 01 अक्टूबर 2024 तक भरे जायेंगें इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर ऑनलाईन आवेदन करे और साथ ही साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें

 

राजस्थान सीईटी परीक्षा तिथि

सीनियर सैकण्डरी स्तर पर सीईटी की परीक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2024 से दिनांक 26 अक्टूबर 2024 तक आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। यदि परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित होती है तो सामान्यकरण होगा।

 

राजस्थान सीईटी के फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन और अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश

  • फोटोग्राफ अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश:

  1. आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम 01 माह पुराना) अपलोड़ करना होगा।

  2. फोटो की पृष्ठभूमि सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए। फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 50 प्रतिशत जगह घेरना चाहिए।

  3. फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े, छाया, बालों द्वारा ढ़का हुआ नहीं होना चाहिए।

  4. आवेदक का सिर, आंख, नाक और ठोडी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए।

  5. यदि आप चश्मा पहनते है, तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते हैं लेकिन चशमें पर चमक नहीं होनी चाहिए और आवदक की फोटो में काला या धूप का चश्मा नहीं होना चाहिए।

  6. फोटो जेपीईजी प्रारूप में होना चाहिए एवं इसकी साईज 3.5 cm x 4.5 cm होनी चाहिए।

  7. फोटो जेपीईजी के पिक्सेल न्यूनतम 240 x320 एवं अधिकतम 480 x640 होना चाहिए।

  8. फाइल का आकार 50 के.बी. से 100 के. बी. तक होना चाहिए ।

  9. परीक्षा के समय प्रवेश पत्र / उपस्थिति पत्र पर लगी फोटो आवेदक से मेल खानी चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य किया जा सकता है।

  • हस्ताक्षर अपलोड़ करने के लिए दिशा-निर्देश:

  1. आवेदक एक सफेद कागज पर 7 सेमी चौडाई एवं 2 सेमी ऊँचाई के एक आयताकार बॉक्स के भीतर काले या गहरे नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर करें।

  2. हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में और जेपीईजी के लिए न्यूनतम पिक्सेल 280 x 80 से अधिकतम पिक्सेल 560 x 160 होना चाहिए।

  3. फाईल का आकार 20 के.बी. से 50 के.बी. के बीच में होना चाहिए।

  4. परीक्षा क समय प्रवेश पत्र/ उपरिथति पत्र पर किये गये आवेदक के हस्ताक्षर अपलोड़ हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए।

 

राजस्थान सीईटी परीक्षा पैटर्न

  1. पेपर में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चन होते है।

  2. परीक्षा में राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान, तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, कम्यूटर और समसामयिक घटनाए से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  3. परीक्षा में कुल 150 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते है जो 300 नंबर के होते है।

  4. परीक्षा में अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

  5. किसी प्रश्न के गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन नहीं है।

 

राजस्थान सीईटी सिलेब्स

Which Exams Comes Under CET Rajasthan

  • राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य परंपरा और विरासत –

  1. प्राचीन सभ्यताएं : कालीबंगा, आहड, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ

  2. राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवश, उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम। स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं – किले एवं स्मारक, कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प।

  3. राजस्थान में स्वतन्त्रता आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन।

  4. राजस्थान का एकीकरण।

  5. लोक भाषाएँ (बोलियॉँ) एवं साहित्य।

  6. लोक संगीत एवं लोक नृत्य।

  7. सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियाँ।

  8. मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।

  • भारत एवं राजस्थान का भूगोल:

  1. भारत के भौतिक स्वरूप।

  2. राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप।

  • राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था:

  1. भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्तव्य।

  2. राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था – राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग. राज्य मानव अधिकार आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन।

  3. स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायती राज।

  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था:

  1. राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फंसलें कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल।

  2. राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, विकास संरथायं, लघु उद्यम एवं वित्तीय संसथायें, पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

  3. राजस्थान का औद्योगिक विकास – प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक केत्रालघु कुटीर एवं ग्रामोद्योग।

  4. राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत जल विद्युत, तापीय, अणु पवन एवं सौर ऊजा ।

  • दैनिक विज्ञान:

  1. भौतिक एवं रसायनिक परिवर्तन

  2. धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक

  3. कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक

  4. प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम

  5. अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्यगिकी

  6. आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली

  7. पर्यावरण अध्ययन

  8. जन्तुओं का आर्थिक महत्व

  9. रक्त समूह

  • तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता:

  1. वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल 6 अंकों की संख्याओं तक)।

  2. गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक। अनुपात-समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बटटा।

