What Is BITSAT Entrance Exam

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम What Is BITSAT Entrance Exam को विस्तार से जानेंगे।

  • ये भी जानें:
  1. MBA kya Hai- 4 Benifits Of MBA
  2. LLB Kya Hai In Hindi

 

 

What Is BITSAT Entrance Exam Complete Information:

 

 

BITSAT Kya Hai In Hindi

बिटसैट अर्थात बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट जो एक बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम है जिसका एग्जाम बिट्स पिलानी के द्वारा साल में दो बार करवाया जाता है इसकी भारत में तीन जगह पिलानी, गोवा और हैदराबाद में इसकी संस्था और भारत के बाहर दुबई में इसकी संस्था है।

 

BITSAT Application Fees 2025

बिट्स के द्वारा दो सेक्शन में परीक्षा होती है अगर आप दोनों सेक्शन की परीक्षा देना चाहते हो तो पुरुष उम्मीदवारों के लिए फीस 5400 रुपए और महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 4400 रुपए है लेकिन अगर आप सिर्फ एक सेक्शन का फॉर्म फिल करते हो तो पुरुष उम्मीदवारों की फीस 3400 रुपए और महिला उम्मीदवारों की फीस 2900 रुपए रहेगी।

नोट: अगर आप सेक्शन 1 का फॉर्म फिल करते हो और बाद में सेक्शन 2 का फॉर्म फिल करना चाहते हो तो फॉर्म फिल करते समय आपको 2000 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

 

BITSAT Age Limit 

बिटसेट एंट्रेंस परीक्षा के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है आप किसी भी उम्र में इसकी परीक्षा दे सकते हो लेकिन इस परीक्षा के लिए आपकी 12वीं होनी अनिवार्य है।

 

BITSAT Qualification Marks

बिटसेट एंट्रेंस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 12वीं की परीक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान विषयों में न्यूनतम कुल 75% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है और जिसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान प्रत्येक विषय में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।

  • ध्यान देने योग्य बातें:

  1. केवल वे छात्र जो वर्ष 2025 में 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं या जिन्होंने वर्ष 2024 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे ही बिटसेट-2025 परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं।

  2. भारत में राज्य और केंद्रीय बोर्ड के प्रथम रैंक वाले छात्रों को बिटसेट एंट्रेंस परीक्षा के देने की जरुरत नहीं होती है वे छात्र उनके पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश ले सकते हैं।

 

BITSAT Entrance Exam Date 2025

बिटसेट 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 15 जनवरी 2025 को चालू हो जाएंगे और सेक्शन 1 के लिए परीक्षा 20 से 24 मई 2025 को और सेक्शन 2 के लिए परीक्षा 24 से 28 जून 2025 को होगी।

नोट: बिटसेट 2025 में रजिस्ट्रेशन (सेक्शन 1 या दोनो के लिए) की अंतिम दिनांक 16 अप्रैल 2025 और सेक्शन 2 में रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 18 मई से 08 जून 2025 रहेगी और भारत में इसके 63 सेंटर है उनमें ही इसका एग्जाम होता है।

 

BITSAT Courses

बिटसेट परीक्षा पास होने के बाद आप बिट्स कॉलेज के द्वारा इंजीनियरिंग और एमएससी दोनों कर सकते हो और बीटेक के लिए आपको 4 साल लगेगें व एमएससी के लिए 5 साल लगेगें, एमएससी में एमएससी के साथ साथ आपको बीटेक की डिग्री भी दी जाएगी और बिट्स के अंदर किस- किस फील्ड के अंदर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन करवाई जाती है उसकी सूची नीचे दी हुई है:

  1. बी.ई. केमिकल

  2. बी.ई. सिविल

  3. बी.ई. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स

  4. बी.ई. मैकेनिकल

  5. बी.ई. कंप्यूटर साइंस

  6. बी.ई. इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन

  7. बी.ई. इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन

  8. बी.ई. मैन्युफैक्चरिंग

  9. बी.ई. गणित और कंप्यूटिंग

  10. एम.एससी. जैविक विज्ञान

  11. एम.एससी. रसायन विज्ञान

  12. एम.एससी. अर्थशास्त्र

  13. एम.एससी. गणित

  14. एम.एससी. भौतिकी

  15. एम.एससी. सामान्य अध्ययन

 

BITSAT Exam Pattern and Cut Off

  1. बिटसेट एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जो अंग्रेजी भाषा में ही होता है।

  2. इस परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चन होते है और प्रत्येक सही प्रश्न पर 3 नंबर व गलत प्रश्न पर -1 नंबर प्राप्त होते हैं।

  3. बिटसेट की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में ही होता है।

  4. इस परीक्षा में अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है और 130 नंबर के एमसीक्यू पूछे जाते है।

  5. परीक्षा में भौतिक विज्ञान से 30 प्रश्न, रसायन विज्ञान से 30 प्रश्न, अंग्रेजी से 10 और लॉजिकल रीजनिंग से 20 प्रश्न, गणित/ बायोलॉजी से 40 क्वेश्चन पूछे जाते है।

  6. अगर आप 130 प्रश्न दिए गए समय से पहले कर लेते हो तो आपको 30 अतिरिक्त प्रश्न भी हल करने के लिए दिए जाते है उन अतिरिक्त प्रश्नों के नंबर आपके पेपर के नंबर में जुड़ जाते है।

  • कट ऑफ 2023 : बिट्स की कट ऑफ नीचे सारणी में दी हुई है।

ब्रांच

पिलानी

गोवा

हैदराबाद 

बीई केमिकल

224

209

207

बीई सिविल

213

   –

204

बीई इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स

272

252

251

बीई मैकेनिकल

244

223

218

बीई कंप्यूटर साइंस

331

295

284

बीई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्टुमेंट

266

244

244

बीई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युकेशन

296

267

265

बीई मैन्युफैक्चरिंग

220

   –

   –

 

BITSAT Seat Allotment

बिट्स में भारत की सभी कॉलेजों में कुल लगभग 3000 सीट है।

What Is BITSAT Entrance Exam

कैंपस 

सीट इन 2023

पिलानी

1040

गोवा

850

हैदराबाद

1080

दुबई

1500

 

BITSAT Package

बिट्स का अधिकतम पैकेज 60 लाख पर एएनएम और ऐवरेज पैकेज 30 लाख पर एएनएम है जो वर्ष 2023 का है।

 

BITSAT Fees For Registration

बिटसेट परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यर्थी द्वारा एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस वर्ष 2024 के अनुसार 57100 रुपए है जो समय के अनुसार बदलती रहती है।

 

BITSAT Fees For 4 Years

बिटसेट परीक्षा में पास होने के बाद एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 57100 रुपए, पहले सेमेस्टर की फीस 2,59,500 रुपए और दूसरे सेमेस्टर की फीस भी 2,59,500 रुपए है इसके साथ साथ आपको समर टर्म फीस 90800 रुपए भी देनी होगी, इस तरह एक बीटेक करने के लिए बिट्स की पहले साल की फीस 6,67,000 रुपए रहेगी और दूसरे साल में आपको रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी, इस तरह चार साल की कुल फीस लगभग 25 लाख रुपए होगी।

 

BITSAT Scholarship

एफडी छात्रों के लिए: हर साल प्रथम डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले लगभग 30% छात्रों को मेरिट या मेरिट-सह-आवश्यकता छात्रवृत्ति के रूप में 15% से 100% के बीच सेमेस्टर ट्यूशन फीस में छूट मिलती है तथा रजिस्ट्रेशन फीस में कोई छुट नहीं मिलेगी।

स्वयं योग्यता पुरस्कार योजना

छात्रवृत्ति की राशि

टॉप 1 प्रतिशत

ट्यूशन फीस का 100 प्रतिशत

अगले टॉप 2 प्रतिशत

ट्यूशन फीस का 40 प्रतिशत

संस्थान की अपनी योग्यता-सह-आवश्यकता पुरस्कार योजना के अंतर्गत

छात्रवृत्ति की राशि

 टॉप 3 प्रतिशत

ट्यूशन फीस का 80 प्रतिशत

अगले टॉप 6 प्रतिशत

ट्यूशन फीस का 40 प्रतिशत

अगले टॉप 12 प्रतिशत

ट्यूशन फीस का 25 प्रतिशत

अगले टॉप 6 प्रतिशत

ट्यूशन फीस का 15 प्रतिशत

नोट: सभी पुरस्कार केवल एक सेमेस्टर के लिए दिए जाते हैं और बाद के सेमेस्टर में उनका जारी रहना संस्थान में उम्मीदवार के प्रदर्शन और उसकी आवश्यकताओं पर निर्भर करेगा।

 

BITSAT Apply Online 2025

अगर आप भी बिटसैट के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से बिट्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे

 

Conclusion

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से What Is BITSAT Entrance Exam को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

FAQ

12वीं के बाद बिट्स पिलानी में एडमिशन केसे मिल सकता है?

12वीं परीक्षा के बाद बिट्स पिलानी में एडमिशन के लिए आपको बिटसेट एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी और बिटसेट एंट्रेंस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 12वीं की परीक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान विषयों में न्यूनतम कुल 75% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है और जिसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान प्रत्येक विषय में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।

बिटसैट में सब्जेक्ट क्या होते हैं?

बिटसैट की परीक्षा में भौतिक विज्ञान से 30 प्रश्न, रसायन विज्ञान से 30 प्रश्न, अंग्रेजी से 10 और लॉजिकल रीजनिंग से 20 प्रश्न, गणित/ बायोलॉजी से 40 क्वेश्चन पूछे जाते है।

बिट्स पिलानी के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

बिटसेट 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 15 जनवरी 2025 को चालू हो जाएंगे और सेक्शन 1 के लिए परीक्षा 20 से 24 मई 2025 को और सेक्शन 2 के लिए परीक्षा 24 से 28 जून 2025 को होगी।

बिटसैट में कितने एग्जाम होते हैं?

बिटसैट में एक ही एग्जाम होता है जिसमें 130 नंबर के एमसीक्यू पूछे जाते है और अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

बिटस पिलानी की फीस कितनी है?

एक बीटेक करने के लिए बिट्स की पहले साल की फीस 6,67,000 रुपए रहेगी, इस तरह चार साल की कुल फीस लगभग 25 लाख रुपए होगी।

बिट्स पिलानी के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

वैसे अलग अलग ब्रांच के लिए अलग अलग कट ऑफ रहती है, फिर भी अगर आप 300 (390 में से) से नीचे भी स्कोर करते हो तो आप को कोई भी ब्रांच बिट्स पिलानी में आसानी से मिल जाएगी।

बिटसैट का एग्जाम कैसा होता है?

बिटसेट एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जो अंग्रेजी भाषा में ही होता है और परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चन पूछे जाते है और प्रत्येक सही प्रश्न पर 3 नंबर व गलत प्रश्न पर -1 नंबर प्राप्त होते हैं व बिटसेट की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में ही होता है।

बिटसैट के पेपर में कितने अंक होते हैं?

इस परीक्षा में 130 नंबर के एमसीक्यू पूछे जाते है जो 390 अंक के होते हैं और अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

भारत में बिट्स पिलानी में कितनी सीटे हैं?

भारत में बिट्स पिलानी में लगभग 1000 सीट है।

क्या मुझे बिना प्रवेश परीक्षा के बिट्स पिलानी में प्रवेश मिल सकता है?

नहीं, बिना प्रवेश परीक्षा के बिट्स पिलानी में प्रवेश नहीं मिल सकता है क्योंकि बिट्स पिलानी में प्रवेश के लिए आपको बिटसेट नाम का एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जिसका पेपर आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम के बराबर होता है।

क्या बिटस पिलानी में बोर्ड टॉपर्स को सीधा एडमिशन मिलता है?

हां, बिटस पिलानी में भारत में राज्य और केंद्रीय बोर्ड के प्रथम रैंक वाले छात्रों को बिटसेट एंट्रेंस परीक्षा के देने की जरुरत नहीं होती है वे छात्र उनके पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश ले सकते हैं।

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

3 thoughts on “What Is BITSAT Entrance Exam”

  1. What’s Happening i am new to this, I stumbled upon this I have discovered It positively helpful and it has aided me out loads. I’m hoping to contribute & assist other users like its helped me. Great job.

    Reply
  2. When I originally commented I clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I get four emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Thanks!

    Reply

Leave a Comment