What Are The Courses Available In IISER

What Are The Courses Available In IISER

आज के इस आर्टिकल में What Are The Courses Available In IISER को हिंदी में विस्तार से जानेंगे।

 

  • ये भी पढ़े:
  1. What Is BITSAT Entrance Exam

 

 

What Are The Courses Available In IISER With IISER Complete Information:

 

 

IAT Exam Kya Hai

आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट सात आईआईएसईआर (बरहामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति) द्वारा प्रस्तुत विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों (बीएस-एमएस दोहरी डिग्री और बीएस डिग्री) में प्रवेश के लिए एक भारतीय कंप्यूटर-आधारित एंट्रेंस एग्जाम है, जिसका एग्जाम आईआईएसईआर के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है और जिसका काम छात्रों को अनुसंधान में संलग्न होने का अवसर प्रदान करवाना है।

  • नीचे दिए गए दोनों यूनिवर्सिटी, आईएटी एग्जाम के द्वारा एडमिशन लेती है:

  1. भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर का बैचलर ऑफ साइंस रिसर्च) कार्यक्रम।

  2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईएम) का बीएस- मेडिकल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग कार्यक्रम।

 

IISER Application Fees 2025

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और ओबीसी-एनसीएल वर्ग के लिए आवेदन की राशि 2,000 रुपए होगी और पीडब्ल्यूडी/ कश्मीरी प्रवासियों/कश्मीरी पंडितों/कश्मीरी हिंदू परिवार (गैर-प्रवासी) और एससी/एसटी श्रेणी के रूप में पंजीकृत अभ्यर्थी के लिए आवेदन की राशि 1000 रुपए होगी और विदेशी राष्ट्रीय श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 12,000 रुपए की आवेदन राशि होगी।

 

IAT Exam Age Limit 2025

आईएटी की परीक्षा के लिए कोई भी आयु सीमा निधारित नहीं है।

 

IAT Eligibility Criteria 2025

उम्मीदवारों को 2025 की आईएटी की परीक्षा के लिए, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2023 या 2024 या 2025 में कक्षा 12वीं या समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और साथ ही साथ कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में से कम से कम तीन विषय होने चाहिए व एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों को अपनी कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में कुल मिलाकर या समकक्ष ग्रेड में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए और अन्य श्रेणियों को कक्षा 12वीं में (या समकक्ष) परीक्षा में कुल मिलाकर या समकक्ष ग्रेड में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए।

 

IISER IAT Exam Pattern 2025

  1. आईएटी एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जो अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ही होती है।

  2. परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चन होते है।

  3. परीक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  4. प्रत्येक विषय से 15 क्वेश्चन पूछे जाते है इस तरह कुल 60 क्वेश्चन जो 240 नंबर के होते है और प्रत्येक सही प्रश्न पर 4 नंबर व गलत प्रश्न पर -1 नंबर प्राप्त होते हैं।

  5. इस परीक्षा में अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

विषय 

कुल प्रश्न 

कुल मार्क्स

गणित

15

60

भौतिक विज्ञान

15

60

रसायन विज्ञान

15

60

जीव विज्ञान

15

60

कुल

60

240

 

IAT Exam Date 2025

आईएटी 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में चालू हो जाएंगे और एप्लीकेशन फॉर्म मई 2025 के तीसरे सप्ताह तक चलेंगे व इसकी परीक्षा जून 2025 के पहले सप्ताह में होगी।

 

IAT Exam Documents Required

आईएटी का फॉर्म फिल करने वाले अभ्यर्थी को फोटो, हस्ताक्षर, फोटो पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट और पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है और जब आप डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सबमिट करते हो तो उसमें फाइल की साइज नीचे सारणी में दी हुई है।

डॉक्यूमेंट

 फाइल की साइज

फोटो

200 केबी तक

हस्ताक्षर

200 केबी तक

फोटो पहचान पत्र

200 केबी से 1 एमबी

जाति प्रमाणपत्र

200 केबी से 1 एमबी

10वीं की मार्कशीट

200 केबी से 1 एमबी

12वीं की मार्कशीट

200 केबी से 1 एमबी

पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र

200 केबी से 1 एमबी

 

How Many Students Appear For IAT

आईएटी की परीक्षा 2022 में लगभग 22 हजार, 2023 में लगभग 35 हजार और 2024 में लगभग 40 हजार अभ्यर्थी ने भाग लिया।

 

IAT Seat Matrix

आईएटी परीक्षा के लिए ओबीसी के लिए 27%, ईडब्ल्यूएस के लिए 10%, एससी के लिए 15%, एसटी के लिए 7.5%, कम से कम 40% विकलांगता वाले दिव्यांग के लिए 5% और कश्मीरी प्रवासी और कश्मीरी पंडित/कश्मीरी हिंदू परिवार के लिए 3 सीट/आईआईएसईआर का रिजर्वेशन दिया गया है।

 

IISER Fees Structure

आईआईएसईआर की कुल फीस अलग अलग यूनिवर्सिटी की अलग अलग रहती है वैसे लगभग पांच साल की कुल फीस 5 लाख होती है और सभी यूनिवर्सिटी की फीस नीचे दी हुई है:

कॉलेज 

लगभग कुल फीस (रुपए)

