NEST Exam Kya Hota Hai : जानें NEST 2025 की संपूर्ण जानकारी

आज के इस आर्टिकल में NEST Exam Kya Hota Hai को हिंदी में विस्तार से जानेंगे।

  • ये भी पढ़ें 
  1. What Are The Courses Available In IISER
  2. UGEE Kya Hai
  3. What Is BITSAT Entrance Exam

 

NEST Exam Kya Hota Hai In Brief:

 

NEST Exam Kya Hota Hai

नेस्ट अर्थात् नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट, 5 वर्षीय एकीकृत एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम है जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय – परमाणु ऊर्जा विभाग बेसिक साइंसेज में उत्कृष्टता केंद्र (यूएम-डीएई सीईबीएस) मुंबई, इन दोनों कॉलेजों में एडमिशन करवाना है, जो साल में एक बार नेस्ट के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है।

नोट: एनआईएसईआर और सीईबीएस से पास कैंडिडेट्स भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) प्रशिक्षण स्कूल में प्रवेश के लिए पात्र हैं।

 

NEST Application Fees

  1. मेल कैंडिडेट्स, जनरल और ओबीसी कैटगरी के लिए 1400 रुपए और एससी व एसटी कैटगरी के लिए 700 रुपए है।

  2. फीमेल कैंडिडेट्स के लिए चाहे किसी भी वर्ग की हो उसकी फॉर्म फीस 700 रुपए है।

 

NISER Fees Structure

नेस्ट एग्जाम पास होने के बाद नाइजर की एक सेमेस्टर की फीस (जनरल और ओबीसी कैटगरी के लिए) नीचे सारणी में दी हुई है।

फीस 

रुपए

ट्यूशन

6000

लेबोरेट्री

1500

एग्जामिनेशन

300

रजिस्ट्रेशन

200

स्पोर्ट्स

300

इंटरनल ऐक्टिविटी

300

मेडिकल

200

हॉस्टल रेंट

1000

कुल

9800

नोट: खाने का चार्जेज अलग से लगता है जो ऊपर की लिस्ट में शामिल नहीं हैं।

 

UM DAE CEBS Fees

नेस्ट एग्जाम पास होने के बाद सीईबीएस की एक सेमेस्टर की फीस (जनरल और ओबीसी कैटगरी के लिए) नीचे सारणी में दी हुई है।

फीस

रुपए

ट्यूशन

2000

लेबोरेट्री

2000

एग्जामिनेशन

300

रजिस्ट्रेशन

200

स्पोर्ट्स

300

इंटरनल ऐक्टिविटी

300

मेडिकल

200

हॉस्टल रेंट

1000

इंटरनेट और वाईफाई

500

हॉस्टल मेंटेनेंस

500

कुल

7300

नोट: खाने का चार्जेज अलग से लगता है जो ऊपर की लिस्ट में शामिल नहीं हैं।

 

NEST Exam Eligibility 2025

  1. नेस्ट 2025 परीक्षा में शामिल होने और एनआईएसईआर और सीईबीएस में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

  2. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा XII की परीक्षा में कम से कम 60% अंक (या समकक्ष ग्रेड) और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आवश्यकता 55% है।

  3. डबल ड्रॉपर 12वीं पास स्टूडेंट्स (2024 और 2025), 2025 में एनआईएसईआर और सीईबीएस के एकीकृत एमएससी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र माना जाएगा।

 

NEST Exam Pattern 2025

  1. नेस्ट एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है जो अंग्रेजी भाषा में ही होता है और परीक्षा का पैटर्न ऑनलाइन ही होता है।

  2. इस परीक्षा में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार बहुविकल्पीय क्वेश्चन होते है।

  3. इस परीक्षा में अभ्यर्थी को 3 घंटे 30 मिनिट का समय दिया जाता है।

  4. परीक्षा में कुल 68 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 200 नंबर के होते हैं।

  5. परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान से क्वेश्चन पूछे जाते है।

  6. परीक्षा में भौतिक विज्ञान से 12 एमसीक्यू और 5 एमसक्यू, रसायन विज्ञान से 12 एमसीक्यू और 5 एमसक्यू, गणित से 12 एमसीक्यू और 5 एमसक्यू, जीव विज्ञान से 12 एमसीक्यू और 5 एमसक्यू पूछे जाते है।

  7. प्रत्येक एमसीक्यू 2.5 नंबर का और प्रत्येक एमसक्यू 4 नंबर का होता है।

सेक्शन

कुल प्रश्न

मार्क्स पर क्वेश्चन

नेगेटिव मार्किंग

कुल

भौतिक विज्ञान

एमसीक्यू – 12

2.5

1

50

      –

एमसक्यू – 5

4

कुछ नहीं

गणित

एमसीक्यू – 12

2.5

1

50

      –

एमसक्यू – 5

4

कुछ नहीं

रसायन विज्ञान

एमसीक्यू – 12

2.5

1

50

      –

एमसक्यू – 5

4

कुछ नहीं

जीव विज्ञान

एमसीक्यू – 12

2.5

1

50

      –

एमसक्यू – 5

4

कुछ नहीं

NEST Exam Date 2025

नेस्ट 2025 का एग्जाम जून 2025 के अंतिम सप्ताह में होने की पूर्ण संभावना है जो टेंटेटिव है।

ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट

मार्च 2025 के तीसरे सप्ताह me

ऑनलाइन एप्लीकेशन लास्ट डेट

मई 2025 के चौथे सप्ताह में

एडमिट कार्ड

जून 2025 के तीसरे सप्ताह में

एग्जाम

जून 2025 के चौथे सप्ताह में

रिजल्ट

जुलाई 2025 के दूसरे सप्ताह में

NEST Seat Allotment

नेस्ट परीक्षा को देने के बाद एनआईएसईआर और यूएम-डीएई सीईबीएस में सीट का अलॉटमेंट सारणी में दिया हुआ है।

कैटेगरी 

एनआईएसईआर

सीईबीएस

जनरल

101

23

जनरल ईडब्लूएस

0

06

ओबीसी

54

15

एससी

30

09

एसटी

15

04

दिव्यांगजन

प्रत्येक कैटगरी में 5% सीट

प्रत्येक कैटगरी में 5% सीट

कुल

200

57

 

NEST Apply Online 2025

अगर आप भी नेस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से नेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे।

 

NEST Syllabus 

अगर आप कक्षा 11वीं और 12वीं एनसीईआरटी की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान की बुक पढ़ते हो तो आप आसानी से इस एग्जाम में पास हो जाओगे।

 

Conclusion

हमें उम्मीद है की आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से NEST Exam Kya Hota Hai को विस्तार से जाना होगा। यदि आप इससे या एजुकेशन से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है,तो हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है।

 

FAQ

नेस्ट परीक्षा के क्या फायदे हैं?

नेस्ट परीक्षा से एनआईएसईआर और यूएम-डीएई सीईबीएस में एडमिशन मिलता है और इन कॉलेजों से एमएससी की डिग्री करने के बाद आप रिसर्च के क्षेत्र में आसानी से पहुंच सकते हो।

नाइजर में कितनी सीटें है?

नाइजर में जनरल कैटगरी के लिए 101 सीट, ओबीसी के लिए 54, एससी के लिए 30 और एसटी के लिए 15, इस तरह नाइजर में कुल 200 सीट है।

12वीं के बाद नाइजर में कैसे पहंचे?

12वीं के बाद नेस्ट एग्जाम को पास करके आप आसानी से नाइजर में पहुंच सकतें है।

नेस्ट एग्जाम कितने लोग देते हैं?

2024 में नेस्ट का एग्जाम लगभग 25 हजार अभ्यर्थियों ने दिया वैसे हर साल इस एग्जाम को देने वाले अभ्यर्थी कम होते जा रहे हैं।

क्या मै बिना मैध्स के नेस्ट एग्जाम दे सकता हूं?

बिना मैध्स के आप नेस्ट एग्जाम को नहीं दे सकते हो और नेस्ट के एग्जाम के लिए आपके 12वीं में साइंस होना जरूरी है क्योंकि फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित स्टूडेंट्स ही इस एग्जाम को दे सकते हैं।

नेस्ट परीक्षा के कुल अंक कितने हैं?

नेस्ट परीक्षा में कुल 68 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 200 नंबर के होते हैं और अभ्यर्थी को 3 घंटे 30 मिनिट का समय दिया जाता है।

2 thoughts on “NEST Exam Kya Hota Hai : जानें NEST 2025 की संपूर्ण जानकारी”

  1. Aw, this was a very nice post. In concept I would like to put in writing like this additionally – taking time and precise effort to make an excellent article… however what can I say… I procrastinate alot and in no way seem to get one thing done.

    Reply

Leave a Comment