SSC Selection Post Details In Hindi

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम SSC Selection Post Details In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

 

 

 

  • ये भी जानें:
  1. SSC GD syllabus topic wise in hindi
  2. SSC MTS kya hai puri jankari
  3. SSC chsl kya hai
  4. SSC Stenographer kya hai in hindi
  5. SSC CGL syllabus in hindi
  6. SSC CPO kya hai in hindi
  7. SSC JE kya hai in Hindi 

 

SSC Selection Post Details in Hindi:

 

 

SSC Selection Post Details In Hindi: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट हिंदी में 

  1. एसएससी सिलेक्शन पोस्ट जो ग्रुप “B” (Non-gazatted) और ग्रुप “C”(Non-Technical) के पदो पर भर्ती होने के लिए संपूर्ण भारत में आयोजित होने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है इस परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न केंद्रीय विभागों, मंत्रालयों, कार्यालयों में कुछ पोस्ट पर भर्ती या रिक्त पदो पर भर्ती करना है। इसका एक्जाम हर साल एसएससी के द्वारा आयोजित करवाया जाता है।

  2. कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा सलेक्शन पोस्ट के एक्जाम में बहुत सारी पोस्ट होती है, किसी पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन पास, किसी के लिए 12वीं पास और किसी के लिए 10वीं पास मांगता है।

  3. सलेक्शन पोस्ट की शुरुआत 2017-18 में एसएससी के द्वारा की गई थी और सबसे पहले एसएससी के द्वारा Phase-VI लाया गया था और उसके बाद से हर साल कंटिन्यू एसएससी फेज कंडक्ट करवाती रहती है ।

  4. प्रत्येक साल का फेज नीचे दिया हुआ है:

Sl No

Year

Phase 

1.

2017-2018

Phase-VI

2.

2018-2019

Phase-VII

3.

2019-2020

Phase-VIII

4.

2020-2021

Phase-XI

5.

2021-2022

Phase-X

6.

2022-2023

Phase-XI

7.

2023-2024

Phase-XII

नोट: 2024 से IB ACIO ग्रेड 1 की पोस्ट भी सलेक्शन पोस्ट के द्वारा कंडक्ट  होगी।

 

SSC Selection Post Pay Scale: वेतनमान

  • एसएससी सिलेक्शन पोस्ट में सैलेरी का क्राइटेरिया नीचे दिया हुआ है:

  1. यह लेवल 1 से लेवल 8 की जॉब हैं अर्थात 30000 से 1,00,000+ की जॉब है जो डिपेंड करता है कि आपका सलेक्शन किस पोस्ट के लिए हुआ है उसी के अनुरूप आपकी सैलरी होगी।

 

SSC Selection Post Age Limit: आयु सीमा

  • इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 18-30 साल रहेगी।

  • नोट:

  1. 10th लेवल के एग्जाम के लिए 18 से 25 साल आयु होनी चाहिए।

  2. 12 लेवल के एग्जाम के लिए 18 से 25 साल आयु होनी चाहिए। (सभी परीक्षाओं के लिए नहीं)

  3. ग्रैजुएशन लेवल के एग्जाम के लिए 18 से 30 साल की होनी चाहिए।

  • विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में अनुमेय छूट:

Sl No

Category 

Age Relaxation

1.

अन्य पिछड़ा वर्ग

3 वर्ष

2.

एसटी/एससी

5 वर्ष

3.

पीडब्ल्यूडी

10 वर्ष

4.

पीडब्ल्यूडी + ओबीसी

13 वर्ष

5.

पीडब्ल्यूडी + एससी/एसटी

15 वर्ष

6.

भूतपूर्व सैनिक (जनरल)

3 वर्ष

7.

भूतपूर्व सैनिक (ओबीसी)

6 वर्ष

8.