  3. एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ सरल रैखीय आकृतियाँ, त्रिमुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिमुज, कार्तीय . निर्देशांक पद्धति, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाहय विभाजन

  4. समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल, घनाभ, गोले, शंक तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं धन, आयतन।

  5. कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्याएँ।

  6. ऑकडों का चित्रों द्वारा निरूपण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, जन्म-मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक। साधारण मानसिक योग्यता।

  7. तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता।

  • सामान्य हिन्दी:

  1. सन्धि और संधि विच्छेद

  2. सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह

  3. उपसर्ग

  4. प्रत्यय

  5. पर्यायवाची शब्द

  6. विपरीतार्थक (विलोम) शब्द

  7. अनेकार्थक शब्द

  8. शब्द युग्म

  9. संज्ञा

  10. सर्वनाम

  11. विशेषण

  12. अव्यय

  13. क्रिया

  14. शब्द -शुद्दि

  15. वाक्य -शुद्धि

  16. वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

  17. मुहावरे और लोकोकि्तियाँ

  18. अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द

  19. कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान

  • General English:

  1. Tenses/Sequence ofTenses

  2. Voice

  3. Narration

  4. Use of Articles and Determiners

  5. Use of Prepositions

  6. Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa

  7. Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions)

  8. Synonyms

  9. Antonyms

  10. One word substitution

  11. Comprehension of a given passage Knowledge of writing leters

  • कम्प्यूटर का ज्ञान:

  1. कंप्यूटर की विशेषताएं – कंप्यूटर संगठन जिसमें रैम, रोम, फ़ाइल सिस्टम, इनपुट और आउटपुट डिवाइस शामिल हैं।

  2. एमएस-ऑफिस (वर्ड, एक्सेल/स्प्रेड शीट, पावर प्वाइंट का एक्सपोजर)।

  • समसामयिक घटनाएं :

  1. राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्रा्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामथिक, घटनाएं एवं मुद्दे।

  2. वर्तमान में चर्चित व्यक्त, स्थान एवं संस्थाएं।

  3. खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां।

 

उच्च माध्यमिक स्तर पर राजस्थान सीईटी की बेस्ट बुक:

लक्ष्य प्रकाशन की भाग 1 और भाग 2 उच्च माध्यमिक स्तर के लिए बेस्ट बुक है

 

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपने Rajasthan CET 12th Level Syllabus In Hindi के साथ Rajasthan CET 12वीं स्तर की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जाना होगा और यदि इससे सम्बंधित या एजुकेशन के बारे में अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

सामान्य प्रश्न:

सीईटी के लिए क्या योगयता होनी चाहिए?

सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी में उपरिथत होने के लिए अभ्यर्थी को “सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य” योग्यता होनी अनिवार्य है और ग्रेजुएशन स्तर की सीईटी के लिए ग्रेजुएशन होनी अनिवार्य है।

राजस्थान में CET के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

सीनियर सेकेंडरी स्तर की सीईटी का फॉर्म दिनांक 02 सितंबर 2024 से लेकर दिनांक 01 अक्टूबर 2024 तक भरे जायेंगें और ग्रेजुएशन स्तर की सीईटी की फॉर्म की अंतिम दिनांक 07 सितंबर 2024 है।

राजस्थान सीईटी क्या है?

सीईटी एक पात्रता परीक्षा है जिसको पास करने के बाद आप इसके अंदर आने वाली विभिन्न परीक्षा जैसे पटवारी, राजस्थान कांस्टेबल, वनपाल और रोडवेज डिपार्टमेंट की भर्ती आदि को आप आसानी से दे सकते हो और इसकी परीक्षा राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर के द्वारा करवाई जाती है।

CET 12th लेवल कितने नंबर का होता है?

परीक्षा में कुल 150 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाते है जो 300 नंबर के होते है और परीक्षा में अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

CET का पेपर कितनी बार दे सकते हैं?

सीईटी एक पात्रता परीक्षा है और इसका एग्जाम आप कितनी भी बार दे सकते हो।

CET के कितने पेपर होते हैं?

सीईटी की परीक्षा में केवल एक ही पेपर होता है जो 300 नंबर का होता है।

CET में कितनी उम्र चाहिए?

सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी में उपरिथत होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है।

सीईटी में नेगेटिव माकिंग है क्या?

सीईटी की परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

CET के फॉर्म की फीस कितनी है?

सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रूपये का भुगतान करना होगा, राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए 400 रूपये का भुगतान करना होगा और दिव्यांगजन आवेदको के लिए 400 रुपए का भुगतान करना होगा।

 

  • ये भी जानें:
  1. RRB JE Kya Hai In Hindi
  2. Railway Group D Post Name List And Salary

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *