UGEE Kya Hai

आज के इस आर्टिकल में हम UGEE Kya Hai को हिंदी में विस्तार से जानेंगे।

  • ये भी पढ़ें 
  1. What Are The Courses Available In IISER
  2. What Is BITSAT Entrance Exam

 

UGEE Kya Hai:

 

UGEE Kya Hai

आईआईआईटी हैदराबाद में प्रवेश करने के लिए यूजीईई एक अंडरग्रैजुएट एंट्रेंस एग्जाम है, इस एग्जाम में पास होने के बाद आप इस कॉलेज में आसानी से 5 वर्षीय बी.टेक + एमएस डुअल डिग्री कर सकते हो।

 

IIIT Hyderabad UGEE Fees

आईआईआईटी हैदराबाद की एक साल की अकादमिक फीस 4 लाख रुपए है इसके साथ आपको हॉस्टल चार्जेज 36 हजार रुपए व मेस चार्जेज 54 हजार रुपए अलग से देने होंगे, इस तरह एक साल की कुल फीस लगभग 5 लाख रुपए और 5 साल की कुल फीस 25 लाख रुपए होगी।

 

IIIT Hyderabad UGEE Application Fees

यूजीईई की परीक्षा में मेल कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 2500 रुपए और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 1250 रुपए है।

 

UGEE Selection Process 

  1. यूजीईई की परीक्षा में दो एग्जाम सब्जेक्ट प्रोफिशिएंसी टेस्ट और रिसर्च एप्टिट्यूड टेस्ट होते हैं।

  2. सब्जेक्ट प्रोफिशिएंसी टेस्ट में पास अभ्यर्थी का रिसर्च एप्टिट्यूड टेस्ट होता है और इसके बाद अभ्यर्थी का इंटरव्यू होता है।

  3. इंटरव्यू और रिसर्च एप्टिट्यूड टेस्ट के मार्क्स के आधार पर रैंक मिलती है।

 

UGEE Exam Pattern 2025

  1. यूजीईई एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है।

  2. इस परीक्षा में एक पेपर होता हैं जो दो सेक्शन में बांटा गया है पहले सेक्शन (सब्जेक्ट प्रोफिशिएंसी टेस्ट) में 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 50 नंबर के होते है और अभ्यर्थी को एक घंटे का समय दिया जाता है।

  3. दूसरा सेक्शन रिसर्च एप्टिट्यूड टेस्ट का होता है, जिसमें 50 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 100 नंबर के होते है और अभ्यर्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  4. दोनों सेक्शन में 25% की माइनस मार्किंग होती हैं।

सेक्शन 

कुल प्रश्न 

कुल मार्क्स 

समय

सब्जेक्ट प्रोफिशिएंसी टेस्ट

50

50

1 घंटा

रिसर्च एप्टिट्यूड टेस्ट

50

100

2 घंटा

कुल 

100 

150 

3 घंटा 

 

IIIT Hyderabad UGEE Cut Off 

यूजीईई की कट ऑफ 2021 के लिए 85/150 नंबर, 2022 के लिए 98/150 और 2023 के लिए 90/150 है।

2021

85/150

2022

98/150

2023

90/150

 

IIIT Hyderabad UGEE Syllabus

यूजीईई की परीक्षा में दोनों पेपरों (प्रोफिशिएंसी टेस्ट और रिसर्च एप्टिट्यूड टेस्ट) का सिलेब्स भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान (सीबीएसई और अधिकांश राज्य पाठ्यक्रम) के 11वीं और 12वीं के स्तर पर आधारित हैं।

  • अंकगणित और बुनियादी पीसीएम:

  1. समय और कार्य

  2. साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

  3. ट्रेन की समस्याएं

  4. पीसीएम के ग्राफिकल प्रश्न

  5. पीसीएम और एसयूपीआर पर आधारित बड़े पैसेज प्रश्न  केस स्टडी आधारित प्रश्न

  • बीजगणित और ज्यामिति:

  1. सूचकांक और लघुगणक

  2. प्रगति और श्रृंखला

  3. क्रमचय और संचय

  4. संभावना

  5. अनुरेखण वक्र

  6. समाधानों की संख्या

  • तर्क और डीआई:

  1. क्यूब्स

  2. डाइस की कोडिंग और डिकोडिंग

  3. दिशा ज्ञान परीक्षण विविध पहेलियाँ

  4. तार्किक वेन आरेख

  5. विश्लेषणात्मक तर्क

  6. डेटा पर्याप्तता

  7. भाषाविज्ञान

  8. लुप्त शब्द ढूँढना

 

IIIT Hyderabad UGEE Exam Date 2025

यूजीईई 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म 06 फरवरी 2025 से शुरू होंगे और एडमिट कार्ड 19 अप्रैल 2025 को रिलीज होगा, एग्जाम 04 मई 2025 को होगा और इंटरव्यू 11 से 13 जून 2025 को होगा, ये सभी टेंटेटिव दिनांक है।

 

Conclusion

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपने UGEE kya Hai को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

FAQ

यूजीईई परीक्षा कौन दे सकता है?

जिन छात्रों ने गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में 12वीं या इसके समकक्ष पास की हो और तीनों विषयों में मिनिमम 60 प्रतिशत अंक अर्जित किए हो।

यूजीईई परीक्षा की प्रक्रिया क्या है?

यूजीईई एग्जाम में दो पेपर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और रिसर्च एप्टिट्यूड टेस्ट 3 घंटे के होते हैं और इसके बाद इंटरव्यू होता है, मैरिट रिसर्च एप्टिट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर बनती है।

यूजीईई में एक अच्छा स्कोर क्या है?

2021, 22 और 2023 की फाइनल मैरिट 85 से 100 (150 में से) के बीच में रही है और इस एग्जाम का 85 से 100 के बीच का स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है।

यूजीईई 2025 की परीक्षा कब होगी?

यूजीईई 2025 की परीक्षा 04 मई 2025 को होगी जो टेंटेटिव डेट है।

 

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

2 thoughts on “UGEE Kya Hai”

  1. naturally like your web site but you need to check the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to tell the reality however I¦ll definitely come again again.

    Reply

Leave a Comment