आईआईएसईआर भोपाल

5,45,000

आईआईएसईआर पुणे

4,00,000

आईआईएसईआर मोहाली

4,24,950

आईआईएसईआर कोलकाता

4,76,220

आईआईएसईआर तिरंतपुरम

3,21,200

आईआईएसईआर तिरुपति

3,62,061

आईआईएसईआर बेहरामपुर

4,94,000

 

What Are The Courses Available In IISER

अलग अलग यूनिवर्सिटी में आईआईएसईआर के अलग अलग कोर्स की सूची नीचे दी हुई है:

कॉलेज

कोर्सेज

आईआईएसईआर भोपाल

जैविक विज्ञान, पृथ्वी और पर्यावरण विज्ञान, भौतिक विज्ञान, आर्थिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में बी.एस., रासायनिक इंजीनियरिंग

आईआईएसईआर पुणे

जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, डेटा विज्ञान, पृथ्वी और जलवायु विज्ञान, गणित और भौतिकी

आईआईएसईआर मोहाली

जैविक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान

आईआईएसईआर कोलकाता

जीवविज्ञान, रासायनिक, भूवैज्ञानिक, गणितीय और भौतिक विज्ञान

आईआईएसईआर त्रिवंतपुरम

जैविक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, रासायनिक विज्ञान

आईआईएसईआर तिरुपति

जैविक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, रासायनिक विज्ञान

आईआईएसईआर बेहरामपुर

जैविक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणितीय विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी और पर्यावरण विज्ञान, कम्प्यूटेशनल डेटा विज्ञान

 

IISER Total Seats In India

बीएस-एमएस प्रोग्राम के लिए भारत में आईआईएसईआर की कुल लगभग 2000 सीट है और अलग अलग आईआईएसईआर की सीट की सूची आप देख सकते हो।

बीएस एमएस प्रोग्राम 

कुल सीट

आईआईएसईआर बेहरामपुर

180

आईआईएसईआर भोपाल

255

आईआईएसईआर कोलकाता

250

आईआईएसईआर मोहाली

250

आईआईएसईआर पुणे

288

आईआईएसईआर तिरुपति

275

आईआईएसईआर त्रिवेंतपुरम

320

बीएस प्रोग्राम

कुल सीट

आईआईएसईआर भोपाल (इंजीनियरिंग साइंस)

84

आईआईएसईआर भोपाल (इकोनॉमिक साइंस)

31

कुल सीट

1933

 

IAT Books 

हमारे हिसाब से नीचे सारणी में आईएटी की बुक्स के बारे में बताया गया है आप देख सकते है और इन बुक के अलावा भी आप कोई भी बुक्स पढ़ सकते हैं।

लेवल

बुक्स

ऑथर

आसान

भौतिकी की अवधारणाएँ

एच सी वर्मा

आसान

वस्तुनिष्ठ गणित खंड 1 और 2

आर डी शर्मा

आसान

कार्बनिक रसायन विज्ञान और भौतिक रसायन विज्ञान

ओ पी टंडन

आसान

अकार्बनिक रसायन शास्त्र

एनसीईआरटी

 

IAT Syllabus 

अगर आप आईएटी का सिलेब्स उसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना करना चाहते हो तो क्लिक करें

 

Conclusion

यहां पर हमनें, आपको What Are The Courses Available In IISER के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इससे सम्बंधित या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, साथ ही साथ इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी यदि आप हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से असंतुष्ट है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए।

 

FAQ

आईआईएसईआर का काम क्या है?

आईआईएसईआर का काम छात्रों को अनुसंधान के क्षेत्र में में संलग्न होने का अवसर प्रदान करना है।

आईआईएसईआर का सैलरी पैकेज कितना है?

आईआईएसईआर का सैलरी पैकेज मिनिमम 5 लाख और मैक्सिमम कितना भी हो सकता है क्योंकि रिसर्च के क्षेत्र में आपकी सैलरी स्किल पर डिपेंड करती है।

भारत में कितनी आईआईएसईआर सींट हैं?

भारत में आईआईएसईआर की कुल लगभग 2000 सीट है, जो सात आईआईएसईआर को जोड़कर बनती है।

12वीं के बाद आईआईएसईआर में कैसे पहुंचे?

यदि आपके 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में से कम से कम तीन विषय हैं और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा में कुल या समकक्ष ग्रेड में न्यूनतम 55% अंक और अन्य श्रेणियों को कक्षा 12वीं में (या समकक्ष) परीक्षा में कुल या समकक्ष ग्रेड में न्यूनतम 60% अंक है तो आप आसानी से इसका एग्जाम दे सकते हो।

आईआईएसईआर कौन सी डिग्री देता है?

आईआईएसईआर, बीएस-एमएस और बीएस दोनों प्रकार की डिग्री देता है, बीएस के लिए आपको 4 साल लगेंगे और बीएस-एमएस की डिग्री पूरी करने में आपको 5 साल लगेगें इस तरह आपको मास्टर्स की डिग्री 1 साल में ही मिल जाती है।

Similar Posts

One Comment

  1. I really like your blog.. very nice colors & theme. Did you make this website yourself or did you hire someone to do it for you? Plz reply as I’m looking to design my own blog and would like to find out where u got this from. appreciate it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *