MBA kya Hai

informativeupdates99.com ब्लॉग पर आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की MBA kya Hai के साथ साथ MBA Syllabus, Eligiblity Cretria, Admission Process, MBA Top College और Fees के बारे में विस्तार से जानेंगे।

MBA kya hai

  • ये भी पढ़े:
  1. BBA Kya Hai Puri Jankari In Hindi
  2. BCA Kya Hai
  3. BHM Kya Hai
  4. Neet Me Kitne Chans Milte Hai
  5. UGC NET Syllabus In Hindi

 

 

MBA kya Hai:

 

 

MBA Kya Hai: एमबीए क्या है हिंदी में 

एमबीए अर्थात मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन जो दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो कि चार सेमिस्टर में डिवाइड है है। इस कोर्स में आपको बिजनेस जैसे: बिजनेस मेनेजमेंट, मार्केटिंग स्किल और बिजनेस स्किल के बारे में जानकारी दी जाती है और पहले साल में मैनेजमेंट के कई सबजेक्ट पढ़ाये जाते हैं, दूसरे साल में एक विषय में स्पेशलाइजेशन कराया जाता है ।

 

Type Of MBA Course: एमबीए कोर्स के प्रकार

  • एमबीए को कई भागों में बाटा गया है आप किसी भी तरह से एमबीए का कोर्स कर सकते है:

  1. Full time MBA

  2. Distance MBA

  3. 1 Year full-time MBA

  4. 1 Year part-time MBA

  5. Online MBA

  6. MBA Integrated Course

 

MBA Course Eligibility Criteria: एमबीए की पात्रता मापदंड

  1. एमबीए के लिए आपकी ग्रेजुएशन होना बहुत जरुरी है चाहे आपने ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से की हो (जैसे: बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक, बीबीए आदि) और साथ ही साथ ग्रेजुएशन में आपके 50% मिनीमम मार्क्स भी होने चाहिए।

  2. आपने अगर बीबीए कर रखी है तो आपको एमबीए करने में काफी मदद मिलेगी ।

 

MBA Admission Process In India: एमबीए की एडमिशन प्रोसेस

वैसे तो आप एमबीए प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज दोनों से कर सकते हो लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज से एमबीए करने के लिए आपको  एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

  • नीचे कुछ एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दी हुई है आप देख सकतें है:

  1. Common Admission Test (CAT)

  2. Xavier Aptitude Test (XAT)

  3. Management Aptitude Test (MAT)

  4. MICA Admission Test (MICAT)

  5. Graduate Management Aptitude Test (GMAT)

  6. Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)

  7. Common Management Admission Test (CMAT)

  8. Institute of Rural Management Anand (IRMA)

  9. Mumbai Business School Entrance Exam (MBS)

  10. AIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS (ATMA)

  11. NMIMS Management Aptitude Test (NMAT)

  12. Symbiosis National Aptitude Test (SNAP)

  13. Graduate Record Examinations (GRE)

  14. ICFAI Business Studies Aptitude Test (IBSAT)

  15. Tata Institute of Social Sciences (TISSNET)

  • नोट:

  1. एंट्रेंस एक्जाम पास करने के बाद, कॉलेज एडमिशन आपको ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू बाद देती है।

  2. अगर आप CAT का सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हो क्लिक करें Click Here

  3. अगर आप MAT के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हो तो क्लिक करें Click Here

 

MBA Top College In India: एमबीए की टॉप कॉलेज

  • हमारी समझ के हिसाब से कुछ एमबीए की टॉप कॉलेज की सूची नीचे दी गई है:

  1. Indian Institute of Management, Bangalore

  2. Indian Institute of Management, Lucknow

  3. Indian Institute of Management, Ahmedabad

  4. Indian Institute of Management, Calcutta

  5. Indian Institute of Management, Udaipur

  6. IIM Raipur – Indian Institute of Management, Chhattisgarh

  7. Department of Management Studies, IIT Delhi

  8. IIM Indore – Indian Institute of Management

MBA Syllabus: एमबीए का सिलेब्स

  • 1st Semester Syllabus:

  1. Organization Behavior

  2. Marketing Management

  3. Quantitative Methods

  4. Human Resource Management

  5. Managerial Economics

  6. Business Communication

  7. Financial Accounting

  8. Information Technology

  9. Management

  • 2st Semester Syllabus:

  1. Organization Effective and Change

  2. Management accounting

  3. Operation management

  4. Management Science

  5. Economic environment of business

  6. Marketing research

  7. Financial management

  8. Management of information system

  • 3rd Semester Syllabus:

  1. Business Ethics and Corporate

  2. Social Responsibility

  3. Strategic Analysis

  4. Legal environment of business

  5. Elective cours

  • 4th Semester Syllabus:

  1. Project study

  2. International Business

  3. Environment

  4. Strategic management

  5. Elective course

  • Specialization Course:

  1. MBA in Finance

  2. MBA in Marketing

  3. MBA in Human Resource Management

  4. MBA in International Business

  5. MBA in Banking & Financial Services

  6. MBA in Business Analytics

  7. MBA in Rural Management

  8. MBA in Healthcare Management

  9. MBA in Agri Business Management

  10. MBA in Entrepreneurship & Family

  11. Business Management

 

MBA Course Fees In Government College & Private College: एमबीए की फीस 

फीस का स्ट्रक्चर अलग-अलग कॉलेज का अलग-अलग होता है वैसे गवर्नमेंट कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम होती है और भारत में अच्छे कॉलेज की फीस 10 से 30 लाख होती है, वैसे IIM अपने स्तर पर स्टूडेंट्स को स्क्लोरशिप भी प्रोवाइड करवाता है जिसके आधार पर आपकी फीस काफी कम हो सकती है गवर्नमेंट कॉलेज की फीस 50 हजार से 10 लाख के बीच में होती है जो समय के साथ बढ़ती रहती है और फीस  स्पेशलाइजेशन के आधार पर होती है। अगर आप कॉलेज की एक्जैक्ट फीस के बारे में जानना चाहते हो तो उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो।

 

MBA Advantage: एमबीए करने के फायदे

  1. एमबीए करने से आपकी कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, प्रोफेशनल, आंत्रप्रेन्यू और लीडरशिप स्किल डेवलप होती है जो आपके कैरियर के लिए बहुत फायदेमंद होती है।

  2. एमबीए करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर की पोस्ट तो आसानी से मिल ही जाती है।

  3. एमबीए करने के बाद खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

  4. आपका अर्निंग पोटेंशियल इंक्रीज हो जाता है।

  5. एमबीए की मदद से आप अपना प्रोफेशनल नेटवर्क एक्सपैंड कर सकते हो।

 

Conclusion: निष्कर्ष 

यहां पर हमनें आपको MBA Kya h के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इससे सम्बंधित या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, साथ ही साथ इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी यदि आप हमारे द्वारा दी हुई जानकारी से असंतुष्ट है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए।

 

FAQ:

MBA full Form?

Master of Business Administration

MBA kitne saal ka hota hai?

यह 2 साल का Post Graduate Course है जो कि 4 Semister में Divide है।

MBA ki fees kitni hai?

Fee Structure अलग-अलग College का अलग-अलग होता है वैसे Government College की Fees Private College की तुलना में कम होती है और India में अच्छे कॉलेज की फीस 10 से 30 लाख होती है।वैसे IIM अपने स्तर पर Students को Scholarship भी Provide करवाता है जिसके आधार पर आपकी Fees काफी कम हो सकती है Government College की Fees 50 हजार से 10 लाख के बीच में होती है जो समय के साथ बढ़ती रहती है और fees Specialization के आधार पर होती है। अगर आप College की Exact फीस के बारे में जानना चाहते हो तो उसकी Official website पर जाकर देख सकते हो।

MBA karne ke fayde?

MBA करने से आपकी Communication, Management, Professional,Entreprenurial, और Leadership Skill Develope होती है जो आपके Career के लिए बहुत फायदेमंद होती है। MBA करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में Manager की post atleast मिल ही जाती है या फिर खुद का Business शुरू कर सकते हैं।आपका Earning potential increase हो जाता है। MBA की मदद से आप अपना Professional Network Expand कर सकते हो।

मेरा नाम अतुल है, मैं राजस्थान का निवासी हूं इस ब्लॉग पर आपको एजुकेशन से जुड़ी सारी जानकारी (जैसे 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद विधार्थी को क्या-क्या करना चाहिए) हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी।

9 thoughts on “MBA kya Hai”

Leave a Comment