SSC CPO Kya Hai In Hindi

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है” informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम एसएससी सीपीओ की पिछले पांच सालो की वैकेंसी और कट ऑफ के साथ SSC CPO Kya Hai In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

 

 

  • ये भी पढ़ें:
  1. ssc chsl kya hai
  2. SSC CGL syllabus in hindi
  3. SSC GD syllabus topic wise in hindi
  4. SSC MTS kya hai puri jankari
  5. SSC Stenographer kya hai in hindi

 

 

SSC CPO Kya Hai In Hindi:

 

 

SSC CPO Kya Hai In Hindi :एसएससी सीपीओ क्या है हिंदी में

एसएससी सीपीओ एक ग्रुप  “B” की दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ {बीएसएफ, सीआईएसएफ(एसआई & एएसआई), सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी} में एसआई के पदो पर भर्ती होने के लिए संपूर्ण भारत में आयोजित होने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है, इसका एक्जाम हर साल एसएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है।

 

SSC CPO Pay Scale: वेतनमान

एसएससी सीपीओ के लिए ग्रेड पे 4200 (बेसिक पे 36 हजार)रहता है।

  • उसके साथ कुछ भत्ते भी शामिल होते हैं:

  1. महंगाई भत्ता।

  2. मकान किराया भत्ता।

  3. परिवहन भत्ता आदि।

 

SSC CPO Age Limit: आयु सीमा

  • इस पोस्ट के लिए  आयु सीमा 20 से 25 साल रहेगी।

  • विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अनुमेय छूट:-

  1. एससी और एसटी के लिए – 5 वर्ष

  2. ओबीसी के लिए – 3 वर्ष

  3. भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) – ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि को वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा की कटौती के बाद 03 वर्ष।

 

SSC CPO Educational Qualifications: शैक्षणिक योग्यता

एसएससी सीपीओ की पोस्ट के लिए आपकी ग्रैजुएशन पास होनी चाहिए चाहे आपकी ग्रैजुएशन किसी भी स्ट्रीम से हो।

 

SSC CPO Exam Centres: परीक्षा केंद्र

एसएससी सीपीओ का एक्जाम भारत में सभी जगह होता है और  आपसे फॉर्म फिल करते समय तीन सिटीज पूछी जाएगी उसी में आपका एक्जाम (मैक्सिमम चांस) वहीं होगा।

 

SSC CPO Application Fees: आवेदन शुल्क

  1. एसएससी सीपीओ की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको केवल 100 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान राशि है।

  2. महिला उमीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम कैंडीडेट्स के लिए फॉर्म फीस जीरो है।

 

SSC CPO Exam Process: परीक्षा प्रक्रिया

  • ऊपर से नीचे के क्रम में आपकी एक्जामिनेशन की सूची दी हुई है:

  1. टियर-1

  2. पीईटी/ पीएसटी (क्वालीफाई)

  3. टियर-2

  4. डीएमई/ आरएमई

  5. फाइनल रिजल्ट

  6. ज्वाइनिंग

नोट: टियर-1 और टियर-2 (400 नंबर में से) के नंबर को जोड़कर मेरिट बनती है जो मैक्सिमम स्कोर करता है वही सिलेक्शन तक आसानी से पहुंच जाता है।

 

SSC CPO Exam Pattern (Tier-I): परीक्षा पैटर्न (टियर- I)

  1. परीक्षा में सामान्य बुद्धि और तर्क,सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता,मात्रात्मक रूझान
    अंग्रेजी समझ विषय से क्वेश्चंस पूछे जाते हैं।

  2. प्रत्येक विषय से 50 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं।

  3. प्रत्येक क्वेश्चंस एक नंबर का होता है। इस तरह 200 क्वेश्चंस ,200 नंबर के होंगे।

  4. क्वेश्चंस पेपर केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय होगा।

  5. अभ्यर्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  6. इसका एक्जाम, विभिन्न शिफ्ट में होता है तो कुछ शिफ्ट के पेपर आसान और कुछ शिफ्ट के पेपर कठिन भी होते हैं उसके हिसाब से आपका नॉर्मलाइजेशन भी होगा।

  7. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33(1/3) अंक की नकारात्मक अंकन होगी। इसलिए, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे क्वेश्चंस का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।

Part

Subject

No of Questions

Maximum Marks

I

General Intelligence  & Reasoning

50

50

II

General Knowledge & General Awareness

50

50

III

Quantitative Aptitude

50

50

IV

English Comprehension

50

50

 

 

SSC CPO PET/PST:  (पीईटी/पीएसटी)

पेपर 1 में पास होने के बाद एसएससी के द्वारा फिजिकल कंडक्ट करवाया जाता है जो क्वालीफाई नेचर का होता है।

  • शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी):

  • पुरुषो के लिए:

  1. 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड में

  2. 6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़

  3. लंबी कूद: 3 अवसरों में 3.65 मीटर

  4. ऊंची कूद: 3 अवसरों में 1.2 मीटर

  5. गोला फेंक (16 पाउंड): 3 अवसरों में 4.5 मीटर

  • महिला उम्मीदवार के लिए:

  1. 18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़

  2. 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में

  3. लंबी कूद: 3 अवसरों में 2.7 मीटर

  4. ऊंची कूद: 3 अवसरों में 0.9 मीटर

 

  • हाईट और चेस्ट का क्राइटेरिया एसएससी सीपीओ के लिए नीचे दिया हुआ है:

Category of candidates

Height

(in cms)

Chest

(in cms)

Unexpanded

Chest

(in cms)

Expanded

पुरुष अभ्यर्थियों

170

80

85

गढ़वाल कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, लेह, लद्दाख क्षेत्र, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवार।

165

80

85

सभी उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से संबंधित हैं

162.5

77

82

महिला उम्मीदवार

157

गोरवाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश गोरखा, डोगरा, मराठा, कश्मीर घाटी, लेह और लद्दाख क्षेत्रों, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित महिला उम्मीदवार

155

एसटी से संबंधित सभी महिला उम्मीदवार

154

 

नोट: मेल कैंडीडेट्स के लिए दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद के लिए:

  1. दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए पात्र होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों के पास शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण (पीई एंड एमटी) के लिए निर्धारित तिथि पर एलएमवी (मोटरसाइकिल और कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। जिन पुरुष उम्मीदवारों के पास एलएमवी (मोटरसाइकिल और कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वे केवल सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए पात्र हैं।

 

  • एसएससी सीपीओ के लिए वेट का क्राइटेरिया:

  1. एसएससी सीपीओ के लिए ऊंचाई के अनुरूप वजन होना चाहिए।

 

SSC CPO Exam Pattern (Tier-II): एसएससी सीपीओ परीक्षा पैटर्न (टियर- II)

  1. फिजिकल पास करने के बाद अभ्यर्थी को टियर-2 देना होगा।

  2. क्वेश्चन पेपर केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय होंगे।

  3. परीक्षा में अंग्रेजी विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  4. अंग्रेज़ी विषय के कुल 200 क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रत्येक क्वेश्चंस एक नंबर का होता है। इस तरह 200 क्वेश्चन, 200 नंबर के होंगे।

  5. अभ्यर्थी को 2 घंटे दिए जाएंगे।

  6. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33(1/3) अंक की नकारात्मक अंकन होगी। इसलिए, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे क्वेश्चन का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।

Subject 

Number of Questions 

Maximum Marks

Time Duration

English Language & Comprehension

200

200

2 Hrs

 

SSC CPO(Tier-I) Syllabus: सिलेबस

SSC CPO का Syllabus नीचे दिया हुआ है इन्हीं Topics से SSC CPO Exam में Questions पूछे जाएंगे।

  • गणित पाठ्यक्रम(Math Syllabus):

  1. प्रतिशत (Percentage)

  2. अनुपात (Ratio)

  3. औसत (Average)

  4. लाभ और हानि (Profit and Loss)

  5. एसआई एवं सीआई (SI&CI)

  6. कार्य समय (Time & work)

  7. समय, गति और दूरी (Time,Speed & Distance)

  8. सरलीकरण (Simplification)

  9. संख्या प्रणाली (Number system)

  10. एलसीएम और एचसीएफ (LCM & HCF)

  11. बीजगणित (Algebra)

  12. त्रिकोणमिति (Trigonometry)

  13. ज्यामिति (Geometry)

  14. क्षेत्रमिति (Mensuration)

  15. डेटा व्याख्या (Data Interpretation)

  • जीके और जीएस सिलेबस(GK & GS Syllabus):

  1. जीवविज्ञान (Biology)

  2. रसायन विज्ञान (Chemistry)

  3. भौतिक विज्ञान (Physics)

  4. अर्थशास्त्र (Economics)

  5. भूगोल (Geography)

  6. इतिहास (History)

  7. राजनीति (Polity)

  8. खेल (Sports)

  9. कला और संस्कृति (Art and Culture)

  10. पुस्तकें और लेखक (Books and Authors)

  11. मिश्रित (Miscellaneous)

  12. सामयिकी (Current Affairs)

  • रीज़निंग पाठ्यक्रम(Reasoning syllabus):

  1. शब्द सादृश्य (Word Analogy)

  2. संख्या सादृश्य (Numher Analogy)

  3. संख्याओं का वर्गीकरण (Classification of numbers)

  4. लुप्त अवधि (Missing Term)

  5. गपशप (Odd ane out)

  6. वर्णमाला क्रम (Alphabetical Series)

  7. कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)

  8. खून का रिश्ता (Blood Relation)

  9. पंचांग (Calendar)

  10. दिशा (Direction)

  11. बैठने की व्यवस्था (Sitting Arrangement)

  12. संकेत (Sign)

  13. युक्तिवाक्य (Syllogism)

  14. अर्थपूर्ण आदेश (Meaningfull order)

  15. शब्दकोष (Dictionary)

  16. पासा (Dice)

  17. कागज काटना और मोड़ना (Paper Cutting and Folding)

  18. आकृति सादृश्य (figure Analogy)

  19. एंबेडेड चित्र (Embedded Figure)

  20. दर्पण छवि (Mirror Image)

  21. वेन आरेख (Venn Diagram)

  • अंग्रेजी पाठ्यक्रम(English syllabus):

  1. Common Errors

  2. Sentence improvement

  3. One word substitution

  4. Spellings

  5. Synonyms

  6. Antonyms

  7. Fill in the Blanks

  8. Phrases & Idioms

  9. Indefinite Article

  10. Error Correction

  11. Error Detection

  12. Active Passive Voice

  13. Direct Indirect Speech

  14. ClozeTest

  15. Reading Comprehension

 

SSC CPO(Tier-II) Syllabus: सिलेबस 

  • English syllabus(अंग्रेजी पाठ्यक्रम):

  1. Common Errors

  2. Sentence improvement

  3. One word substitution

  4. Spellings

  5. Same Meaning

  6. Synonyms

  7. Antonyms

  8. Fill in the Blanks

  9. Phrases & Idioms

  10. Indefinite Article

  11. Error Correction

  12. Error Detection

  13. Active Passive Voice

  14. Direct Indirect Speech

  15. Preparation

  16. Comprehension

  17. Cloze test

  18. Using verbs

 

  • बहुत-बहुत महत्वपूर्ण विषय:

  • सामान्य ज्ञान

  1. पुस्तकें और लेखक

  2. नृत्य रूप

  3. संगीत वाद्ययंत्र

  4. भारत में सबसे पहले

  • सामान्य विज्ञान:

  1. जीवविज्ञान- विटामिन, टीका (किस रोग का आविष्कार किसने किया), रोग, मानव शरीर, वर्गीकरण (पौधे और जानवर)

  2. रसायन विज्ञान- विभिन्न तत्वों और रसायनों का उपयोग, रासायनिक नाम और सूत्र, एलोट्रोप्स, आवर्त सारणी

  3. भौतिकी- सूत्र, एसआई इकाई, भौतिकी में महत्वपूर्ण कानून, ध्वनि तरंगें।

  • भूगोल:

  1. नदियों

  2. पेड़ों की प्रजातियाँ

  3. महत्वपूर्ण पास

  4. पार्क

  5. बांधों

  6. चोटियों

  7. द्वीप समूह

  8. जलडमरूमध्य

  9. तारे, नक्षत्र, ग्रहण

  10. बायोस्फीयर रिजर्व और राष्ट्रीय

  11. प्रसिद्ध जलप्रपात

  12. पहाड़ी इलाका

  13. तटरेखा

  14. मिट्टी

  • राजव्यवस्था:

  1. अनुच्छेद (मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत, नियुक्ति के अनुच्छेद, आपातकाल वीआईपी हैं), अधिनियम और जब वे लागू होते हैं, भारतीय संविधान का निर्माण, संवैधानिक संशोधन, नवीनतम नियुक्तियाँ।

  • इतिहास:

  1. संस्थापक, प्रथम शासक, अंतिम शासक, बौद्ध परिषद, युद्ध, कांग्रेस अधिवेशन, गवर्नर जनरल और वायसराय, विदेशी यात्री।

  • अर्थशास्त्र:

  1. बजट,जीडीपी, जनगणना, प्रथम गवर्नर, बैंकिंग (बैंकों की स्थापना, आरबीआई, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, विभिन्न दरें) आपूर्ति और मांग अवधारणा, जीडीपी, मुद्रास्फीति, सरकार की नवीनतम योजनाएं, पंचवर्षीय योजना, क्रांतियां (जैसे गेहूं क्रांति) वगैरह।

 

SSC CPO Medical standard :चिकित्सा मानक

  • मेडिकल:

  1. पेपर-II में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को सीएपीएफ के चिकित्सा अधिकारी या किसी केंद्रीय/ राज्य सरकार अस्पताल या औषधालय के ग्रेड- I से संबंधित किसी भी चिकित्सा अधिकारी या सहायक सर्जन द्वारा चिकित्सकीय जांच की जाएगी।विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DMI) के दौरान अनफिट पाए जाने वाले उम्मीदवारों की DMI की निरंतरता में अधिमानतः डीएमई के अगले दिन आयोजित की जाएगी। री-मेडिकल बोर्ड/रिव्यू मेडिकल बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा

  2. री-मेडिकल बोर्ड/रिव्यू मेडिकल बोर्ड के निर्णय के विरुद्ध अपील/अभ्यावेदन पर विचार किया जाएगा।

  3.  नेत्र दृष्टि: न्यूनतम निकट दृष्टि N6 (बेहतर आंख) और N9 (खराब आंख) होनी चाहिए। दृश्य तीक्ष्णता में सुधार के लिए चश्मा पहनने या किसी भी प्रकार की सर्जरी जैसे किसी भी सुधार के बिना दोनों आंखों की न्यूनतम दूर दृष्टि 6/6 (बेहतर आंख) और 6/9 (खराब आंख) होनी चाहिए। दाएँ हाथ से काम करने वाले व्यक्ति में,दाहिनी आँख बेहतर आँख होती है और इसके विपरीत।

  4. उम्मीदवार के घुटने मुड़े हुए, सपाट पैर, वैरिकाज़ नस या आँखों में भेंगापन नहीं होना चाहिए और उनके पास उच्च रंग दृष्टि होनी चाहिए।

  5. उन्हें अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में होना चाहिए और कुशल प्रदर्शन या कर्तव्यों में हस्तक्षेप करने की संभावना वाले शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए।

  • टैटू:

  1. धार्मिक प्रतीकों या आकृतियों और नाम को दर्शाने वाले टैटू, जैसा कि भारतीय सेना में अपनाया जाता है, की अनुमति है।

  2. शरीर के पारंपरिक स्थानों जैसे अग्रबाहु के भीतरी पहलू पर टैटू, लेकिन केवल बाएं अग्रबाहु पर, सलामी देने वाले अंग या हाथों के पृष्ठ भाग पर टैटू की अनुमति नहीं होगी।

  3. आकार शरीर के विशेष भाग (कोहनी या हाथ) के 1/4 से कम होना चाहिए।

 

SSC CPO NCC Candidate Bonus Marks: एनसीसी कैंडिडेट्स के लिए बोनस मार्क्स

एनसीसी ‘A’, ‘B’, ‘C’ सार्टिफिकेट के बोनस मार्क्स नीचे दिए हुए है:

SL No

Type Of NCC certificate

Bonus Marks in each Paper

(Paper-I & Paper-II)

1.

NCC ‘C’ Certificate

10 marks (5% of the maximum marks)

2.

NCC ‘B’ Certificate

6 marks (3% of the maximum marks)

3.

NCC ‘A’ Certificate

4 marks (2% of the maximum marks)

 

 

SSC CPO 2022 Final Cut-off for selection: सलेक्शन के लिए कट ऑफ 

  • एसएससी सीपीओ 2022 की कट ऑफ नीचे दी हुई है:

SL No

Category

Cut-Off

1.

UR

284.52

2.

EWS

256.52

3.

OBC

267.23

4.

SC

225.4

5.

ST

235

 

 

SSC CPO Previous Year Vacancies: पिछले वर्ष की वैकेंसी 

  • पिछले 5 सालो की एसएससी सीपीओ की वैकेंसी नीचे दी हुई है:

SL No

SSC CPO Exam Year

Vacancies

1.

2018

1578

2.

2019

2745

3.

2020

1564

4.

2022

4300

5.

2023

1876

नोट: एसएससी सीपीओ की 2021 में कोई वैकेंसी नहीं निकली थी।

 

SSC CPO Exam Date (Tier-I): परीक्षा दिनांक

एसएससी सीपीओ का टियर-1 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से मई – जून 2024 तक होने की पूर्ण संभावना है।

 

How To SSC CPO: एसएससी सीपीओ के लिए आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना है।

  2. उसके बाद एप्लिकेशन को  एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के द्वारा सबमिट करनी होगी।

  3. एसएससी सीपीओ के लिए अप्लाई करें।

Conclusion: निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से SSC CPO Kya Hai In Hindi में विस्तार से जाना होगा। यदि इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

 

FAQ:

ssc cpo full form?

SSC CPO की Full Form Staff Selection Commission Central Police Organization होती है।

ssc cpo age limit?

इस Posts के लिए Age Limit 20-25 साल रहेगी।

Ssc cpo exam date 2024?

SSC CPO का Tier-l, Offical Notification के हिसाब से May-Jun 2024 तक होने की पूर्ण संभावना है।

What is SSC CPO salary?

SSC CPO Post के लिए Basic pay 36000 रहता है। उसके साथ कुछ भत्ते भी add होते हैं: 1.महंगाई भत्ता 2.मकान किराया भत्ता 3.परिवहन भत्ता आदि जो X,Y,Z Class City के अनुसार अलग-अलग होता है। 4.initial में आपकी Salari 60+ होगी।(X class city के अनुसार)

What is SSC CPO eligibility?

SSC CPO की Post के लिए आपकी Graduation Pass होनी चाहिए।

Is SSC CPO only for Delhi Police?

No,SSC CPO Delhi police के साथ-साथ CAPFs में SI(Sub-inspector) की Post के लिए होनी वाली Exam है।

Which is better CPO or CGL?

दोनों Same Grade pay की नौकरी है अगर आपको Defence में रुचि है तो आप CPO Join कर सकते हो और यदि आपको CGL में रुचि है तो आप CGL Join कर सकते हो।

What is the highest salary in SI?

SI का औसत वार्षिक वेतन ₹ 9.4 लाख है जो समय के साथ बढ़ता रहता है,क्योंकि Allowance बढ़ते रहते हैंऔर Basic pay पर Increment समय के साथ-साथ लगता रहता है।

What is the highest promotion of SI?

Sub-inspector का highest Promotion पुलिस अधीक्षक(Superintendent of Police) होता है।

What is the physical height for CPO?

1.Male(Gen)-170 2.Male(Hilly Area)-165 3.ST(Male)-162.5 4.Female(Gen)-157 5.Female(Hilly Area)-155 6.ST(Female)-154

Can 12 pass apply for SSC CPO?

No,SSC CPO की Post के लिए आपकी Graduation Pass होनी चाहिए।

Can CBI SI become IPS?

Sub-inspector IPS officer बन सकता है।

 

 

  • ये भी जानें:

  1. BCA kya h
  2. MBA Kya hai
  3. B.Ed Entrance Exam Syllabus
  4. UGC NET Syllabus in hindi
  5. Neet Preparation

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

4 thoughts on “SSC CPO Kya Hai In Hindi”

Leave a Comment