भूतपूर्व सैनिक (एससी/एसटी)

8 वर्ष

 

SSC Selection Post Educational Qualification :शैक्षणिक योग्यता

  • सलेक्शन पोस्ट के द्वारा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल पर एग्जाम कंडक्ट करवाए जाते हैं अगर आप 10वीं लेवल पर फार्म फिल करते हो तो आपका क्वालिफिकेशन 10वीं होनी चाहिए, अगर आप 12वीं लेवल के लिए फार्म फिल करते हो तो आपका क्वालीफिकेशन 12वीं होनी चाहिए और अगर ग्रेजुएशन लेवल का एग्जाम देना चाहते हो तो आपका क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन होना चाहिए।

  • यदि आप सिलेक्शन पोस्ट के द्वारा तीनों एग्जाम के लिए फार्म फिल करना चाहते हो तो आपकी तीनों क्वालिफिकेशन होनी चाहिए जो नीचे दी हुई है:

  1. मैट्रिकुलेशन: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए।

  2. इंटरमीडिएट हायर सेकेंडरी (विज्ञान वाणिज्य या कला स्ट्रीम के साथ 12वीं) पास होनी चाहिए।

  3. यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

 

SSC Selection Post Application Fees: आवेदन शुल्क

  • एसएससी सिलेक्शन पोस्ट की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको केवल 100/Post (पर Post) रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान राशि है।

  • महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम कैंडीडेट्स के लिए फॉर्म फीस जीरो है।

 

SSC Selection Post Exam Centres: परीक्षा केंद्र

  • एसएससी सिलेक्शन पोस्ट का एक्जाम भारत में सभी जगह होता है आप नीचे दिए हुए किसी भी रीजन में एक्जाम के लिए फॉर्म फिल कर सकते हो।

  • एसएससी के रीजन (9 Region) नीचे दिए हुए हैं आप आसानी से देख सकते हैं:

  1. Central Region

  2. Eastern Region

  3. Karnataka Kerala Region

  4. Madhya Pradesh Sub Region

  5. North Eastern Region

  6. North Western sub Region

  7. Northern Region

  8. Southern Region

  9. Western Region

  • अगर आपको एसएससी सलेक्शन पोस्ट के हर पोस्ट में कितनी कितनी वैकेंसी हैं, ये देखना है तो Click करें।

  • जिस रीजन के लिए आप फॉर्म फिल करोंगे आपकी वहीं पोस्टिंग होगी।

 

SSC Selection Post Selection Process: चयन प्रक्रिया 

  1. टियर-1 परीक्षा (यह योग्यता तय करेगी)

  2. दस्तावेज़ जांच (संभवतः ऑनलाइन)

  3. कौशल परीक्षण (यदि लागू हो)

  4. अंतिम दस्तावेज़ सत्यापन

  5. अंतिम परिणाम

 

SSC Selection Post Exam Pattern (Tier-I): परीक्षा पैटर्न (टियर- I)

  • मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के स्तर की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले पदों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली तीन अलग-अलग कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं होंगी।

  1. परीक्षा में सामान्य बुद्धि,सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक रूझान और अंग्रेजी भाषा विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  2. प्रत्येक विषय से 25 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  3. प्रत्येक क्वेश्चंस दो नंबर का होता है। इस तरह 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 200 नंबर के होते हैं।

  4. क्वेश्चन पेपर केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय होगा।

  5. अभ्यर्थी को 1 घंटे दिया जाता है।

  6. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगी। इसलिए,अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे क्वेश्चन का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।

  7. इसका एक्जाम, विभिन्न शिफ्ट में होता है तो कुछ शिफ्ट के पेपर आसान और कुछ शिफ्ट के पेपर कठिन भी होते हैं, उसके हिसाब से आपका नॉर्मलाइजेशन भी होगा।

  8. विषयवार विषय, अंक और प्रश्नों की संख्या का विवरण नीचे दिया गया है:

Sl No

Subject 

Number of Questions 

Maximum Marks

1.

General Intelligence

25

50 Marks

2.

General Awareness

25

50 Marks

3.

Quantitative Aptitude

(Basic Arithmetie Skill)

25

50 Marks

4.

English Language

(Basic Knowledge)

25

50 Marks

5.

Total

100

200 Marks

 

SSC Selection Post Syllabus: सिलेबस 

सभी पोस्ट के लिए सिलेब्स सेम ही रहता है सिर्फ सिलेब्स का लेवल अलग अलग  रहता है अगर आप 10th लेवल पर फॉर्म फिल कर रहे हो तो उसके सिलेबस का लेवल कम रहता है और अगर आप ग्रेजुएशन लेवल पर फॉर्म फिल कर रहे हो तो उसे सिलेबस का लेवल ज्यादा रहता है।

  • Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रूझान):

  1. Percentage (प्रतिशत)

  2. Ratio (अनुपात)

  3. Mixture (मिश्रण)

  4. Average (औसत)

  5. Profit & loss (लाभ हानि)

  6. Simple Interest (साधारण ब्याज)

  7. Compound interest (चक्रवृद्धि ब्याज)

  8. Time and work (समय और काम)

  9. Time, Speed & distance (समय, गति और दूरी)

  10. Simplificaiton (सरलीकरण)

  11. Number System (संख्या प्रणाली)

  12. LCM & HCF (एलसीएम और एचसीएफ)

  13. Algebra (बीजगणित)

  14. Trigonometry (त्रिकोणमिति)

  15. Height and Distance (ऊंचाई और दूरी)

  16. Geometry (ज्यामिति)

  17. Mensuration (क्षेत्रमिति)

  18. Data Interpretation (डेटा व्याख्या)

  • English Syllabus:

  1. One word substitution

  2. Spellings

  3. Synonyms

  4. Antonyms

  5. Idioms

  6. Error Correction

  7. Fill in the Blanks

  8. Close Test

  9. Active Passive Voice

  10. Narration (Direct-Indirect)

  11. Reading Comprehension

  12. Improvement of Sentences

  13. Cloze Passage

  14. Spot the Error

  • General Awareness (सामान्य जागरूकता):

  1. Physics (भौतिक विज्ञान)

  2. Chemistry (रसायन विज्ञान)

  3. Biology (जीवविज्ञान)

  4. Economics (अर्थशास्त्र)

  5. Geography (भूगोल)

  6. History (इतिहास)

  7. Polity (राजनीति)

  8. Miscellaneous GK (विविध जी.के)

  9. Current Affairs (सामयिकी)

  10. Dance Forms (नृत्य रूप)

  11. Books and Authors (पुस्तकें और लेखक)

  • General Intelligence (सामान्य बुद्धि):

  1. Number Analogy (संख्या सादृश्य)

  2. Alphabet Analogy-1 (वर्णमाला सादृश्य-1)

  3. Alphabet Series (वर्णमाला श्रृंखला)

  4. Same Relationship (Number Classification)

  5. समान संबंध (संख्या वर्गीकरण)

  6. Missing Term (लुप्त अवधि)

  7. Word Analogy-1 (शब्द सादृश्य-1)

  8. Word Analogy -2 (शब्द सादृश्य -2)

  9. Coding -Decoding (कोडिंग-डिकोडिंग)

  10. Blood Relation (खून का रिश्ता)

  11. Sign (संकेत)

  12. Sitting Arrangement (बैठने की व्यवस्था)

  13. Conclusion logically/ syllolism (तार्किक/शब्दांश निष्कर्ष)

  14. Based on meaning (अर्थ के आधार पर)

  15. Meaningful Order (सार्थक आदेश)

  16. Dictionary (शब्दकोष)

  17. Dice (पासा)

  18. Paper Cutting and Folding (कागज काटना और मोड़ना)

  19. Embedded Figure (एंबेडेड चित्र)

  20. Figure Analogy (चित्रा सादृश्य)

  21. Mirror Image (दर्पण छवि)

 

SSC Selection Post Final Cut-off for selection (Phase 9 और 10):

  • एसएससी सिलेक्शन पोस्ट की फाइनल कट ऑफ नीचे दी हुई है:

Post 

Post Name

Highest Cut-Off (Phase-9)

Highest Cut-Off (Phase-10)

Matriculation

Office Attendant (MTS)

120 से 155.324

155.324

Higher Secondary

Data Entry Operator Grade A

89 से 174.677

174.677

Graduation & above

Data Entry Operator Grade B

73 से 158.231

158.231

 

SSC Selection Post Phase XII Exam Date (Tier-I): परीक्षा दिनांक 

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 2024 का एक्जाम जून तक होने की पूर्ण संभावना है।

Application Filling Date

Closing Date

Exam date

26 Feb 24

18 Mar 24

June 24

 

How To Apply SSC Selection Post Phase XII: आवेदन कैसे करें 

  1. सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना है।

  2. उसके बाद एप्लिकेशन को ऑनलाइन मोड के द्वारा सबमिट करनी होगी।

  3. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें।

  • नोट:

  1. सलेक्शन पोस्ट के एग्जाम के लिए उसका फॉर्म फिल करना अपने आप में एक चुनौती होती है क्योंकि उसमें बहुत सारी पोस्ट रहती है और अलग-अलग पोस्ट पर कुछ वैकेंसी होती है (जैसे किसी में तीन, किसी में चार) तो स्टूडेंट अपने आप में कंफ्यूज रहता है कितने फॉर्म भरूं और किस पोस्ट में भरूं, तो सबसे ज्यादा आपको ध्यान रखना है कि फॉर्म एकदम अच्छे से भरना है चाहे किसी भी पोस्ट में आप फार्म फिल कर रहे हो।

