informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम RPF Constable Best Book के साथ साथ RPF Constable की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे।
- ये भी जानें:
- RRB JE Kya Hai In Hindi
- Railway Group D Post Name List And Salary
- RRB Technician Vacancy 2024
- RRB NTPC Post Name
RPF Constable Best Book के साथ RPF Constable की संपूर्ण जानकारी हिंदी में:
आरपीएफ कांस्टेबल क्या है
रेलवे परिसर की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा करने के लिए रेलवे के द्वारा आरपीएफ का एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है और इसका एग्जाम मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के द्वारा करवाया जाता है।
आरपीएफ कॉन्स्टेबल प्रमोशन
-
ऊपर से नीचे के क्रम में प्रमोशन की स्टेज दी हुई है:
-
आरपीएफ कांस्टेबल
-
हेड कांस्टेबल
-
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
-
सब इंस्पेक्टर
-
इंस्पेक्टर
आरपीएफ कांस्टेबल की एक महीने की सैलरी
-
इस पोस्ट की सैलरी स्ट्रक्चर नीचे दिया हुआ है:
-
बेसिक सैलरी – 21700 रुपए
-
ट्रांसपोर्ट एलाउंस – डिपेंड अपॉन सिटी (1800+डीए और 3600+डीए)
-
डीए – अभी 50% है जो समय के साथ बढ़ता रहता है वैसे साल में 2 बार बढ़ता है।
-
एचआरए – एक्स क्लास के लिए 30%, वाई क्लास के लिए 20% और जेड क्लास के लिए 10% है।
नोट: एक आरपीएफ कांस्टेबल की स्टार्टिंग एक महीने की सैलरी 37 हजार से 42 हजार के बीच रहती है और सैलरी, साल में एक इंक्रीमेंट और लगभग सात प्रतिशत डीए के साथ बढ़ती रहती है।
आरपीएफ कांस्टेबल की आयु सीमा
आरपीएफ कांस्टेबल के लिए कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल है।
-
आयु की छूट:
-
ओबीसी – 3 वर्ष
-
एससी और एसटी – 5 वर्ष
-
पीडब्ल्यूडी -10 वर्ष
आरपीएफ कांस्टेबल की योग्यता
आरपीएफ कांस्टेबल के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
आरपीएफ कांस्टेबल का आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए जनरल/ ओबीसी कैटिगरी के लिए 500 रुपए का आवेदन शुल्क होता है और परीक्षा को देने के बाद 400 रुपए रिफंड हो जाते हैं और एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ महिला/ एक्स सर्विसमेन और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार के आवेदन शुल्क 250 रुपए है और परीक्षा को देने के बाद 250 रुपए रिफंड हो जाते हैं।
आरपीएफ कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया
-
आरआरबी ग्रुप डी का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया हुआ है:
-
कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
-
फिजिकल टेस्ट (पीईटी और पीएमटी)
-
दस्तावेज़ जांच
-
मेडिकल जांच
-
ज्वाइनिंग
आरपीएफ कांस्टेबल का परीक्षा पैटर्न
-
पेपर में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चन ही पूछे जाते हैं।
-
परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, आरिथमेटिक और जनरल इंटेलिजेंट एंड रीजनिंग विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।
-
जनरल अवेयरनेस से 50 क्वेश्चन जो 50 मार्क्स के, आरिथमेटिक विषय से 35 क्वेश्चन जो 35 मार्क्स के और
-
जनरल इंटेलिजेंट एंड रीजनिंग विषय से भी 35 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 35 मार्क्स के होते है।
-
इस तरह परीक्षा में कुल 120 क्वेश्चन पूछे जाते है जो 120 मार्क्स के होते है।
-
परीक्षा में अभ्यर्थी को 90 मिनिट का समय दिया जाता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होती है।
आरपीएफ कांस्टेबल शारीरिक योग्यता
-
पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट)
-
पुरुष वर्ग के लिए :
-
एक बार में 5 मिनट और 45 सेकंड में 1600 मीटर की दूरी तक दौड़ने में सक्षम होना चाहिए।
-
14 फीट की लॉन्ग जंप और 4 फीट की हाई जंप में सक्षम होना चाहिए।
-
महिला वर्ग के लिए :
-
एक बार में 3 मिनट और 40 सेकंड में 800 मीटर की दूरी तक दौड़ने में सक्षम होना चाहिए।
-
9 फीट की लॉन्ग जंप और 3 फीट की हाई जंप में सक्षम होना चाहिए।
-
पीएमटी (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट):
-
पुरुष वर्ग के लिए हाइट का क्राइटेरिया
-
जनरल /ओबीसी कैटेगरी के लिए 165 सेंटीमीटर है।
-
एससी/ एसटी कैटेगरी के लिए 160 सेंटीमीटर है।
-
गडवाल, गोरखा, मराठा, डोग्रास, कुमाऊ कैटेगरी के लिए 163 सेंटीमीटर है।
-
पुरुष वर्ग के लिए चेस्ट का क्राइटेरिया
-
जनरल /ओबीसी कैटेगरी के लिए 80-85 सेंटीमीटर है।
-
एससी/ एसटी – 76.2 से 81.2 सेंटीमीटर है।
-
महिला वर्ग के लिए हाइट का क्राइटेरिया
-
जनरल /ओबीसी कैटेगरी के लिए 157 सेंटीमीटर है।
-
एससी/ एसटी कैटेगरी के लिए 152 सेंटीमीटर है।
-
गडवाल, गोरखा, मराठा, डोग्रास, कुमाऊ कैटेगरी के लिए 155 सेंटीमीटर है।
आरपीएफ कांस्टेबल की बेस्ट बुक्स
मैथमेटिक्स के लिए आरएस अग्रवाल की बुक, रीजनिंग के लिए एस चंद की बुक, जीके और जीएस के लिए लूसेंट की बुक और पिछले एक साल का करेंट अफेयर्स (घटनाचक्र दिमाही) है और भी जानें
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपने RPF Constable Best Book के साथ RPF की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जाना होगा और यदि इससे सम्बंधित या एजुकेशन के बारे में अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।