Photo and Signature Size For SSC

Photo and Signature Size For SSC

informativeupdates99.com blog पर आपका स्वागत है,आज के इस Article में हम Photo and Signature Size For SSC की सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे।

 

 

 

Photo and Signature Size For SSC:

 

Guidelines About Photo and Signature Size For SSC:

एसएससी में फोटो और सिग्नेचर के सही ना होने के कारण बहुत सारे फॉर्म रिजेक्ट होते हैं तो आज हम जानते हैं कि फोटो सिग्नेचर को किस तरीके से अपलोड किया जाए जिससे किसी का भी फॉर्म रिजेक्ट न हो और फोटो और सिग्नेचर अपलोड करते समय क्या-क्या बातें ध्यान देनी चाहिए तो आज हम एसएससी के द्वारा दी हुई सारी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ेंगे।

  • Photo Size:ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले,फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बारे में निम्नलिखित बिंदु ध्यान में रखें:

  1. जेपीईजी प्रारूप में 20 केबी से 50 केबी की फोटो होनी चाहिए।

  2. हाल ही में स्कैन की गई रंगीन पासपोर्ट आकार की तस्वीर (यानी परीक्षा की सूचना के प्रकाशन की तारीख से तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं) होनी चाहिए।

  3. फोटोग्राफ का छवि आयाम होना चाहिए।

  4. लगभग 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) होनी चाहिए।

  5. फोटो बिना टोपी, चश्मे के होना चाहिए और चेहरे का सामने का दृश्य स्पष्ट होना चाहिए और धुंधले फोटोग्राफ वाले आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

  6. यदि किसी उम्मीदवार द्वारा उचित फोटो अपलोड नहीं किया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

  7. उन तस्वीरों के नमूने जो स्वीकार्य नहीं हैं,जो नीचे दी हुई हैं

Photo and Signature Size For SSC

 

  • Signature size:

  1. जेपीईजी प्रारूप में स्कैन किए गए हस्ताक्षर 10 से 20 केबी की साइज का होना चाहिए।

  2. हस्ताक्षर की छवि का आयाम लगभग 4.0 सेमी (चौड़ाई) x 2.0 सेमी (ऊंचाई) होना चाहिए।

  3. अस्पष्ट हस्ताक्षर वाले आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे।

 

Photo and Signature Size For SSC तैयार करें:

  1. एसएससी की गाइडलाइन्स के अनुसार फोटो और सिगनेचर की साइज क्रमश: 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) और 4.0 सेमी (चौड़ाई) x 2.0 सेमी (ऊंचाई) होनी चाहिए लेकिन इस साइज की अगर आप फोटो बनाओगे तो फोटो की केबी और साइज बहुत ही छोटी हो जाएगी जिससे आपकी फोटो और सिग्नेचर अपने आप ब्लर हो जाएगा और आपकी फोटो और सिग्नेचर रिजेक्ट हो जाएगा, तो आज हम जानते की किस तरीके से एसएससी के लिए फोटो और सिग्नेचर को तैयार करें।

  2. जिस साइड के बारे में,मैं आपको बता रहा हूं उसको मैं पर्सनली यूज करता हूं आपके लिए कोई रिकमेंडेशन नहीं है आप किसी दूसरी साइड से भी अपनी फोटो की साइज और केबी को कम ज्यादा कर सकते हैं।

  • मोबाइल से फोटो को रिजाइज करें:

  1. सबसे पहले आपको गूगल में reduceimage सर्च करना है।

  2. जो फर्स्ट ऑप्शन आता है reduceimages.com पर क्लिक करके उसे साइड के अंदर इंटर हो जाना है।

  3. आपको सलेक्ट इमेज पर क्लिक करना है जब आप सलेक्ट ईमेज पर क्लिक करते हो तो आप गैलरी में पहुंच जाओगे वहां इमेज सलेक्ट कर लेनी है जिस ईमेज को आपने रिड्यूस करना है उसे पर क्लिक करना है, जैसे ही आप ईमेज पर क्लिक करते हो वो ईमेज साइट पर अपलोड हो जाएगी।

  4. आपको ईमेज की Width और Height डालनी है जो एसएससी के द्वारा दी हुई है लेकिन आपको Width और Height थोड़ी बड़ी डालनी है लेकिन Width और Height Ratio में होनी चाहिए।

  5.  एसएससी के द्वारा 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) ईमेज की साइज दी हुई है तो आपको उसकी तीन के गुणज करके साइज डाल देनी है गुणज होगा 10.5 सेमी (चौड़ाई) x 13.5 सेमी (ऊंचाई)।जरूरी नहीं है आप तीन के गुणज में ही डालो बस आपका फोटो का Ratio मेंटेन होना चाहिए और फोटो की साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच में होनी चाहिए।