 

SSC Selection Post Best Things: बेस्ट थिंग्स 

  • ये जो पॉइंट्स नीचे लिखें हैं उनको आपको अच्छे से फॉलो करना है:

  1.  नोट्स बनाना अनिवार्य है।

  2. गति और सटीकता दोनों पर काम करना है।

  3. रिविजन के बाद एक सप्ताह में टेस्ट देने का प्रयास करना है।

  4. एक घंटे में 100 प्रश्न हल करने का लक्ष्य बनाना है।

 

Conclusion: निष्कर्ष 

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से SSC Selection Post Details In Hindi को विस्तार से जाना होगा। यदि इससे सम्बंधित या एजुकेशन के बारे में अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

FAQ:

What is a selection post in SSC?

1. SSC-Selection Post जो Group B(Non-gazatted) और Group C(Non-Technical) के पदो पर भर्ती होने के लिए संपूर्ण भारत में आयोजित होने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है इस परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न केंद्रीय विभागों,मंत्रालयों, कार्यालयों में कुछ Post पर भर्ती या रिक्त पदो पर भर्ती करना है। इसका Exam हर साल SSC के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। 2. कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा Selection Post के Exam में बहुत सारी Post होती है,किसी Post के लिए ग्रेजुएशन,किसी के लिए 12वीं पास और किसी के लिए 10वीं पास मांगता है।

What is SSC Selection Post salary?

यह Level 1 से Level 8 की job हैं अर्थात 30000 से 1,00,000+ की जॉब है जो Depend करता है कि आपका Selection किस Post के लिए हुआ है उसी के अनुरूप आपकी Salary होगी।

Does SSC Selection post have negative marking?

हां, SSC Selection Post के Exam में Negetive Marking होती है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन होगी। इसलिए,अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे Questions का उत्तर देते समय इसे ध्यान में रखें।

How many exams are there in SSC selection post?

Selection Post के लिए सिर्फ एक Exam SSC के द्वारा Conduct करवाया जाता है उसके बाद कुछ Post के लिए Skill Test होता है (कुछ Post के लिए)

What is the duration of SSC selection post exam?

Candidates को 1 घंटे दिया जाता है और परीक्षा में सामान्य बुद्धि,सामान्य जागरूकता,मात्रात्मक रूझान और अंग्रेजी भाषा विषय से Questions पूछे जाते हैं। प्रत्येक विषय से 25 Questions पूछे जाते हैं, प्रत्येक Questions दो नंबर का होता है। इस तरह 100 Questions पूछे जाते हैं जो 200 नंबर के होते हैं।

What is SSC Selection post minimum age?

1. 10th लेवल के एग्जाम के लिए 18 से 25 साल Age होनी चाहिए। 2. 12 लेवल के एग्जाम के लिए 18 से 25 साल Age होनी चाहिए (सभी परीक्षाओं के लिए नहीं) 3. ग्रैजुएशन लेवल के एग्जाम के लिए 18 से 30 Age साल की होनी चाहिए।

How to prepare for SSC Selection Post?

Preparation से पहले आपको Selection Post का फॉर्म Fill अच्छे से करना उसके बाद ये जो Points नीचे लिखें हैं उनको अच्छे से Follow करना है। 1. नोट्स बनाना अनिवार्य है। 2. Subject पूरा होते ही संक्षिप्त नोट्स तैयार करें। 3. गति और सटीकता दोनों पर काम करें। 4. Revision के बाद एक सप्ताह में Test देने का प्रयास करें। 5. एक घंटे में 100 प्रश्न हल करने का लक्ष्य बनाये।

What is the lowest salary in SSC Selection post?

यह Level 1 से Level 8 की job हैं अर्थात 30000 से 1,00,000+ की जॉब है तो आपकी Minimum Salary तीस हजार होगी।

 

  • ये भी जानें:

  1. BCA kya h
  2. MBA Kya hai
  3. B.Ed Entrance Exam Syllabus
  4. UGC NET Syllabus in hindi

 

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

7 thoughts on “SSC Selection Post Details In Hindi”

Leave a Comment