Indian Navy SSR Medical Assistant Salary Per Month

आज के इस आर्टिकल में हम Indian Navy SSR Medical Assistant Salary Per Month के साथ साथ Medical Assistant की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे।

 

  • ये भी जानें:
  1. AFCAT Kya Hota Hai In Hindi
  2. NDA Kya Hai Puri Jankari In Hindi
  3. How Many Students Clear CDS Written Exam
  4. ACC Exam Kya Hota Hai

 

 

Indian Navy SSR Medical Assistant Salary Per Month के साथ Medical Assistant की जानकारी:

 

 

इंडियन नेवी एसएसआर एमए भर्ती शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी की 12वीं फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी से पास होनी चाहिए और साथ ही साथ कम से कम 12वीं में 50 प्रतिशत होने चाहिए और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

 

इंडियन नेवी एसएसआर एमए भर्ती आयु सीमा

अभ्यर्थियों का जन्म 01 नवम्बर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित है)

 

इंडियन नेवी एसएसआर एमए भर्ती आवेदन शुल्क

इस एग्जाम का फॉर्म फिल करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है आप बिना किसी आवेदन के इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हो।

 

इंडियन नेवी एसएसआर एमए की एक महीने की सैलरी

प्रारंभिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान आपको ₹ 14,600/- प्रतिमाह स्टाइफंड मिलेगा उसके बाद आपकी स्टार्टिंग सैलरी 42620 से 46960 रुपए के बीच रहेगी और यह सैलरी समय के साथ साथ बढ़ती रहेगी क्योंकि साल में दो बार डीए और एक बार इंक्रीमेंट बढ़ता है।

 

इंडियन नेवी एसएसआर एमए भर्ती चयन प्रक्रिया

  • इंडियन नेवी एसएसआर एमए की सलेक्शन प्रॉसेस को कई भागों में बांटा गया है:

  1. रिटर्न टेस्ट

  2. फिजिकल फिटनेस टेस्ट

  3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  4. मेडिकल एग्जाम

  5. रिजल्ट

  6. ज्वाइनिंग

 

इंडियन नेवी एसएसआर एमए का परीक्षा पैटर्न

  • इंडियन नेवी एसएसआर एमए का परीक्षा पैटर्न नीचे दिया हुआ है:

  • लिखित परीक्षा:

  • क्वेश्चन पेपर में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चंस पूछे जाते हैं।

  • क्वेश्चन पेपर द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होता है।

  • इस पेपर में चार विषय क्रमश: अंग्रेजी, विज्ञान, जीवविज्ञान और सामान्य जागरूकता/तर्क क्षमता विषय से क्वेश्चन पूछे जाते है।

  • प्रत्येक खंड से 25 क्वेश्चन पूछे जाते हैं इस तरह परीक्षा में कुल 100 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं।

  • परीक्षा की अवधि एक घंटा होती है।

  • प्रश्न पत्र का मानक 10+2 स्तर का होता है।

  • उम्मीदवारों को सभी खंडों के साथ-साथ कुल मिलाकर उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

  • भारतीय नौसेना प्रत्येक खंड और कुल मिलाकर उत्तीर्ण अंक निर्धारित करने का अधिकार सुरक्षित रखती है।

  • पीएफटी:

  1. चयन के लिए शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

  2. पीएफटी को पास करने ले लिए अभ्यर्थी को 1600 मीटर दौड़ने के लिए 06 मिनिट 30 सेकंड का समय दिया जाता है।

  3. स्कार्ट्स 20, पुशअप 15 और सीटअप 15 करने अनिवार्य है।

  • मेडिकल जॉच:

  1. मेडिकल परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जो रिटर्न एग्जाम और पीएफटी में पास होंगे।

 

अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी

इंडियन नेवी एसएसआर एमए में आवेदन 07 सितंबर से 17 अक्टूबर 2024 तक है।

  1. अप्लाई करें – क्लिक करें 

  2. Indian-Navy-SSR-Medical-Assistant-Recruitment-2024-Notification

 

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से Indian Navy SSR Medical Assistant Salary Per Month के साथ साथ Medical Assistant की संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है और साथ ही साथ हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से अगर आप संतुष्ट नहीं हो तो भी आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

 

सामान्य प्रश्न:

इंडियन नेवी एसएसआर एमए भर्ती शैक्षणिक योग्यता क्या है?

अभ्यर्थी की 12वीं फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी से पास होनी चाहिए और साथ ही साथ कम से कम 12वीं में 50 प्रतिशत होने चाहिए और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

इंडियन नेवी एसएसआर एमए भर्ती आयु सीमा क्या है?

अभ्यर्थियों का जन्म 01 नवम्बर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित है)

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

1 thought on “Indian Navy SSR Medical Assistant Salary Per Month”

Leave a Comment