  6. आपको फॉर्मेट सेलेक्ट करना है जो की एसएससी के द्वारा जेपीजी दिया हुआ है तो आपको फॉर्मेट में जेपीजी सलेक्ट कर लेना है।

  7. आपको फोटो का क्वालिटी और बैकग्राउंड सेलेक्ट करना है (सफ़ेद और 90%)

  8. इतना करने के बाद आपको रिजाइज इमेज पर क्लिक करना है जैसे ही आप रिजाइज इमेज पर क्लिक करते हो तो आपकी फोटो अपने आप आपको गैलरी में डाउनलोड हो जाती है।

  9. फोटो की डिटेल्स में जाकर आपको ईमेज की केबी चेक कर लेनी है अगर आपकी ईमेज 20 से 50 केबी के बीच में ना हो तो आपको Width और Height के Ratio को कम ज्यादा कर लेना है।

  • कंप्यूटर से फोटो को रिजाइज साइज करें:

  1. सबसे पहले हम अपना पावर पॉइंट ओपन कर लेंगे ।

  2. हम डिजाइन के अंदर जाएंगे जहां एक्सट्रीम राइट में स्लाइड का ऑप्शन आता है उसमें कस्टम स्लाइड को ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

  3. जैसे ही हम कस्टम स्लाइड पर क्लिक करते है तो एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा हमें उसमें एसएससी के द्वारा 3.5 सेमी (चौड़ाई) x 4.5 सेमी (ऊंचाई) ईमेज की साइज दी हुई है तो आपको उसकी बड़ी के गुणज में कोई भी साइज डाल देनी है बस आपका फोटो का Ratio मेंटेन होना चाहिए और फोटो की साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच में होनी चाहिए।

  4. इस प्रॉसेस में आपको एक पासवर्ड साइज फोटो का एक फॉर्मेट तैयार हो जाता है।

  5. हमें इंसर्ट के ऑप्शन में जाना है,एक पिक्चर सेलेक्ट कर लेनी है जो आपके लैपटॉप में एसएससी के लिए सलेक्ट कर रखी है।

  6. जो फोटो आपने सलेक्ट की है उस फोटो को उस फ्रेम के अंदर आपको फिट करना है लेकिन आपको फोटो को छोटी-बड़ी किनारों से करना है।

  7. आपको फाइल में जाकर इस ईमेज को सेव कर लेना है।

  8. अब ईमेज पर राइट क्लिक कर प्रॉपर्टीज में जाकर उस इमेज की साइज़ चेक कर लेनी है अगर ईमेज की साइज बड़ी या छोटी कुछ भी लग रही है तो आपको उसकी बड़ी के गुणज में कोई भी साइज डाल देनी है बस आपका फोटो का Ratio मेंटेन होना चाहिए।

 

Conclusion:

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस Article के माध्यम से Photo and Signature Size For SSC को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें Comment box के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

FAQ:

What is the signature size in SSC?

1.The scanned signature in JPEG format should be of 10 to 20 KB size. 2.The dimension of the signature image should be approximately 4.0 cm (width) x 2.0 cm (height). 3.Application forms with illegible signatures will be rejected.

What are the rules for SSC photo and signature?

1. As per the size of photo and signature of SSC idols: 3.5 cm (width) x 4.5 cm (height) and 4.0 cm (width) x 2.0 cm (height). 2. The size of the photo should be between 20 KB to 50 KB and the size of the signature should be between 10 to 20 KB.

Is date on photo mandatory for SSC?

Although the date on the photo is not mandatory for SSC, still if you have a photo then the date should be clearly marked on the photo otherwise the photo will be rejected and also as per the guidelines of SSC the photo should not be three months old. .

How do I resize my signature?

1.You can also resize your signature with the help of reduceimage.com 2. I personally use the side about which I am telling you, there is no recommendation, you can resize your photo from any other side also.

 

Must Know For Students:

  1. SSC chsl kya hai
  2. SSC CGL syllabus in hindi
  3. SSC GD syllabus topic wise in hindi
  4. SSC MTS kya hai puri jankari
  5. SSC Stenographer kya hai in hindi
  6. SSC CPO kya hai in hindi
  7. SSC JE kya hai in hindi
  8. SSC Selection post details in hindi
  9. MBA Kya hai
  10. B.Ed Entrance Exam Syllabus
  11. UGC NET Syllabus in hindi
  12. Neet Preparation

 

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *