FRM Course Details In Hindi

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम FRM Course Details In Hindi को विस्तार से जानेंगे।

 

 

 

  • ये भी जानें:
  1. CA Exam Kya Hota Hai
  2. CMA Course Details In Hindi
  3. CS Course Details In Hindi
  4. CFA Course Kya Hai
  5. ACCA Course Details In Hindi

 

 

FRM Course Details In Hindi:

 

FRM Course Details In Hindi: एफआरएम कोर्स डिटेल्स हिंदी में 

एफआरएम अर्थात् फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर जो बड़ी बड़ी कंपनियों में रिस्क मैनेजर की पोस्ट पर काम करता है जिसका एक्जाम ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ रिस्क प्रोफेशनल (जीएआरपी) के द्वारा करवाया जाता है जो यूएस बेस्ड कोर्स है और इसका एक्जाम साल में तीन बार मई, अगस्त और नवंबर में होता है।

 

FRM Course Duration: एफआरएम कोर्स की अवधि

इसके दोनो एक्जाम आप एक साथ दे सकते हो इसलिए इस कोर्स को आप 8 से 10 महीने में भी कर सकते हो लेकिन अगर आप एफआरएम कोर्स के दोनो पेपर एक साथ देते हो और पेपर 2 को पास कर लेते हो व पेपर 1 में फेल हो जाते हो तो एफआरएम कोर्स में आपको फेल ही माना जाएगा इसलिए इस कोर्स को करने में लगभग 1 से 1.5 साल का समय लग जाता है।

 

FRM Age Limit: एफआरएम कोर्स के लिए आयु सीमा 

एफआरएम कोर्स के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है, आप किसी भी उम्र में इसका कोर्स कर सकते हो लेकिन जब भी आप इसका कोर्स करते हो उस समय आपकी 12वीं पास होनी चाहिए।

 

FRM Qualification: एफआरएम कोर्स के लिए योग्यता 

इस कोर्स को आप 12वीं के बाद कर सकते हो लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन के साथ या ग्रेजुएशन (कोई भी स्ट्रीम) के बाद इस कोर्स को करते हो तो ज्यादा सही रहता है क्योंकि ग्रेजुएशन लेवल पर बहुत सारी कम्पनी इस कोर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा आसानी से सलेक्ट करती है।

 

FRM Course Registration Fees: एफआरएम कोर्स की रजिस्ट्रेशन फीस

  1. एफआरएम कोर्स की रजिस्ट्रेशन फीस 400$ (डॉलर) है।

  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पेपर 1 के लिए अप्लाई करना है उसकी फीस 600$ है और पेपर 2 की भी फीस पेपर 1 की फीस के बराबर (600$) ही है।

  3. ये फीस टाइम टू टाइम बढ़ती रहती है आप इसकी फीस जीएआरपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हो।

 

FRM Course Requirement: एफआरएम कोर्स डॉक्यूमेंट रिक्वायरमेंट 

जब भी आप जीएआरपी की ऑफिशियल वेबसाइट से इसका फॉर्म फिल करते हो तो उस समय आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट होना अनिवार्य है और पंजीकरण के लिए किसी शैक्षिक या व्यावसायिक शर्त की आवश्यकता नहीं है।

 

FRM Application: एफआरएम कोर्स की एप्लिकेशन

  1. एफआरएम कोर्स के लिए आपको जीएआरपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना है।

  2. उसके बाद आपको लेवल 1 या पेपर 1 के लिए अप्लाई करना है।

  3. जीएआरपी की ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

 

FRM Course Exam Pattern: एफआरएम एक्जाम पैटर्न 

  • एफआरएम कोर्स पेपर 1:

  1. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है और पेपर अंग्रेजी में ही होता है।

  2. परीक्षा में 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और सारे एमसीक्यू बेस्ड क्वेश्चन होते हैं।

  3. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

  4. परीक्षा में अभ्यर्थी को 4 घंटे का समय दिया जाता है।

  • एफआरएम कोर्स पेपर 2:

  1. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है और पेपर अंग्रेजी में ही होता है।

  2. परीक्षा में 80 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और सारे एमसीक्यू टाइप के क्वेश्चन होते हैं लेकिन इस पेपर में एमसीक्यू क्वेश्चन कैस स्टडी बेस्ड होते है।

  3. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

  4. परीक्षा में अभ्यर्थी को 4 घंटे का समय दिया जाता है।

 

FRM Course Syllabus: एफआरएम कोर्स सिलेब्स 

एफआरएम कोर्स में दो पेपर होते है दोनों पेपर में किस किस विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है वो नीचे दिए हुए है आप देख सकते है:

  • पेपर 1: इसमें चार विषय फाउंडेशन ऑफ रिस्क मैनेजमेंट, क्वांटिटेटिव एनालिसिस, फाइनेंशियल मार्केट एवं प्रोडक्ट और वैल्यूएशन एवं रिस्क मॉडल विषय से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

  • पेपर 2: इस पेपर में छः विषय क्रमश: मार्केट रिस्क, क्रेडिट रिस्क, ऑपरेशन रिस्क एवं रेसिलिएंसी, ट्रेजरी व लिक्विडिटी रिस्क मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट व इन्वेस्टमेंट मैनेजमैंट और करेंट इश्यू इन फाइनेंशियल मार्केट विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।

नोट: इस कोर्स को पास करने के बाद आपको किसी कंपनी का 2 साल का रिस्क मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्य अनुभव इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर सबमिट करना होगा उसके बाद आप एफआरएम कहलाओगे।

 

FRM Course Salary In India: भारत में एफआरएम की सैलरी

भारत में एफआरएम की कम से कम सैलरी 05 लाख रुपए पर ईयर है और इसकी सैलरी 05 लाख से ऊपर भी हो सकती है जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है।

 

Conclusion: निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से FRM Course Details In Hindi को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

 

FAQ:

1. एफआरएम की फुल फॉर्म क्या होती है?

एफआरएम अर्थात् फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर जो बड़ी बड़ी कंपनियों में रिस्क मैनेजर की पोस्ट पर काम करता है।

2. एफआरएम कोर्स कितने साल का होता है?

इस कोर्स को आप 8 से 10 महीने में भी कर सकते हो लेकिन अगर आप एफआरएम कोर्स के दोनो पेपर एक साथ देते हो और पेपर 2 को पास कर लेते हो व पेपर 1 में फेल हो जाते हो तो एफआरएम कोर्स में आपको फेल ही माना जाएगा इसलिए इस कोर्स को करने में लगभग 1 से 1.5 साल का समय लग जाता है।

3. एफआरएम की सैलरी कितनी होती है?

भारत में एफआरएम की एवरेज सैलरी 05 लाख रुपए पर ईयर है और इसकी सैलरी 05 लाख से ऊपर भी हो सकती है जो आपकी स्किल पर डिपेंड करता है।

4. एफआरएम में कितने पेपर होते है?

एफआरएम कोर्स में कुल 2 पेपर होते है और दोनों पेपर को आप साथ भी दे सकते हो या अलग अलग भी।

5. एफआरएम में कितने सब्जेक्ट होते है?

एफआरएम में दो पेपर होते है, पेपर 1 में चार सब्जेक्ट फाउंडेशन ऑफ रिस्क मैनेजमेंट, क्वांटिटेटिव एनालिसिस, फाइनेंशियल मार्केट एवं प्रोडक्ट और वैल्यूएशन एवं रिस्क मॉडल और पेपर 2 में छः सब्जेक्ट क्रमश: मार्केट रिस्क, क्रेडिट रिस्क, ऑपरेशन रिस्क एवं रेसिलिएंसी, ट्रेजरी व लिक्विडिटी रिस्क मैनेजमेंट, रिस्क मैनेजमेंट व इन्वेस्टमेंट मैनेजमैंट और करेंट इश्यू इन फाइनेंशियल मार्केट विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।

6. भारत में एफआरएम कोर्स को फीस कितनी होती है?

2024 की एफआरएम कोर्स की बात करें तो भारत में एफआरएम कोर्स की फीस लगभग 1.5 लाख रुपय है।

7. एफआरएम कोर्स के लेवल 1 में कितने प्रश्न होते है?

एफआरएम कोर्स के लेवल 1 में चार विषय से 100 एमसीक्यू पुछे जाते है और अभ्यर्थी को चार घंटे का समय दिया जाता है।

8. क्या एफआरएम में नेगेटिव मार्किंग होती है? 

एफआरएम कोर्स में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

9. एफआरएम कोर्स कौन कर सकता है?

कक्षा 12वीं पास स्टूडेंट्स इस कोर्स को कर सकता है लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन के साथ या ग्रेजुएशन (कोई भी स्ट्रीम) के बाद इस कोर्स को करते हो तो ज्यादा सही रहता है क्योंकि ग्रेजुएशन लेवल पर बहुत सारी कम्पनी इस कोर्स स्टूडेंट्स को ज्यादा आसानी से सलेक्ट करती है।

10. एक वर्ष में कितनी बार एफआरएम आयोजित किया जाता है?

एफआरएम का एक्जाम साल में तीन बार मई, अगस्त और नवंबर में जीएआरपी के द्वारा आयोजित किया जाता है।

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

5 thoughts on “FRM Course Details In Hindi”

Leave a Comment